अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार क्रैश और भारत में लॉन्च हुई वीवो एक्स-60 सीरीज, जानें कीमत
कमजोर वैश्विक संकेतों और कोरोना के गहराते कहर से बने निराशाजनक माहौल में घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को भी मायूसी का आलम रहा। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने गुरुवार को भारत सहित प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अपनी फ्लैगशिप एक्स-60 सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किया।
सेंसेक्स 740 अंक लुढ़ककर 48440 पर बंद हुआ, 14325 पर निफ्टी
कमजोर वैश्विक संकेतों और कोरोना के गहराते कहर से बने निराशाजनक माहौल में घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को भी मायूसी का आलम रहा। सेंसेक्स बीते सत्र से 740 अंकों से ज्यादा फिसलकर 48,440 पर बंद हुआ और निफ्टी भी करीब 225 अंक टूटकर 14,325 पर ठहरा। सेंसेक्स बीते सत्र से 740.19 अंकों यानी 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 48,440.12 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 224.50 अंकों यानी 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 14,324.90 पर बना हुआ था।
हालांकि बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 21.67 अंकों की बढ़त के साथ 49,201.98 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 48,247.95 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 48,236.35 पर आ गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 21.50 अंकों की बढ़त के साथ 14,570.90 पर खुला और 14,575.60 तक चढ़ा लेकिन बिकवाली के दबाव में कारोबार के दौरान 14,264.40 तक फिसला।
श्याओमी ने उद्यमियों के लिए 100 करोड़ के समर्थन पैकेज की घोषणा की
श्याओमी ने गुरुवार को 100 करोड़ रुपये के साथ उद्यमियों के लिए अपने नए सपोर्ट पैकेज, ग्रो विद मी (जीडब्ल्यूएम) की घोषणा की। इस सपोर्ट या समर्थन पैकेज के साथ कंपनी का अगले दो वर्षों में भारत में एक्सक्लूसिव खुदरा स्टोर्स के साथ-साथ ऑफलाइन खुदरा टच प्वाइंट्स की संख्या दोगुनी करने का लक्ष्य है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने आईएएनएस को यह जानकारी दी।
मी इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) मुरलीकृष्णन बी. ने आईएएनएस से कहा, "वर्तमान में हमारे पास 3000 से अधिक मी स्टोर्स, 75 से अधिक मी होम्स और 15,000 से अधिक रिटेल टच प्वाइंट्स हैं। अगले दो वर्षों में हम देश में मी स्टोर्स की संख्या को दोगुना करने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा मी टचप्वाइंट्स की कुल संख्या को भी अगले एक साल में दोगुना करते हुए 30,000 तक ले जाएगी। इससे बाजार में 10,000 नई नौकरियां पैदा होंगी।"
उबर ने प्रिस्क्रिप्शन डिलीवरी के लिए स्क्रिप्टड्रॉप के साथ साझेदारी की
राइड-हीलिंग प्लेटफॉर्म उबर ने 37 अमेरिकी राज्यों में कंपनी की फार्मेसियों के लिए डिफॉल्ट डिलीवरी सेवा प्रदान करने के लिए प्रिस्क्रिप्शन डिलीवरी सेवा प्रदाता स्क्रिप्टड्रॉप के साथ साझेदारी की है। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, यह सर्विस फार्मेसियों को मरीजों के लिए प्रिस्क्रिप्शन डिलीवरी की सुविधा देती है। टूल्स संगठनात्मक सॉफ्टवेयर के साथ एकीकृत कर सकते हैं और इसे फार्मेसी आमतौर पर प्रिस्क्रिप्शन का ध्यान रखने के लिए उपयोग करते हैं।
स्क्रिप्टड्रॉप के सीईओ अमांडा ईप ने एक बयान में कहा, "उबर की तकनीक के साथ स्क्रिप्टड्रॉप के इंटीग्रेटेड इंटरफेस को जोड़ने में सक्षम होने का मतलब है कि सभी आकारों की फार्मेसियों को बेहतर तरीके से प्रिस्क्रिप्शन का पालन करने और अपने समुदायों को बेहतर सेवा देने के लिए सुसज्जित किया जाएगा।"
कोविड-19 महामारी ने मेल-ऑर्डर और कूरियर-आधारित दवा वितरण में वृद्धि की है, क्योंकि लोग फार्मेसी में खुद जाने से बच रहे हैं।
भारत में लॉन्च हुई वीवो एक्स-60 सीरीज
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने गुरुवार को भारत सहित प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अपनी फ्लैगशिप एक्स-60 सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन का अनावरण किया। इस सीरीज के तहत आने वाले स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 37,990 रुपये रखी गई है।
नया एक्स-60 दो स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया गया है। यह 8 प्लस 128 जीबी और 12 प्लस 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिनकी कीमत क्रमश: 37,990 रुपये और 41,990 रुपये निर्धारित की गई है।
वहीं एक्स-60 प्रो और एक्स-60 प्रो प्लस एकल स्टोरेज वेरिएंट में ही पेश किया गया है। इन फोन में 12 प्लस 256 जीबी स्टोरेज दिया गया है और इनकी कीमत क्रमश: 49,990 रुपये और 69,990 रुपये निर्धारित की गई है।
भारत में अगले हफ्ते गैलेक्सी एस-20 एफई का 5जी वेरिएंट लॉन्च करेगा सैमसंग
अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग कंपनी भारत में अपने प्रीमियम सेगमेंट पोर्टफोलियो में और भी 5जी स्मार्टफोन जोड़ने की योजना बना रही है। उद्योग के सूत्रों के अनुसार, सैमसंग अगले हफ्ते भारत में अपने लोकप्रिय गैलेक्सी एस-20 एफई स्मार्टफोन के 5जी वेरिएंट को लॉन्च करने के लिए तैयार है।
अब तक, भारत में सैमसंग के 5जी पोर्टफोलियो में हाल ही में लॉन्च हुई गैलेक्सी एस 21 सीरीज और गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5 जी शामिल थे। गैलेक्सी एस 20 एफई 5जी के लॉन्च के साथ सैमसंग ब्रांड किफायती फ्लैगशिप रेंज के साथ भी 5 जी की सुविधा लाएगा।
गैलेक्सी एस 20 एफई 5जी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और यह 8 प्लस 128 जीबी वेरिएंट में आएगा। गैलेक्सी एस 20 एफई 5जी सैमसंग के फ्लैगशिप ट्रिपल रियर कैमरा और 30एक्स स्पेस जूम के अलावा 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia