अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: कोरोना पर चीन-अमेरिका की तल्खी बढ़ी और फेसबुक-जियो डील की इनसाइड स्टोरी
कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका और चीन के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है। हालात यहां तक बिगड़ गए हैं कि अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने बुधवार को रिलायंस जियो में बड़ा निवेश करने का ऐलान किया है।
फेसबुक-जियो डील की इनसाइड स्टोरी, किसे क्या मिला
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने बुधवार को रिलायंस जियो में बड़ा निवेश करने का ऐलान किया है। कंपनी जियो में 5.7 अरब डॉलर (करीब 43,574 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। कोविड-19 महामारी के बीच इतने बड़े निवेश के बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, मगर फेसबुक की इस घोषणा ने संकट की इस घड़ी में भारतीय प्रौद्योगिकी और ई-कॉमर्स क्षेत्र में एक खुशी की लहर पैदा कर दी है। सोशल नेटवर्किं ग दिग्गज के अब तक के सबसे बड़े विदेशी निवेश की घोषणा के बाद, फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि यह भारत के लोगों के लिए वाणिज्य के अवसर खोलेगा।
किराने का सामान और अन्य घरेलू आवश्यक चीजें वितरित करने के लिए स्थापित किया गया जियो मार्ट इस सौदे का सबसे बड़ा लाभार्थी होने जा रहा है। यह रिलायंस रिटेल का नया वाणिज्य व्यवसाय है। यह निवेश एक ऐसे समय में रणनीतिक माना जा रहा है, जब रिटेल क्षेत्र का काम अपनी सही रफ्तार से नहीं हो रहा है। चाहे अमेजन हो या फ्लिपकार्ट, ये कंपनियां भी सामाजिक दूरी अपनाने वाले इस समय में केवल किराने का सामान और अन्य आवश्यक वस्तुएं ही वितरित कर रही हैं।
कोविड-19 के खिलाफ प्रोजेक्ट एयरब्रिज का महत्वपूर्ण साझीदार बना यूपीएस
यूपीएस ने अप्रैल माह में 200 से ज्यादा कंपनी-ओन्ड एवं चार्टर्ड एयर फ्रेटर फ्लाईट्स बढ़ाई हैं। प्रोजेक्ट एयरब्रिज महत्वपूर्ण एवं जीवनरक्षक उपकरण जरूरतमंद देशों में पहुंचाने के लिए एक पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप है, जहां इन्हें तेजी से पहुंचाए जाने की जरूरत है। ये अतिरिक्त उड़ानें दुनिया में राहत कार्यों में सहयोग करने के लिए टेस्ट किट्स, पर्सनल प्रोटेक्टिव ईक्विपमेंट एवं अन्य जरूरी सामग्री पहुंचाने की बढ़ती मांग को पूरा करेंगी।
यूपीएस के चेयरमैन एवं सीईओ, डेविड एबनी ने कहा, "हमारे स्केल एवं लचीले ग्लोबल नेटवर्क के साथ हम फेमा एवं हैल्थकेयर कस्टमर्स के लिए कोरोनावायरस रिस्पान्स शिपमेंट्स सम्भालने की अद्वितीय स्थिति में हैं।"
कोरोना पर चीन-अमेरिका की तल्खी बढ़ी, ट्रंप ने दी ट्रेड डील खत्म करने की चेतावनी
कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका और चीन के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है। हालात यहां तक बिगड़ गए हैं कि अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर चीन प्रावधानों का पालन नहीं करता तो वह उसके साथ हुई ट्रेड डील को खत्म कर देंगे।
ट्रंप ने कहा कि चीन के प्रति उनसे ज्यादा सख्त और कोई नहीं हो सकता। गौरतलब है कि चीन से उत्पन्न कोरोना वायरस महामारी को लेकर दोनों देशों के नेताओं के बीच काफी बयानबाजी चल रही है। अमेरिकी सत्ता प्रतिष्ठान इस बारे में संदेह जता रहा है कि कहीं यह वायरस चीन के किसी लैब से तो नहीं निकला है। राष्ट्रपति ट्रंप कई बार इसे 'चीनी वायरस' कह चुके हैं।
कोरोना इफेक्ट: स्विगी की डिमांड में 60% गिरावट, 1000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी कंपनी
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन लागू है। इस माहौल में देश के अलग-अलग सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इस वजह से कर्मचारियों की नौकरियों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। बीते कुछ दिनों में लगातार छंटनी की खबरें आ रही हैं। अब खबर है कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी 1000 कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है।
इकोनॉमिक्स टाइम्स की खबर के मुताबिक कोरोना संकट की वजह से डिमांड में 60 फीसदी की गिरावट आई है। रिपोर्ट के मुताबिक स्विगी ने इसकी पुष्टि भी कर दी है लेकिन कंपनी ने कर्मचारियों की संख्या का खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी किराए को कम करने के लिए अपने क्लाउड किचन के आधे हिस्से को बंद कर सकती है।
शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स में 742 और निफ्टी में 214 अंकों की उछाल के साथ बंद
रिलायंस जियो और फेसबुक के बीच हुई 43,574 करोड़ रुपये की डील ने दुनियाभर के शेयर बाजारों की गिरावट का घरेलू शेयर बाजार पर पड़ने वाले असर को बेअसर कर दिया। बुधवार को शेयर बाजार में रौनक दिखी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स RIL के दम पर 742 अंकों की उछाल के साथ 31,379 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी के टॉप गेनर में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड और RILके शेयरों का दबदबा दिखा, जिनके दम पर निफ्टी 214.05 अंकों की बढ़त के साथ 9,195.50 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी के टॉप गेनर में जी के शेयर 20 फीसद तो वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 11 फीसद तक चढ़े।
आज बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुले। सेंसेक्स आज 210.24 अंकों की उछाल के साथ 30,846.95 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ़्टी 44.50 अंकों की बढ़त के साथ 9,025.95 के स्तर पर।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia