अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: इस ऐप ने टिकटॉक के लिए लगाई 2000 करोड़ डॉलर की बोली और मुंबई, पुणे में तैयार घरों के लिए सुनहरा अवसर
टिकटॉक की खरीद में प्रतिद्वंद्वी सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म ट्रिलर भी शामिल हो गया है। स्टांप ड्यूटी कम करने के महाराष्ट्र सरकार के हालिया फैसले ने मुंबई महानगर क्षेत्र और पुणे के दो प्रमुख संपत्ति बाजारों में तैयार संपत्तियों को अधिक आकर्षक बना दिया है।
पीएम आत्मनिर्भर निधि के लिए 7.15 लाख रेहड़ी-पटरी वालों ने किया आवेदन
आवास और शहरी कार्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने रेहड़ी-पटरी वालों के लिए प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) का शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ऑनलाइन डैशबोर्ड प्रारंभ किया। आवास और शहरी कार्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा,ऑनलाइन डैशबोर्ड गतिशील है, संवादमूलक है और शहर के स्तर तक प्रधानमंत्री स्वनिधि की प्रगति की जानकारी और उसकी निगरानी करने वाले सभी हितधारकों को एक जगह पर समाधान प्रदान करेगा।
प्रधानमंत्री स्वनिधि पोर्टल पर 2 जुलाई, 2020 को ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरूआत के बाद से, 7.15 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। साथ ही विभिन्न राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में 1.70 लाख से अधिक को मंजूरी दी गई है।
'स्टांप ड्यूटी कटौती, मुंबई और पुणे में तैयार घरों के लिए सुनहरा अवसर'
स्टांप ड्यूटी कम करने के महाराष्ट्र सरकार के हालिया फैसले ने मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) और पुणे के दो प्रमुख संपत्ति बाजारों में तैयार संपत्तियों (रेडी-टू-मूव) को अधिक आकर्षक बना दिया है। एनरॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स की रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने घर खरीदने के इच्छुक लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने स्टांप ड्यूटी में भारी कटौती का फैसला किया है। सरकार के इस कदम का फायदा 31 दिसंबर तक घर खरीदने की चाह रखने वाले लोग उठा सकते हैं। अब तक पांच प्रतिशत स्टांप ड्यूटी लगाई जाती थी, जो घटाकर अब दो प्रतिशत की जाएगी। सरकार के इस कदम से लोगों को काफी फायदा होगा।
गुलजार रहा शेयर बाजार, छठे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स
जोरदार लिवाली से घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को गुलजार रहा। सेंसेक्स लगातार छठे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी में भी जबरदस्त तेजी रही। सेंसेक्स करीब 354 अंक उछला और निफ्टी 88 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ। बैंकिंग और वित्तीय सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त लिवाली से सेंसेक्स पिछले सत्र से 353.84 अंकों यानी 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 39,467.31 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 88.35 अंकों यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 11,647.60 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 151.01 अंकों की तेजी के साथ 39,264.48 पर खुला और 39,579.58 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 39,235.03 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 43.70 अंकों की तेजी के साथ 11,602.95 पर खुला और 11,686.05 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,589.40 रहा।
प्रतिद्वंद्वी एप ट्रिलर ने टिकटॉक के लिए 2000 करोड़ डॉलर की बोली लगाई : रिपोर्ट
टिकटॉक की खरीद में प्रतिद्वंद्वी सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म ट्रिलर भी शामिल हो गया है। उसने लंदन स्थित वैश्विक निवेश फर्म सेंट्रिकस के माध्यम से 2 हजार करोड़ डॉलर की बोली के साथ टिकटॉक के चीन स्थित मूल कंपनी बाइटडांस से संपर्क किया है। यह जानकारी मीडिया ने शनिवार को दी। द वर्ज को दिए गए एक बयान में ट्रिलर ने दावा किया है कि उसने टिकटॉक की बजाय सीधे उसके मालिक बाइटडांस से बोली लगाई है।
ट्रिलर के कार्यकारी अध्यक्ष बॉबी सानेर्वेस्ट ने कहा, "हमने सेंट्रिकस के माध्यम से सीधे बाइटडांस के अध्यक्ष को एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया और उसे प्राप्त किए जाने की हमें कंफर्मेशन भी मिली है। हमने टिकटॉक को कोई प्रस्ताव नहीं दिया है, वे इसमें बिल्कुल भी शामिल नहीं हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "हमने बाइटडांस को एक प्रस्ताव दिया और सीधे चेयरमैन के साथ ही बातचीत कर रहे हैं। या तो कई स्तर नीचे वाले लोगों को पता नहीं है कि शीर्ष स्तर पर क्या हो रहा है या हो सकता है वे प्रस्ताव को लेकर खुश नहीं हैं और उनका यह अपना एजेंडा हो सकता है।" हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टिकटॉक ने इस तरह के किसी भी प्रस्ताव के मिलने से इनकार किया है।
फेसबुक पर पेड न्यूज सब्सक्रिप्शन के साथ अकाउंट को लिंक करने का काम जारी
फेसबुक एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रहा है जिससे आप अपने अकाउंट को भुगतान किए गए न्यूज सब्सक्रिप्शन के साथ लिंक कर सकेंगे ताकि इन्हें पढ़ने के लिए आपको दोबारा लॉगिन करने या पेवॉल पर क्लिक करने की जरूरत न पड़े। टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, इसका मकसद सोशल नेटवकिर्ंग प्लेटफॉर्म पर भुगतान करने वाले अपने सब्सक्राइबर्स को एक बेहतर अनुभव प्रदान कराने के लिए समाचार प्रकाशकों की मदद करना है।
कंपनी के मुताबिक, जिन सब्सक्राइबर्स ने अपने अकाउंट्स को लिंक किया, वे उन लोगों के मुकाबले औसतन 111 फीसदी अधिक आर्टिकल पर क्लिक किए, जो टेस्ट ग्रुप का हिस्सा नहीं रहे। इन सब्सक्राइबर्स के पब्लिशर को फॉलो करने की दर में 97 फीसदी तक की वृद्धि आई, जो पहले महज 34 फीसदी थी। जब सब्सक्राइबर्स ने अपने अकाउंट्स को समाचार प्रकाशकों संग जोड़ा, तो उन्हें पहले से अधिक कंटेंट दिखने लगे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 29 Aug 2020, 7:33 PM