अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: एमेजॉन पर कई वेबसाइट बेच रहीं फर्जी रिव्यू और पेट्रोल, डीजल में लगी आग!

एमेजॉन पर बिकने वाले प्रोडक्ट्स के लिए कई वेबसाइट फर्जी रिव्यू बेच रही हैं। यह कहना है ब्रिटेन के कंज्यूमर ग्रुप 'विच?' का। पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को लगातार आठवें दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा।

फोटो : IANS
फोटो : IANS
user

नवजीवन डेस्क

वर्ष 2020 में चीन ईयू का सबसे बड़ा व्यापार साझेदार बना

यूरोपीय संघ के सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 15 फरवरी को जारी आंकड़ो के अनुसार वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी के बावजूद ईयू के 27 देशों और चीन के बीच वस्तु व्यापार की दोतरफा बढ़ोत्तरी दर्ज हुई। चीन पहली बार अमेरिका को पछाड़ते हुए ईयू का सबसे बड़ा व्यापार साझेदार बन गया। वर्ष 2020 में यूरोपीय संघ ने चीन से 3 खरब 83 अरब 50 करोड़ यूरो की वस्तुओं का आयात किया, जो गतवर्ष से 5.6 प्रतिशत बढ़ा। ईयू ने चीन को 2 खरब 2 अरब 50 करोड़ यूरो की वस्तुओं का निर्यात किया, जो 2.2 प्रतिशत अधिक रहा।

उधर, यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच व्यापार की दोतरफा गिरावट आयी। वर्ष 2020 में यूरोपीय संघ ने अमेरिका से 2 खरब 2 अरब यूरो की वस्तुओं का आयात किया, जो गतवर्ष से 13.2 प्रतिशत कम रहा। ईयू ने अमेरिका को 3 खरब 53 अरब यूरो की वस्तुओं का निर्यात किया, जो 8.2 प्रतिशत से कम रहा।

एप्पल आईफोन 13 ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर संग आने को है

एप्पल की तरफ से अपने आईफोन 13 के लाइनअप को अगले साल पेश करने की बात कही जा रही है और अब हालिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि आगामी सीरीज को ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ पेश किया जा सकता है, जिससे नोटिफिकेशन वगैरह देखने के लिए स्क्रीन को बार-बार ऑन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस फीचर के तहत जैसे ही आप किसी नोटिफिकेशन को रिसीव करेंगे, तो पूरी स्क्रीन में लाइट नहीं जलेगी, बल्कि आपको सिर्फ नोटिफिकेशन का आइकन नजर आएगा।

एवरीथिंग एप्पल प्रो के हवाले से मैक्स वेनबैक ने साझा की गई अपनी नई जानकारी में बताया है कि ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ लॉक स्क्रीन में भी कुछ जरूरी चीजें आपको हमेशा दिखती रहेंगी, जिसमें क्लॉक और बैटरी आईकन वगैरह शामिल हैं।


एमेजॉन पर प्रोडक्ट्स के लिए कई वेबसाइट बेच रहीं फर्जी रिव्यू

एमेजॉन पर बिकने वाले प्रोडक्ट्स के लिए कई वेबसाइट फर्जी रिव्यू बेच रही हैं। यह कहना है ब्रिटेन के कंज्यूमर ग्रुप 'विच?' का। 'विच?' को मिली जानकारी के आधार पर बीबीसी ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में लिखा कि इन नकली रिव्यू की कीमत 5 पाउंड प्रति रिव्यू होती है। बल्कि कुछ वेबसाइट तो थोक में फर्जी रिव्यू बेचती हैं। इतना ही नहीं रिसर्च में यह भी पता चला है कि ये वेबसाइट नकली रिव्यू के बदले लोगों को फ्री में प्रोडक्ट देने का वादा भी करती हैं।

बीबीसी ने एमेजॉन के प्रवक्ता को उद्धृत करते हुए लिखा है, "हम नकली रिव्यू को हटाते रहते हैं और ऐसे काम में लगे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी करते हैं।"

पेट्रोल, डीजल के दाम में 8वें दिन बड़ी वृद्धि, कच्चे तेल में भी तेजी जारी

पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को लगातार आठवें दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। तेल विपणन कंपनियों ने दोनों वाहन ईंधनों के दाम में फिर 26 पैसे से 38 पैसे की वृद्धि की है। इन आठ दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 2.34 रुपये लीटर महंगा हो गया है जबकि डीजल के दाम में 2.57 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। उधर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर लगातार चौथे सत्र में तेजी जारी रही। तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 30 पैसे, कोलकाता में 29 पैसे, मुंबई में 29 पैसे जबकि चेन्नई में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 35 पैसे जबकि मुंबई में 38 पैसे और चेन्नई में 33 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 89.29 रुपये, 90.54 रुपये, 95.75 रुपये और 91.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बढ़कर क्रमश: 79.70 रुपये, 83.29 रुपये, 86.72 रुपये और 84.77 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।


शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स-निफ्टी मामूली गिरावट पर बंद

उच्चतम स्तर पर खुलने के बाद आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद घरेलू शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 49.96 अंक (0.10 फीसदी) नीचे 52104.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.25 अंक यानी 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 15313.45 के स्तर पर बंद हुआ।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia