अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: इतने फीसदी ट्रेनों को प्राइवेट ऑपरेटर्स चलाएंगे और बजाज ऑटो की बिक्री जून में 31 प्रतिशत घटी

दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने गुरुवार को कहा कि उसने निर्यात सहित कुल बिक्री में 31 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा कि देश में पीपीपी द्वारा चलाए जाने वाले प्राइवेट ट्रेनों में यात्री किराया महंगा नहीं होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सेंसेक्स 429 अंक चढ़कर 35844 पर बंद हुआ, निफ्टी 10552 पर

घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गुलजार रहा। जोरदार लिवाली रहने से सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी रही। सेंसेक्स 329.25 अंकों यानी 1.21 फीसदी की तेजी के साथ 35,843.70 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 121.65 अंकों यानी 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ 10,551.70 पर ठहरा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 189.55 अंकों की बढ़त के साथ 35604 पर खुला और 36014.92 तक उछला जबकि निचला स्तर 35,595.36 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र के मुकाबले 63 अंकों की बढ़त के साथ 10493.05 पर खुला और 10598.20 तक उछला जबकि निचला स्तर 10485.55 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 136.58 अंकों यानी 1.04 फीसदी की तेजी के साथ 13,215.04 पर बंद हुआ जबकि 114.80 अंकों यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 12,543.45 पर बंद हुआ।

सिर्फ 5 फीसदी ट्रेनें पीपीपी मॉडल पर चलेंगी, 95 फीसदी का परिचालन रेलवे करेगा : यादव

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने इस आशंका को खारिज कर दिया है कि देश में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) द्वारा चलाए जाने वाले प्राइवेट ट्रेनों में यात्री किराया महंगा होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिर्फ 5 फीसदी अतिरिक्त ट्रेनों का ही परिचालन प्राइवेट ऑपरेटर्स को दिया जा रहा है। बाकी 95 फीसदी ट्रेनों का परिचालन रेलवे करेगा। विनोद कुमार यादव ने कहा कि अभी प्रतिस्पर्धा का समय है, ऐसे में प्राइवेट ट्रेन ऑपरेटर इस तरह ही कोई यात्रा किराया तय नहीं कर सकते, जो एसी बसों और एयरप्लेनों के परिप्रेक्ष्य में ज्यादा हो। उन्होंने आशा जताई कि अप्रैल 2023 तक प्राइवेट ट्रेन देश में चलने लगेंगे।

दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए यादव ने साफ किया कि सिर्फ 5 फीसदी अतिरिक्त ट्रेनों का ही परिचालन प्राइवेट ऑपरेटर्स को दिया जा रहा है बाकी 95 ट्रेनों का परिचालन रेलवे करेगा। उन्होंने कहा, "हम प्रयास कर रहे हैं, रेलवे में भी अत्याधुनिक कोच का इस्तेमाल किया जाय। उन्होंने साफ किया कि रेलवे की सुरक्षा और संरक्षा की जिम्मेदारी भारतीय रेलवे की होगी, साथ ही इन प्राइवेट ट्रेनों में ड्राइवर्स और गार्ड रेलवे के होंगे। सिर्फ कोच का ऑपरेशन प्राइवेट ऑपरेटर देखेंगे।"


एप्पल इस साल 1.5 से 2 करोड़ आईफोन-12 स्मार्टफोन सप्लाई कर सकता है

एप्पल इस साल 5-जी आईफोन-12 की 1.5 से दो करोड़ फोन सप्लाई करने की योजना बना रहा है। आपूर्ति श्रृंखला (सप्लाई चेन) का पहले अनुमान था कि एप्पल के 5-जी आईफोन (आईफोन-12) को तीन से चार करोड़ यूनिट के बीच शिप किया जाएगा। डिजी टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह अनुमान अब बड़े पैमाने पर संशोधित किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है, 'अब केवल 1.5 करोड़ से दो करोड़ फोन की ही उम्मीद है। इसमें 50 प्रतिशत की कमी आई है।" पिछले अनुमानों की तुलना में कम शिपमेंट का मुख्य कारण फिलहाल अस्पष्ट है।

यह संभवत: महामारी के कारण हो सकता है, क्योंकि विश्व भर के विभिन्न देशों की अर्थव्यवस्था पर कोरोनावायरस का काफी प्रभाव पड़ा है। आईफोन-12 रेंज में सभी चार मॉडल 5-जी कनेक्टिविटी के साथ शामिल होने की उम्मीद है।

कच्चे तेल में 2 दिनों से तेजी जारी, पेट्रोल-डीजल के दाम तीसरे दिन स्थिर

अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने और कोरोना महामारी के कहर से निजात दिलाने के लिए इसके टीके की खोज की दिशा में हो रहे सकारात्मक प्रयासों से आर्थिक गतिविधियों में तेजी की उम्मीदों से कच्चे तेल के दाम में तेजी देखी जा रही है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी रही, जबकि देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार तीसरे दिन स्थिरता बनी रही।

हालांकि बाजार के जानकार बताते हैं कि कच्चे तेल का दाम जब 45 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर जाएगा उसके बाद ही तेल के दाम में तेजी के चलते पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि पेट्रोल और डीजल का भाव पहले ही काफी बढ़ चुका है।

बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 42 डॉलर के ऊपर बना हुआ है और आगे तेजी का रुख देखा जा रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सितंबर वायदा अनुबंध पिछले सत्र से 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 42.27 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।


बजाज ऑटो की बिक्री जून में 31 प्रतिशत घटी

दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने गुरुवार को कहा कि उसने निर्यात सहित कुल बिक्री में 31 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। कंपनी के अनुसार, 2019 में जून के महीने में 4,04,624 वाहनों की बिक्री हुई थी, जबकि जून 2020 में सिर्फ 2,78,097 वाहनों की बिक्री हुई। इसी तरह, बजाज ऑटो की कुल घरेलू बिक्री 1,51,189 इकाइयों की रही, जबकि पिछले साल जून में 2,29,225 वाहनों की बिक्री हुई थी, जिससे इस साल बिक्री दर में 34 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

बजाज कंपनी ने 2019 में कुल 1,75,399 इकाइयों का निर्यात किया था, वहीं 2020 में जून में कंपनी ने 1,26,908 इकाइयों का निर्यात किया। यानी कंपनी को कुल निर्यात में 28 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली है। अगर हम दोपहिया वाहनों की बात करें तो, कंपनी का कहना है कि दोपहिया वाहनों की बिक्री में 27 प्रतिशत तक गिरावट देखने को मिली है, क्योंकि पिछले साल जून में 3,51,291 वाहनों की बिक्री हुई थी, वहीं इस साल सिर्फ 2,55,122 वाहनों की बिक्री हुई।

कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दर में 57 प्रतिशत गिरावट हुई है। जून महीने में 22,975 इकाई वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री हुई है, वहीं पिछले साल जून में 53,333 वाहन बिके थे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 02 Jul 2020, 7:30 PM