अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: कोरोना के बीच PF को लेकर चिंताजनक खबर और लगातार 10वें दिन बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें
कोरोना संकट के बीच लोगों की नौकरियों पर तो संकट है ही, अब उनके भविष्य निधि यानी पीएफ से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार 10 वें दिन बढ़ी है। आज राजधानी में डीजल की कीमत 75 रुपये प्रति लीटर से पार कर गई है।
कोरोना के बीच PF पर चिंताजनक खबर, कंपनियां नहीं जमा करा पा रहीं पैसा
कोरोना संकट के बीच लोगों की नौकरियों पर तो संकट है ही, अब उनके भविष्य निधि यानी पीएफ से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। अप्रैल महीने में एक-तिहाई कंपनियों ने लोगों का पीएफ जमा नहीं किया है, यानी पैसे की तंगी की वजह से उन्होंने डिफॉल्ट कर दिया है।
गौरतलब है कि लंबे समय से जारी कोरोना संकट, लॉकडाउन आदि वजहों से ज्यादातर कंपनियों की आर्थिक हालत खस्ता है। इसकी वजह से वे कर्मचारियों की छंटनी, सैलरी में कटौती जैसे कई उपाय कर रही हैं। ज्यादातर छोटे एवं मध्यम उद्यमों के पास नकदी बहुत कम बची है। ऐसे में वे अब पीएफ खाते में भी डिफॉल्ट करने लगी हैं।
दिल्ली में डीजल 75 रुपये के पार, लगातार 10वें दिन बढ़ी कीमतें
पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार 10 वें दिन बढ़ी है। आज राजधानी में डीजल की कीमत 75 रुपये प्रति लीटर से पार कर गई है। डीजल में आज 57 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसी के साथ दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 75 रुपये 19 पैसे हो गई है। 15 जून यानी सोमवार को एक लीटर डीजल की कीमत 74 रुपये 62 पैसे थी। सोमवार को डीजल के दाम में 59 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।
अगर पेट्रोल की बात करें तो पेट्रोल की कीमतों में आज 47 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमतें 76.73 पैसे प्रति लीटर हो गई है। कल यानी सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 48 पैसे की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई थी। सोमवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 76.26 रुपये में बिक रहा था।
लड़खड़ाने के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 376 की बढ़त, निफ्टी 10000 के नीचे बंद
सोमवार को भारी नुकसान सहने वाले शेयर बाजार ने मंगलवार को शानदार वापसी करते हुए मजबूती के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 376.42 अंकों की बढ़त के साथ 33,605.22 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100.30 अंक ऊपर 9,914.00 के स्तर पर। बता दें सोमवार को सेंसेक्स 552 अंकों की गिरावट के साथ 33228 के स्तर बंद हुआ था तो वहीं निफ्टी भी 159 अंक लुढ़क कर 9813 के स्तर पर बंद हुआ। इंडसइंड बैंक टॉप लूजर रहा।
नोकिया ने नोस्टाल्जिक 5310 म्यूजिक फोन नए अवतार में लॉन्च किया
होम ऑफ नोकिया फोंस-एचएमडी ग्लोबल ने मंगलवार को अपना नोस्टाल्जिक 5310 म्यूजिक फोन नए अवतार में लॉन्च किया किया। नोकिया 5310 के ओरिजनल एक्सप्रेस म्यूजिक के नवोद्धार के साथ नोकिया 5310 में एमपी3 प्लेयर एवं एफएम रेडियो (जो वायर या वायरलेस से चल सकता है) तथा शक्तिशाली ड्युअल फ्रंट स्पीकर हैं, जिनके द्वारा आप सदैव अपनी पसंदीदा धुनें सुन सकेंगे।
नोकिया 5310 में क्लासिक डिजाईन और स्लीक नया फील तथा लंबी चलने वाली बैटरी है, जो आपको हर दिन कनेक्टेड रखती है।
नोकिया 5310 की घोषणा मार्च 2020 में वैश्विक मंच के लिए की गई और अब यह भारत में प्रस्तुत किया जा रहा है। 16 जून से नोकिया 5310 नोकिया डॉट कॉम/फोंस से प्रिबुक किया जा सकेगा या आप अमेजन डॉट इन पर 'नोटिफाई मी' पर क्लिक कर सकेंगे। यह इन दोनों ई-स्टोर्स से 23 जून को खरीदा जा सकेगा।
भारत में मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस लॉन्च, कीमत 16999 रुपये
लेनोवो के स्वामित्व वाले स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने मंगलवार को भारत में 5000एमएच बैटरी और क्वाड कैमरा के साथ अपना नया मिडरेंज स्मार्टफोन मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस को 16,999 रुपये में लॉन्च किया। स्मार्टफोन दो कलर वेरियंट में उपलब्ध है, ट्विलाइट ब्लू और मूनलाइट व्हाइट, यह डिवाइस 24 जून को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए तैयार है।
डिवाइस की खासियत की बात करें तो, मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080 गुणा 2,340 पिक्सल है।
स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। यह ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ आता है, जिसे 2.2जीएचजेड पर देखा गया है, जिसमें एड्रेनो 618 जीपीयू है। इसमें 6जीबी रैम और 128जीबी बिल्ट-इन स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia