अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: जानिए, क्यों पैदा हुआ देश में आलू का संकट और मंदी से उबरने के लिए साहसिक कदम उठाने का समय
चीन के बाद भारत दुनिया का सबसे बड़ा आलू उत्पादक है, लेकिन विगत कुछ महीने से देश में इसकी कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होने के कारण अब आयात करना पड़ रहा है। उद्योग निकाय की अध्यक्ष का मानना है कि यह आजीविका के मोर्चे पर साहसिक कदम उठाने का समय है।
अक्टूबर में 14 फीसदी गिरी महिंद्रा की बिक्री, यूटिलिटी वाहनों में 3 फीसदी का इजाफा
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) ने रविवार को अक्टूबर में अपने वाहनों की कुल बिक्री में 14.5 फीसदी गिरावट होने की सूचना दी है। इस दौरान कंपनी ने 44,359 व्हीकल्स बेचे हैं। पिछले साल इसी दरमियां कंपनी ने 51,896 इकाइयों की बिक्री की थी।
समूह ने जारी अपने एक बयान में कहा है कि कंपनी के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में पिछले महीने 18,622 वाहनों की बिक्री के साथ 1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इस श्रेणी में यूटिलिटी व्हीकल्स, कारें और वैन आते हैं।
हालांकि, कंपनी के यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में इस साल अक्टूबर के महीने में 18,317 इकाइयों की बिक्री के साथ पिछले साल के अक्टूबर के मुकाबले (17,785 इकाइयों की बिक्री) तीन फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है।
कैट ने एमेजॉन के खिलाफ लड़ाई में फ्यूचर रिटेल का किया समर्थन
अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) ने एमेजॉन की तुलना औपनिवेशिक युग के ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ की है जिसने भारतीय राज्यों को एक-एक करके अधिग्रहित किया और भारतीय व्यापार पर एकाधिकार कर लिया। कैट ने फ्यूचर रिटेल को अपना समर्थन दिया है।
फ्यूचर रिटेल के बयान पर टिप्पणी करते हुए कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "एमेजॉन द्वारा अधिग्रहण करने की लड़ाई के परिणामस्वरूप भारतीय मूल के फ्यूचर रिटेल समूह द्वारा लिक्विडेशन को अपनाने के लिए हाल ही में दिया गया बयान हमें औपनिवेशिक युग की याद दिलाता है जब ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारतीय राज्यों को एक-एक करके हथिया कर भारतीय व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू की थी।"
एयर इंडिया ने 3 सहायक कंपनियों में नए प्रमुख नियुक्त किए
राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया ने अपनी कुछ सहायक कंपनियों में नए प्रमुखों की नियुक्ति की है। एयर इंडिया ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय कम लागत वाली सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस में आलोक सिंह को मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया है।
इसके अलावा, दीपक खुल्लर को एयर इंडिया की सहायक होटल कॉपोर्रेशन ऑफ इंडिया (एचसीआई) के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है। एचसीआई सेंचुअर होटल्स को चलाने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा, एयर इंडिया के कार्यकारी निदेशक, हरप्रीत ए.डी. सिंह अगले आदेश तक एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड में सीईओ का कार्यभार संभालेंगी। उन्हें ईडी, फ्लाइट सेफ्टी के पद के प्रभार से मुक्त कर दिया जाएगा।
जानिए, क्यों पैदा हुआ देश में आलू की आूपर्ति का संकट, आसमान चढ़े दाम
चीन के बाद भारत दुनिया का सबसे बड़ा आलू उत्पादक है, लेकिन विगत कुछ महीने से देश में इसकी कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होने के कारण अब आयात करना पड़ रहा है। आलू की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए भूटान से आलू मंगाया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने भूटान से 31 जनवरी 2021 तक बगैर लाइसेंस के आलू आयात करने की अनुमति दी है।
मगर, बड़े उत्पादकों में शुमार होने के बावजूद आलू की आपूर्ति का टोटा पड़ जाने से इस समय देश में आलू के दाम आसमान पर चढ़ गए हैं। देश के कई शहरों में आलू का खुदरा भाव 50 रुपये प्रति किलो के उपर चला गया है।
आलू के दाम में हुई इस वृद्धि की मुख्य वजह आपूर्ति में कमी बताई जा रही है। देश में आलू के सबसे बड़े उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बीते फसल वर्ष 2019-20 की रबी सीजन में आलू उत्पादन उम्मीद से कम रहा।
अर्थव्यवस्था मंदी से उबरने के लिए तैयार, साहसिक कदम उठाने का समय : फिक्की
फिक्की की अध्यक्ष संगीता रेड्डी ने रविवार को कहा कि कोविड संकट से निपटने की भारत की रणनीति सफल रही है और देश की अर्थव्यवस्था फिर से तेजी से उछाल मारने और मजबूत होकर उभरने के लिए तैयार है। फिक्की ने एक बयान में रेड्डी के हवाले से कहा, "महामारी प्रबंधन के लिए कोई मानक पुस्तिका नहीं थी। दुनियाभर में सरकारों के लिए जीवन और आजीविका की रक्षा के बीच एक संतुलन बनना दुविधा रही है।"
उन्होंने कहा कि भारत ने स्वास्थ्य अवसंरचना को बढ़ाने और मानव जीवन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक सख्त लॉकडाउन का रास्ता अपनाया। यह रणनीति कारगर रही। बेहतर इलाज देने के लिए विज्ञान विकसित हुआ, चिकित्सा बुनियादी ढांचे का निर्माण किया गया, पीपीई जैसी आपूर्ति में तेजी आई और मृत्युदर कम हो गई। उद्योग निकाय की अध्यक्ष का मानना है कि यह आजीविका के मोर्चे पर साहसिक कदम उठाने का समय है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia