अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों धड़ाम और कच्चे तेल की कीमतों में उबाल
शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार के पहले दिन ही कोहराम देखने को मिला। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने से यह लगभग 95 डालर प्रति बैरल तक हो गई है।
रूस और यूक्रेन में बढ़ते तनाव के बीच कच्चे तेल की कीमतों में उबाल
रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने से यह लगभग 95 डालर प्रति बैरल तक हो गई है जिससे अर्थव्यवस्था पर एक बार फिर मंहगाई का दबाव बढ़ सकता है। यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के खतरे को देखते हुए कीमतों में पिछले सात वर्षो में उच्च बढ़ोत्तरी देखी गई है जिससे मंहगाई दरों में इजाफा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
एक शीर्ष ऊर्जा उत्पादक समूह ने कच्चे तेल की आपूर्ति में कमी रहने से इन चिंताओं को और बढ़ा दिया है। यह रूख भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह अपनी कच्चे तेल संबंधी आवश्यकताओं पर विदेशी आयात पर अधिक निर्भर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमतों में इजाफा होने से देश में घरेलू बाजार में तेल कीमतों में बढ़ोत्तरी होने से इसका मंहगाई पर सीधा असर पड़ेगा।
अपग्रेड स्क्रीन, कैमरा और बैटरी के साथ नए नोकिया जी21 की घोषणा
एचएमडी ग्लोबल ने अपग्रेड स्क्रीन, कैमरा और बैटरी के साथ अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन नोकिया जी21 की घोषणा की है। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, यह दो अलग-अलग कलर ऑप्शन्स नॉर्डिक ब्लू और डस्क के साथ आता है और जल्द ही यूरोपीय बाजार में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
स्पेसिफिकेशन्स के संदर्भ में, नोकिया जी21 में 6.5-इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है जो 90 हट्र्ज रेफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। हुड के तहत, डिवाइस यूनिसोक टी606 चिपसेट द्वारा संचालित है। यह माली जी75-एमपी1 ग्राफिक्स प्रोसेसर के साथ दो कोर्टेक्स-ए75 कोर और छह कोर्टेक्स-ए55 कोर पैक करता है। फोन 4 जीबी रैम के साथ पैक किया गया है और इंटरनल स्टोरेज के दो विकल्पों 64 जीबी और 128 जीबी में आता है।
ईडी ने सिंडिकेट बैंक धोखाधड़ी मामले में 56.81 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कहा कि उन्होंने भारत बम, शंकर लाल खंडेलवाल और उनके सहयोगियों को 1,267.79 करोड़ रुपये के सिंडिकेट बैंक ऋण धोखाधड़ी से संबंधित धन शोधन रोकथाम मामले के संबंध में कृषि भूमि, भूखंडों, दुकानों, कार्यालयों, फ्लैटों, एफडी और बैंक खातों के रूप में 56.81 करोड़ रुपये की अचल और चल संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क की है। वर्तमान कुर्की के साथ मामले में कुल कुर्की 537.72 करोड़ रुपये है।
इससे पहले, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्ववर्ती सिंडिकेट बैंक (अब केनरा बैंक) के अधिकारियों और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के साथ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत कई प्राथमिकी दर्ज की थीं। सीबीआई ने गहन जांच के बाद आरोपी के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया था।
ईडी ने प्राथमिकी और संघीय जांच एजेंसी की चार्जशीट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पीएमएलए के तहत जांच शुरू की।
भारत की जनवरी थोक मूल्य मुद्रास्फीति घटकर 12.96 प्रतिशत हुई
विनिर्मित वस्तुओं की कम कीमतों और ईंधन लागत में मामूली गिरावट की वजह से क्रमिक आधार पर भारत की जनवरी 2022 थोक मुद्रास्फीति में कमी आई है। थोक मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर पिछले महीने दिसंबर 2021 के 13.56 प्रतिशत से घटकर जनवरी में 12.96 प्रतिशत हो गई।
हालांकि, साल-दर-साल आधार पर, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई ) के आंकड़ों में पिछले महीने जनवरी 2021 की तुलना में तेजी से वृद्धि हुई, जब यह 2.51 प्रतिशत था।
शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों धड़ाम
शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार के पहले दिन ही कोहराम देखने को मिला। शाम को बाजार बंद होते वक्त तक सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 1747 अंक गिरकर 56,405.84 अंक पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 552 अंक गिरकर 15442 अंक तक लुढ़क गया। सेंसेक्स एक वक्त तो 1800 से ज्यादा अंक तक नीचे चला गया था।
घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार का दिन फिर गिरावट देख रहा है। हफ्ते की शुरुआत दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 1800 अंकों की गिरावट के साथ 56,500 से नीचे पहुंच गया। दूसरी ओर निफ्टी में भी 500 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। यह 16900 से नीचे पहुंच गया। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,500 अंक से अधिक टूटकर 57,000 अंक से नीचे उतरा। वहीं, निफ्टी में 450 अंक से अधिक का नुकसान हुआ।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia