अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: जर्मन एअरलाइन ने रद्द कीं जर्मनी और भारत के बीच सभी उड़ानें, और भरा मुकेश अंबानी का खजाना

एअरलाइन मेजर लुफ्तांसा ने मंगलवार को कहा है कि उसने 30 सितम्बर से जर्मनी और भारत के बीच की सभी तय उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है। वैश्विक निवेश फर्म जनरल अटलांटिक रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल में 3,675 करोड़ रूपए का निवेश करेगी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

रिलायंस रिटेल में जनरल अटलांटिक करेगा 3,675 करोड़ का निवेश


वैश्विक निवेश फर्म जनरल अटलांटिक 0.84 फीसदी इक्विटी के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में 3,675 करोड़ रूपए का निवेश करेगी। यह रिलायंस रिटेल में तीसरा बड़ा निवेश है। बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने इस निवेश की घोषणा की। सौदे में रिलायंस रिटेल की प्री-मनी इक्विटी को 4.285 लाख करोड़ रूपए आंका गया। ।

साल की शुरूआत में जनरल अटलांटिक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 6,598.38 करोड़ का निवेश किया था। यह जनरल अटलांटिक का रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक सहायक कंपनी में दूसरा निवेश है।

लुफ्तांसा ने जर्मनी और भारत के बीच सभी उड़ानें रद्द कीं


एअरलाइन मेजर लुफ्तांसा ने मंगलवार को कहा है कि उसने 30 सितम्बर से जर्मनी और भारत के बीच की सभी तय उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है। एअरलाइन के अनुसार यह कदम भारतीय अधिकारियों द्वारा कम्पनी के अक्टूबर के लिए तय प्लान्ड फ्लाइट शेड्यूल को निरस्त करने के बाद उठाया है।

लुफ्तांसा ने सितम्बर के अंत से स्पेशल फ्लाइट्स के संचालन की अनुमति मांगी थी। इसमें भारत की हामी की जरूरत थी लेकिन अब तक इस मांग को नहीं माना गया है और इसी कारण लुफ्तांसा यह फैसला लेने पर मजबूर हुई है। लुफ्तांसा ने आगे कहा कि दिल्ली, मुम्बई और बेंगलुरू को जर्मनी से जोड़ने के लिए उसने अक्टूबर में उड़ानें संचालित करने का प्लान बनाया था।


आईफोन 12 की पहली खेप 5 अक्टूबर को पहुंचेगी वितरकों के पास : रिपोर्ट


एप्पल द्वारा अपने बहु-प्रतीक्षित आईफोन 12 को लॉन्च किए जाने के बारे में बताने का इंतजार दुनिया को काफी लंबे समय से था। इंतजार की यह घड़ी अब यहीं खत्म होती है, क्योंकि नई रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि आईफोन 12 की पहली खेप 5 अक्टूबर को वितरकों के पास पहुंच रही है। एप्पल के जानकार और तकनीकी विश्लेषक जॉन प्रॉसेर के मुताबिक, इस खेप में 64जीबी/128जीबी/256जीबी वेरिएंट के आईफोन 12 मिनी 5.4 (निश्चित रूप से इसका आखिरी मार्केटिंग नाम) और 64जीबी/128जीबी/256जीबी वाले आईफोन 12 6.1 को शामिल किया जाएगा।

मंगलवार देर रात को उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा, "13 अक्टूबर को इवेंट आयोजित किया जाएगा, जैसा कि मैंने पहले ही बताया हुआ है।"

त्योहारी सीजन के पहले एमेजॉन ने 1 लाख से अधिक रोजगार पैदा किए


एमेजॉन इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने त्योहारी सीजन से पहले देश में अपने ऑपरेशन नेटवर्क में 1 लाख से अधिक सीजनल नौकरियों के अवसर पैदा किए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नए सहयोगी एमेजॉन के सहयोगियों के मौजूदा नेटवर्क से जुड़ेंगे और ग्राहकों के ऑर्डर को लेने, पैक करने, शिपिंग और सुरक्षित डिलीवरी करने में उनका सहयोग करेंगे।

इसने कहा, "नए सीजनल पोजिशन इसकी डिलीवरी के अनुभव को बढ़ाने में मदद करेंगे और इस त्योहारी सीजन में ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए कंपनी की पूर्ति और डिलीवरी क्षमताओं को बढ़ावा देंगे।"


डीजल, पेट्रोल के भाव स्थिर, कच्चे तेल में दूसरे दिन नरमी जारी


डीजल और पेट्रोल के दाम में बुधवार को तेल विपणन कंपनियों ने कोई बदलाव नहीं किया। इससे पहले डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को लगातार पांच दिनों से राहत मिल रही थी जबकि पेट्रोल के भाव में पहले से ही स्थिरता बनी हुई है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार दूसरे दिन नरमी बनी हुई है, पिछले सत्र में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव तीन फीसदी से ज्यादा टूटा था।

कोरोनावायरस संक्रमण का प्रकोप लगातार गहराने से तेल की मांग पर असर पड़ा है जिसके कारण कीमतों में फिर नरमी आई है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia