अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: फेसबुक के इस एप के जरिए यूरोप में करें 'वर्चुअल डेट्स' और अब ये वीडियो ऐप हुआ बंद

फेसबुक ने वर्चुअल डेट्स नाम के एक नए फीचर के साथ यूरोप में अपने डेटिंग एप का विस्तार किया है। मुश्किल से 6 महीने पहले लॉन्च की गई शॉर्ट-फॉर्म वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस क्विबी ने गुरुवार को अपना कारोबार बंद करने और अपना कंटेन्ट, टेक्नॉलॉजी से जुड़ी संपत्तियों को बेचने की घोषणा कर दी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

फेसबुक डेटिंग एप के जरिए यूरोप में कर सकेंगे 'वर्चुअल डेट्स'


फेसबुक ने वर्चुअल डेट्स नाम के एक नए फीचर के साथ यूरोप में अपने डेटिंग एप का विस्तार किया है। कंपनी के अनुसार, पिछले सितंबर में फेसबुक डेटिंग शुरू करने के बाद से अब तक 20 देशों में 1.5 अरब से अधिक जोड़ियां बनाई गई हैं। फेसबुक डेटिंग एप मुख्य एप के भीतर एक समर्पित, ऑप्ट-इन स्पेस है और इसके जरिए लोग कुछ ही टैप का उपयोग करके प्रोफाइल बना सकते हैं।

यह सीक्रेट क्रश फीचर आपको उन लोगों के साथ संभावित संबंधों का पता लगाने का मौका देता है, जिन्हें आप पहले से ही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जानते हैं।

फेसबुक डेटिंग एप के प्रोडक्ट मैनेजर केट ऑर्सेथ ने बुधवार को अपने बयान में कहा, "फेसबुक डेटिंग ऐप आपके फेसबुक दोस्तों को संभावित मैचों के रूप में सुझाव नहीं देगा, लेकिन अगर आप सीक्रेट क्रश का उपयोग करने का विकल्प चुनते हैं, तो आप अपने फेसबुक दोस्तों या इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में से 9 लोगों को चुन सकते हैं, जिनमें आपको रुचि है।"

भारतीय स्टार्टअप्स के लिए बड़ी फंडिंग लेकर आया टेकबूज


सर्विस बेस्ड इंटरप्राइज कंसल्टेंसी टेकबूज ने गुरुवार को कहा कि उसने अपने वैश्विक निवेशकों के जरिए फंड इकट्ठा करके स्टार्टअप इकोसिस्टम में भारी निवेश करने की सुविधा शुरू कर दी है। कंपनी ने बिना आंकड़े बताते हुए कहा कि बायजू, प्लेको और येनसेक्टडॉटकॉम सहित स्टार्टअप्स को वह पहले ही फंडिंग दे चुकी है। साथ ही यह भी कहा कि वह स्टार्टअप और रियल एस्टेट क्षेत्र में भारी निवेश करेगी।

कंपनी स्पेस केपिटल, बॉन्ड केपिटल समेत 421 वैश्विक निवेशकों के जरिए फंडिंग कर रही है। इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि यह 3 प्रमुख परियोजनाओं के लिए आंशिक तौर पर धन जुटाने में मदद करेगी, जिसमें लगभग 3,000 करोड़ रुपये के निवेश से वायएमसीए बोकारो अस्पताल का निर्माण, 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से कोलकाता के वेस्टर्न डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की एक आवासीय परियोजना और 3,000 रुपये करोड़ के निवेश के साथ वेस्टर्न डेवलपमेंट हेल्थकेयर की परियोजना शामिल है।


खराब प्रदर्शन के बाद वीडियो ऐप क्विबी का संचालन हुआ बंद


मुश्किल से 6 महीने पहले लॉन्च की गई शॉर्ट-फॉर्म वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस क्विबी ने गुरुवार को अपना कारोबार बंद करने और अपना कंटेन्ट, टेक्नॉलॉजी से जुड़ी संपत्तियों को बेचने की घोषणा कर दी। कोविड महामारी की शुरूआत के समय लॉन्च हुई इस सर्विस ने इतने कम समय में 74 लाख सब्सक्राइबर प्राप्त कर लिए थे।

क्विबी के संस्थापक जेफरी कटजेनबर्ग और मेग व्हिटमैन ने एक खुले पत्र में कहा, "हमारी नाकामी इसलिए नहीं है कि हमारी कोशिशें कम थीं, हमने हमारे लिए उपलब्ध हर विकल्प पर विचार किया। फिर भी ऐसे परिणाम मिले जो हममें से कोई नहीं चाहता था। हमें गर्व है हमारी प्रतिभाशाली टीम ने दो साल इस बिजनेस में अपना सब कुछ दिया।"

डेमलर इंडिया ने मलेशिया को अपने निर्यात बाजार से जोड़ा


कमर्शियल वाहन निर्माता डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स (डीआईसीवी) ने बुधवार को कहा कि उसने मलेशिया को कंप्लीट नॉक-डाउन (सीकेडी) इकाइयों के लिए एक नए बाजार के रूप में जोड़ा है। यहां जारी एक बयान में, डीआईसीवी ने कहा कि वह पहले से ही केन्या, दक्षिण अफ्रीका, वियतनाम और इंडोनेशिया को सीकेडी इकाइयों का निर्यात करता है।

डीआईसीवी ने यह भी कहा कि उसने 2013 में निर्यात शुरू करने के बाद से 35,000 से अधिक वाहनों (32,000 ट्रकों और 3,500 बसों) और 15 करोड़ पार्ट्स का निर्यात किया है।


अब मुंबई में शुरू होंगी डिलिवरी स्टार्ट-अप पिज की सेवाएं


दिल्ली-एनसीआर में अपनी सफल पारी के बाद डिलिवरी स्टार्ट-अप कंपनी पिज ने गुरुवार को ऐलान किया कि कंपनी जल्द ही मुंबई में अपनी डिलिवरी सेवाओं का शुभारंभ करेगी और इसके लिए उन्हें साल के अंत तक अपने पेरोल के तहत 1,500 डिलिवरी कर्मचारियों की तलाश है। पिज को स्थापित हुए अभी एक साल ही हुए हैं और महज इतने कम समय में उनके ग्राहकों की श्रेणी में ताज होटल्स, हयात होटल्स, द बिग चिल कैफे सहित 80 से अधिक बिजनेस हैं और अब तक कंपनी अपनी दो लाख डिलिवरी भी पूरी कर चुकी है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 22 Oct 2020, 7:30 PM