अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: शेयर बाजार की जबरदस्त वापसी और टेलीग्राम ने ब्लॉक किए सैकड़ों पब्लिक कॉल
पिछले दो कारोबारी सत्राें में लगातार गिरावट के बाद शेयर बाजार ने मंगलवार को जबरदस्त वापसी की है। अमेरिका में तनावपूर्ण राजनीतिक स्थिति के बीच, एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम ने हिंसा के लिए सैकड़ों पबिल्क कॉल्स को ब्लॉक कर दिया है।
शेयर बाजार की जबरदस्त वापसी, सेंसेक्स में 834 अंकों की उछाल
पिछले दो कारोबारी सत्राें में लगातार गिरावट के बाद शेयर बाजार ने मंगलवार को जबरदस्त वापसी की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 336 अंकों की तेजी के साथ 48,900.31 पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 90 अंकों की तेजी के साथ 14371 पर खुला।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 834.02 अंकों की उछाल के साथ 49,398.29 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 239.85 अंकों की तेजी के साथ 14,521.15 पर बंद हुआ। सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में भी 1.5 से 2.3 फीसदी की बढ़त देखी गयी।
जेब्रोनिक्स ने शक्तिशाली स्पीकर 'जेब-म्यूजिक बॉम्ब एक्स' लॉन्च किया
जेब्रोनिक्स ने मंगलवार को एक पोर्टेबल स्पीकर 'जेब-म्यूजिक बॉम्ब एक्स' लॉन्च किया, जो यूजर्स को आउटडोर, ट्रेकिंग और कैंपिंग के लिए बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा। अमेजन सेल के दौरान वायरलेस पोर्टेबल स्पीकर तीन कलर वेरिएंट ब्लैक, रेड और ब्लू में 2,299 रुपये में उपलब्ध है। यह स्पीकर भारत भर के प्रमुख रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है।
जेब्रोनिक्स के निदेशक प्रदीप दोशी ने एक बयान में कहा, एक ब्रांड के रूप में, हम वास्तव में खुद को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं, उदाहरण के लिए जैसे हमारे नए लॉन्च किए गए स्पीकर में आईपीएक्स7 वॉटरप्रूफ है और यह एक बड़े प्लेबैक टाइम के साथ आता है। हम लगातार अपने उत्पादों को नई तकनीक के साथ अपग्रेड करने और प्रौद्योगिकी अंतर को पाटने की दिशा में काम कर रहे हैं।
वाराणसी में बुधवार को आत्मनिर्भर भारत की लगेगी सबसे बड़ी प्रदर्शनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आत्मनिर्भर भारत की सबसे बड़ी प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री योगी बुधवार को शुभारंभ करने जा रहे हैं। दीनदयाल हस्तकला संकुल बड़ा लालपुर में बुधवार से शुरू होने जा रही प्रदर्शनी में 16 जिलों के 50 जीआई उत्पादों के स्टाल लगाए जाएंगे। प्रदर्शनी में हस्त शिल्पियों के लिए सेमिनार और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान उन्हें भारत सरकार के सहयोग से मुफ्त टूल किट दिए जाएंगे। फिक्की के सहयोग से आयोजित इस फिजिकल और वर्चुअल प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री योगी बुधवार को शुभारंभ करेंगे। प्रदर्शनी में प्रदेश के जीआई उत्पादों के साथ जीआई उत्पाद होने कि प्रक्रिया में शामिल उत्पाद भी होंगे। प्रदर्शनी के साथ ही हस्तशिल्पियों को तकनीकी जानकारी और प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रदर्शनी में वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, मिजार्पुर, आजमगढ़, बुलंदशहर, फरुखाबाद, फिरोजाबाद, गोरखपुर, कानपुर, कन्नौज, लखनऊ, प्रयागराज, सहारनपुर और सिद्धार्थनगर के 50 जीआई उत्पादों के स्टाल लगाए जाएंगे।
किसान आंदोलन से गन्ने की कटाई, पेराई बेअसर, 25 फीसदी ज्यादा उत्पादन
देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन से गन्ने की कटाई व पेराई पर कोई असर नहीं पड़ा है और गुड़ का उत्पादन पिछले साल से 25 फीसदी ज्यादा हो रहा है। खास बात यह है कि उत्पादन ज्यादा होने के बावजूद गुड़ के दाम में पिछले साल से करीब 200 रुपये प्रति क्विंटल तेजी बनी हुई है।
देश में गुड़ उत्पादन व विपणन का सबसे बड़ा केंद्र उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरगर में गुड़ की रोजाना आवक पिछले साल से करीब 25 फीसदी ज्यादा हो रही है और यहां मांग भी तेज है।
गुड़ कारोबारी बताते हैं कि किसान आंदोलन से गन्ने की कटाई और पेराई पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। उनका कहना है कि न तो लेबर की कोई कमी है और न ही किसान का कोई काम बाधित है। गुड़ उत्पादक केंद्रों में गन्ने की आपूर्ति पिछले साल से कहीं ज्यादा हो रही है क्योंकि किसानों को अच्छा भाव मिल रहा है।
टेलीग्राम ने अमेरिका में हिंसा के लिए सैकड़ों पब्लिक कॉल ब्लॉक किए
अमेरिका में तनावपूर्ण राजनीतिक स्थिति के बीच, एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम ने हिंसा के लिए सैकड़ों पबिल्क कॉल्स को ब्लॉक कर दिया है, जो ऐसा न करने पर देश में हजारों यूजर्स तक पहुंच सकते थे। टेलीग्राम के संस्थापक पावेल ड्यूरोव ने कहा कि कंपनी शांतिपूर्ण बहस और विरोध का स्वागत करती है, लेकिन "हमारी सेवा की शर्तें स्पष्ट रूप से हिंसा के लिए पबिल्क कॉल्स डिस्ट्रिब्यूट करने से रोकती हैं।"
सोमवार की देर रात एक बयान में उन्होंने कहा, "दुनिया भर में सिविल मूवमेंट ने मानव अधिकारों के लिए खड़े होने के लिए टेलीग्राम पर भरोसा किया है, ताकि कोई नुकसान न पहुंचे।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia