व्यापार की 5 बड़ी खबरें: बंद हो सकती हैं तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियां, 70 करोड़ लोगों पर पड़ेगा असर और पेट्रोल हुआ महंगा
दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल बंद हो सकती हैं। ऐसे में करोड़ों ग्राहकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। पेट्रोल के दाम में शुक्रवार को फिर लगातार दूसरे दिन वृद्धि दर्ज की गई।
बंद हो सकती हैं तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियां, 70 करोड़ से अधिक ग्राहकों पर पड़ेगा असर
दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल बंद हो सकती हैं। ऐसे में करोड़ों ग्राहकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हाल ही में समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के बाद से कंपनियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से दूसरी तिमाही में कंपनियों को कॉर्पोरेट इतिहास में अभी तक का सबसे बड़ा तिमाही घाटा हुआ है। कंपनियों को कुल 74,000 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
दो दिन में 33 पैसे लीटर महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल के भाव स्थिर
पेट्रोल के दाम में शुक्रवार को फिर लगातार दूसरे दिन वृद्धि दर्ज की गई। दो दिनों में देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल 33 पैसे, जबकि चेन्नई में 35 पैसे लीटर महंगा हो गया है। हालांकि, डीजल के दाम में लगातार तीसरे दिन स्थिरता बनी रही। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में शुक्रवार को 18 पैसे, जबकि चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ, वहीं डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
व्यापार मेला : हैंड पेंटिंग से सजे बिहार पवेलियन ने लोगों को लुभाया
39वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला के पहले दिन बिहार के चार प्रमुख शिल्पकला की हैंड पेंटिंग से सजा पूरे बिहार पवेलियन ने लोगों को जमकर लुभाया एवं यहां आने वाले हर कोई बिहार पवेलियन के तस्वीर को अपने कैमरे एवं मोबाइल के कैमरे में कैद करते नजर आए। मंडप के केंद्र में टेरेकोटा कला से बने सात निश्चय वृक्ष के अंदर बिहार के चार मुख्य शिल्प कला-टेराकोटा, सिकी आर्ट, टिकुली आर्ट एवं स्टोन क्राफ्ट का जीवंत प्रदर्शन पवेलियन का मुख्य आकर्षण है।
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में मलविंदर सिंह, सुनील गोधवानी गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी जांच के सिलसिले में रेलिगेयर हेल्थ एंटरप्राइजेज लिमिटेड के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह और सुनील गोधवानी को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। ईडी के एक प्रवक्ता ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सिंह और गोधवानी को दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) ने गिरफ्तार किया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया।
मार्क जुकरबर्ग का है एक गुप्त टिकटॉक अकाउंट : रिपोर्ट
टिकटॉक मॉडल को तोड़ने के लिए शायद फेसबुक के सह-संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग का चीनी शॉर्ट वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक पर एक गुप्त अकाउंट है, जिसके चलते अमेरिका से लेकर भारत तक सोशल नेटवर्किं ग की दिग्गज कंपनी फेसबुक के लिए यह सिरदर्द बना हुआ है। बज फिड न्यूज के अनुसार, अकाउंट अभी तक वेरिफाइ नहीं हो पाया है, लेकिन 'एट द रेट फिंकड' हैंडल का इस्तेमाल करने वाला यह अकाउंट जुकरबर्ग के बाकी सोशल मीडिया के अकाउंट ट्विटर की तरह है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia