अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: ये 10 सरकारी बैंक होंगे बंद! कोरोना के डर से फिर टूटा शेयर बाजार

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 214.22 अंकों की गिरावट के साथ 38,409.48 पर और निफ्टी 52.30 अंकों की गिरावट के साथ 11,251.00 पर बंद हुआ। पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों के विलय को मंजूरी दी है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना के डर से फिर टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 215 अंक लुढ़क कर बंद

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 214.22 अंकों की गिरावट के साथ 38,409.48 पर और निफ्टी 52.30 अंकों की गिरावट के साथ 11,251.00 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 92.02 अंकों की तेजी के साथ 38,715.72 पर खुला और 214.22 अंकों या 0.55 फीसदी तेजी के साथ 38,409.48 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,791.70 के ऊपरी स्तर और 37,846.10 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 237.01 अंकों की गिरावट के साथ 14,526.63 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 221.20 अंकों की गिरावट के साथ 13,552.43 पर बंद हुआ।

पीएसयू बैंकों के विलय को मंत्रिमंडल की मंजूरी की संभावना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों के विलय को मंजूरी दी है। 1 अप्रैल 2020 से इन दस बैंकों का 4 बैंकों में विलय हो जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि बैंकों का प्रस्तावित विलय एक अप्रैल, 2020 से प्रभावी होगा। इसके बाद सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों को मर्ज कर 4 बड़े बैंक बनाए जाएंगे। पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स तथा यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय किया जाएगा, जिससे यह देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा।


NRI को मिल सकता है Air India का 100 फीसदी हिस्सा

अब प्रवासी भारतीय (NRI) भी एअर इंडिया की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को FDI नियम में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। पहले एनआरआई को 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की ही इजाजत थी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए बुधवार को बताया, ‘ कैबिनेट ने Air India के सेल के लिए नियम बदलाव किया है। अब कोई भी एनआरआई एअर इंडिया को खरीदने के लिए 100 फीसदी शेयर की बोली लगा सकता है।’

चालू सत्र में पिछले साल से 22 फीसदी घटा चीनी का उत्पादन

देश में चीनी का उत्पादन चालू गन्ना पेराई सत्र के पांच महीने के दौरान पिछले साल के मुकाबले करीब 22 फीसदी घट गया। चीनी उद्योग का शीर्ष संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में चालू सीजन के दौरान 29 फरवरी तक 194.84 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ जोकि पिछले साल की इसी अवधि के उत्पादन के मुकाबले 21.84 फीसदी कम है। चीनी उत्पादन और विपणन वर्ष 2019-20 (अक्टूबर-सितंबर) के पहले पांच महीने के दौरान देशभर की 453 चीनी मिलों में कुल चीनी का उत्पादन जहां 194.84 लाख टन हुआ, वहां पिछले साल इसी अवधि के दौरान 520 मिलों में चीनी का कुल उत्पादन 249.30 लाख टन हुआ था।


पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल में तेजी

पेट्रोल और डीजल के दाम में बुधवार को कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर तेजी का रुख बना हुआ है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड में पिछले सत्र के मुकाबले डेढ़ फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। पेट्रोल के दाम में लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद स्थिरता बनी रही जबकि डीजल के दाम में लगातार छह दिनों से जारी कटौती का सिलसिला थम गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम क्रमश: 71.44 रुपये, 74.11 रुपये, 77.13 रुपये और 74.23 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia