अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: मार्च में 99 फीसदी से ज्यादा बढ़ी इस कार कंपनी की बिक्री और पबजी दुनियाभर में हो रहा बंद!

देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल प्रमुख मारुति सुजुकी ने मार्च 2021 में बिक्री में तेजी दर्ज की है। पबजी लाइट के नाम से पुकारे जाने वाले बैटल रॉयल गेम का लो-एंड वर्जन 29 अप्रैल को आधिकारिक तौर पर बंद हो रहा है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

मारुति सुजुकी की मार्च में बिक्री 99 फीसदी से ज्यादा बढ़ी

देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल प्रमुख मारुति सुजुकी ने मार्च 2021 में बिक्री में तेजी दर्ज की है। कंपनी ने मार्च 2021 के दौरान वर्ष-दर-वर्ष के आधार पर गुरुवार को अपनी कुल बिक्री में 99.31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने पिछले महीने 167,014 वाहनों की बिक्री की, जबकि मार्च 2020 में 83,792 यूनिट बेची गई थी।

कंपनी ने फरवरी 2021 में 164,469 वाहनों की बिक्री की।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने मार्च 2021 में कुल 167,014 यूनिट्स की बिक्री की, जिसमें 149,518 यूनिट्स की घरेलू बिक्री (यात्री वाहन और हल्के वाणिज्यिक वाहन), 5,899 यूनिट्स के साथ अन्य ओईएम की बिक्री हुई और इसमें 11,597 यूनिट्स का निर्यात शामिल है।"

महामारी की मार झेल रहे सर्वर बाजार में 2020 की अंतिम तिमाही में 11.2 प्रतिशत की कमी

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: मार्च में 99 फीसदी से ज्यादा बढ़ी इस कार कंपनी की बिक्री और पबजी दुनियाभर में हो रहा बंद!

महामारी के समय मांग में आई कमी के साथ ही भारत में समग्र सर्वर बाजार में राजस्व के मामले में सालाना आधार पर 11.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जो कि वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में 26.21 करोड़ डॉलर रहा है। आईडीसी की एक हालिया रिपोर्ट में गुरुवार को यह आंकड़े पेश किए गए।

राजस्व के लिहाज से एक्स86 सर्वर बाजार का योगदान बढ़कर 92.9 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही से 4.8 प्रतिशत अधिक है।

डेल टेक्नोलॉजीज भारत के एक्स86 सर्वर बाजार में राजस्व हिस्सेदारी के मामले में 29.6 प्रतिशत के साथ शीर्ष विक्रेता के तौर पर उभरा और इसका राजस्व 7.31 करोड़ डॉलर रहा।


मार्च 2021 में अशोक लीलैंड ने 17,231 वाहन बेचे

फोटो: IANS
फोटो: IANS

वाणिज्यिक वाहन प्रमुख अशोक लीलैंड लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि उसने पिछले महीने 17,231 वाहन बेचे। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि उसने मार्च 2020 की तुलना में इस साल मार्च में 2,126 वाहन अधिक बेचे।

कंपनी ने 2019-20 वित्तीय वर्ष के दौरान 125,200 वाहन बेचे थे, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में उसने कुल 100,715 वाहन बेचे थे।

पबजी लाइट 29 अप्रैल को दुनियाभर में हो रहा बंद

फोटो: IANS
फोटो: IANS

पबजी लाइट के नाम से पुकारे जाने वाले बैटल रॉयल गेम का लो-एंड वर्जन 29 अप्रैल को आधिकारिक तौर पर बंद हो रहा है। पबजी लाइट को 2019 में एंट्री-लेवल मोबाइल डिवाइसों के लिए पेश किया गया था। भारत सरकार ने बीते साल 2 सितंबर को पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट दोनों को ही बैन कर दिया था।

डेपलपर्स क्राफ्टन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक मैसेज के जरिए पबजी लाइट के बंद होने की खबर की पुष्टि की।


सैमसंग भारत में लॉन्च करने जा रहा गैलेक्सी एफ सीरीज के दो फोन

फोटो: IANS
फोटो: IANS

सैमसंग भारत में अगले हफ्ते एफ-सीरीज के दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार है। इनमें गैलेक्सी एफ12 की कीमत 10,000 से 15,000 रुपये के बीच में होगी, जबकि गैलेक्सी एफ02एस की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। इंडस्ट्री ये जुड़े सूत्रों ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया, गैलेक्सी एफ12 को 48एमपी कैमरा, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 6000एमएएच की बैटरी संग पेश करने की बात कही जा रही है। यह 8एनएम एक्सिनॉस प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा, जो गैलेक्सी एफ12 को अत्यधिक शक्तिशाली बनाता है।

गैलेक्सी एफ02एस में एक 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले और 15वार्ट फार्स्ट चार्जिग के साथ एक 5000 एमएएच की बैटरी के होने की संभावना है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia