अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: SBI ने अपने करोड़ ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, मुकेश अंबानी से छिना धनकुबेर का ताज!

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए मिनि‍मम बैलेंस चार्ज का झंझट खत्‍म कर दिया है। भारतीय उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के सिर से एशिया के सबसे बड़े धनकुबेर का ताज छिन गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

SBI ने खत्‍म किया मिनिमम बैलेंस का झंझट, 44 करोड़ ग्राहकों को बड़ा फायदा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए मिनि‍मम बैलेंस चार्ज का झंझट खत्‍म कर दिया है। इसका मतलब ये हुआ कि अब स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के सेविंग अकाउंट होल्‍डर्स को मिनिमम बैलेंस चार्ज नहीं देना पड़ेगा। अब बैंक के ग्राहक अकाउंट में अपने हिसाब से बैलेंस रख सकेंगे। बैंक की ओर से इस पर किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा बैंक ने एसएमएस चार्ज को भी माफ कर दिया है।

बता दें कि लंबे समय से स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की मिनिमम बैलेंज चार्ज वसूली को लेकर आलोचना हो रही थी। बहरहाल, बैंक के इस फैसले से करीब 44 करोड़ से अधिक खाताधारकों को फायदा मिलने की उम्‍मीद है।

YES BANK संकट: 20,000 करोड़ के बैड लोन सीधे राणा कपूर के निर्देश पर हुए मंजूर

येस बैंक के कुल 2.25 लाख करोड़ रुपए दांव पर हैं लेकिन इनमें से खराब कर्ज़ (NPA) करीब 42,000 करोड़ रुपए बताया जाता है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) इस कर्ज घोटाले के संदिग्ध और यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर से पूछताछ कर रही है। येस बैंक का जो 42,000 करोड़ रुपए का NPA है, समझा जाता है कि इसमें 20,000 करोड़ रुपए के कर्ज़ कॉर्पोरेट्स और NBFCs को सीधे कपूर के निर्देशों पर दिए गए।

ED अधिकारियों ने कॉक्स एंड किंग्स ग्रुप, DHFL ग्रुप, सहाना ग्रुप, रेडियस ग्रुप और कुछ अन्य की फाइल मंगाई है। बैंक से इन फाइल्स को सोमवार रात को ED दफ्तर लाया गया। अधिकारियों को संदेह है कि ये कर्ज़ RBI की मानक प्रक्रियाओं और दिशा निर्देशों को दरकिनार कर बांटे गए। इससे बैंक को नुकसान हुआ और लोगों के पैसे का नुकसान हुआ। कपूर की ओर से बनाई गई कुछ शैल कंपनियां भी जांच के रडार पर हैं।


हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, YES बैंक में मजबूती

पिछले कई दिनों की गिरावट के बाद बाजार बुधवार को हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। सेंसेक्स 62 अंक चढ़कर 35,697 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 7 अंक चढ़कर 10,458 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी भी 25 अंक चढ़कर 26,488 पर बंद हुआ। हालांकि मिडकैप शेयरों की पिटाई बुधवार को भी हुई।

दरअसल, सोमवार को बड़ी गिरावट के बाद बुधवार को फिर भारतीय शेयर बाजार दबाव में दिखा। गिरावट के साथ खुलने के बाद बाजार उबरने की कोशिश में लगा रहा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 166.05 अंकों की कमजोरी के साथ 35,468.90 पर खुला था और 35,261.92 तक लुढ़का। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से कमजोरी के साथ 10,334.30 पर खुलने के बाद 10,529.55 तक उछला।

वैश्विक तेल की कीमतों में आई गिरावट का लाभ आम जनता को मिले : राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय से आग्रह करते हुए कहा कि वैश्विक तेल की कीमतों में आई 35 प्रतिशत की गिरावट का लाभ आम जनता को मिलना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चूंकि वे एक निर्वाचित कांग्रेस सरकार को 'अस्थिर करने में व्यस्त' थे, शायद उन्हें पता नहीं है कि वैश्विक तेल की कीमतों में 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

राहुल ने ट्वीट कर कहा, “हे पीएमओ इंडिया (प्रधानमंत्री कार्यालय), जब आप एक निर्वाचित कांग्रेस सरकार को 'अस्थिर करने में व्यस्त' थे, शायद आपको जानकारी नहीं है कि वैश्विक तेल की कीमतों में 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।” कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “क्या आप कृपया पेट्रोल के दाम 60 रुपये प्रति लीटर से कम करके भारतीयों को इसका लाभ पहुंचाने का कष्ट कर सकते हैं? इससे रूकी हुई अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।”


मुकेश अंबानी से छिना एशिया के सबसे बड़े धनकुबेर का ताज

भारतीय उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के सिर से एशिया के सबसे बड़े धनकुबेर का ताज छिन गया है। एशिया के सबसे बड़े धनकुबेर अब चीन के उद्योगपति और अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड के संस्थापक जैक मा बन गए हैं। तेल के दाम में आई भारी गिरावट के साथ-साथ वैश्विक बाजार में गिरावट के बाद भारत के सबसे अमीर मुकेश अंबानी की दौलत सोमवार को 5.8 अरब डॉलर घट गई, जिसके बाद वह एशिया के सबसे ज्यादा दौलतमंद लोगों की फेहरिस्त में दूसरे पायदान पर आ गए हैं। इस फेहरिस्त में शीर्ष पर चीन के जैक मा आ गए हैं। मतलब, जैक मा अब एशिया के सबसे बड़े धनकुबेर बन गए हैं, जिनकी दौलत 44.5 अरब डॉलर है, जोकि मुकेश अंबानी की दौलत से 2.6 अरब डॉलर से अधिक है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia