अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: इफको टोक्यो जनरल के MD और CEO ने दिया इस्तीफा और व्हाट्सएप जल्द ही जारी करेगा ये नया फीचर
अनामिका रॉय राष्ट्रवर ने इफको टोक्यो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से इस्तीफा दे दिया है। फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने एक पोस्ट के जरिये बताया कि सभी आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट बैकअप रोल आउट करेगा।
केंद्रीय बैंक के नीति निमार्ताओं की बर्खास्तगी के बाद तुर्की लीरा रिकॉर्ड निम्न स्तर पर पहुंची
राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन द्वारा तीन केंद्रीय बैंक सदस्यों को बर्खास्त करने के बाद तुर्की लीरा ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निम्न स्तर पर पहुंच गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल मुद्रा के पहले ही 19 प्रतिशत तक कमजोर हो जाने के बाद गुरुवार को लीरा 1 डॉलर के मुकाबले लगभग 1.2 प्रतिशत गिरकर 9.18 पर आ गई।
गुरुवार तड़के आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित एक निर्णय के अनुसार, एर्दोगन ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के सदस्य अब्दुल्ला यवस के साथ दो डिप्टी गवर्नर, सेमीह तुमन और उगुर नामिक कुकुक को हटा दिया है।
क्लब हाउस ने आईओएस यूजर्स के लिए नए 'म्यूजिक मोड' फीचर की घोषणा की
लोकप्रिय ऑडियो चैट ऐप क्लबहाउस ने 'म्यूजिक मोड' को एक नई सेटिंग फीचर के रूप में पेश किया है, ताकि म्यूजीशियन को ऐप पर अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिल सके। यह फीचर उन संगीतकारों को अच्छी सुविध प्रदान करेगा, जो सोशल नेटवर्क पर लाइव प्ले करते हैं और साउंड क्वालिटी को अनुकूलित करने के लिए सोशल नेटवर्क पर अपने स्वयं के विशेष टूल सेट करते हैं। यह म्यूजिक मोड सबसे पहले आईओएस पर एंड्रॉइड के साथ फास्ट फॉलो के रूप में रोल आउट होगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा, "म्यूजिक मोड क्लबहाउस को आपके संगीत को उच्च गुणवत्ता और शानदार स्टीरियो साउंड के साथ प्रसारित करने के लिए अनुकूलित करता है। आप अपने प्रदर्शन के लिए बाहरी यूएसबी माइक्रोफोन या मिक्सिंग बोर्ड जैसे पेशेवर ऑडियो डिवाइस का भी उपयोग करने में सक्षम होंगे।"
अनामिका रॉय राष्ट्रवर ने इफको टोक्यो जनरल के एमडी और सीईओ पद से दिया इस्तीफा
एक बड़ी निजी सामान्य बीमा कंपनी की पहली महिला प्रमुख अनामिका रॉय राष्ट्रवर ने हाल ही में इफको टोक्यो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रवर को पिछले साल इफको टोक्यो जनरल के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया था।
उस समय कंपनी ने कहा था कि वह भारत में एक बड़ी निजी क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनी की पहली महिला एमडी और सीईओ थीं। आईएएनएस द्वारा संपर्क किए जाने पर राष्ट्रवर ने कंपनी छोड़ने की पुष्टि की। जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपने वित्तीय सलाहकार एच.ओ सूरी को प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया है। सूरी के लिंक्डइन पेज पर अक्टूबर 2021 से बीमाकर्ता के एमडी और सीईओ अपडेट किया गया है।
व्हाट्सएप जल्द ही चैट बैकअप के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन करेगा रोलआउट
फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने एक पोस्ट के जरिये बताया कि सभी आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट बैकअप रोल आउट करेगा।
बात दें कि यह नए अपडेट के साथ, यदि कोई यूजर्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ अपने चैट हिस्ट्री का बैकअप लेने का विकल्प चुनते है, तो यह केवल उसके लिए ही यूजफुल होगा, और कोई भी यूजर्स बैकअप को अनलॉक करने में सक्षम नहीं होंगे। न तो व्हाट्सएप और न ही बैकअप सेवा प्रदाता, अपने एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन बैकअप तक पहुंच पाएंगे।
कंपनी ने एक पोस्ट में कहा, "एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप के साथ, व्हाट्सएप के पैमाने पर कोई अन्य मैसेजिंग सेवा लोगों के मैसेज के लिए इस स्तर का फीचर नहीं मिलेगा - भेजने और पारगमन से लेकर क्लाउड में प्राप्त करने और सेव करने तक।"
पेट्रोल, डीजल की कीमत में फिर उछाल, उपभोक्ताओं की बढ़ी मुसीबत
पेट्रोल और डीजल की कीमत में शुक्रवार को एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है, जिससे देशभर में इसकी खुदरा कीमतें रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं, जिसकी वजह से इस त्योहारी सीजन में उपभोक्ता प्रभावित हुए हैं। इस हिसाब से राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल और डीजल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर बढ़कर क्रमश: 105.14 रुपये प्रति लीटर और 93.87 रुपये प्रति लीटर हो गए।
भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल 34 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 111.09 रुपये प्रति लीटर हो गया, जो सभी चार मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा है। मुंबई में एक लीटर डीजल की कीमत भी 101.77 रुपये है। मंगलवार और बुधवार को दरें स्थिर रहने के बाद शुक्रवार को कीमतों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है। डीजल की कीमतें अब पिछले 21 दिनों में से 17 बार बढ़ाई गई हैं, जिससे दिल्ली में इसकी खुदरा कीमतों में 5.25 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia