अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: दोगुने-तिगुने हुए सब्जियों के दाम, अभी राहत के आसार नहीं और टिकटॉक को लेकर बड़ी खबर
बीते दो महीने में ज्यादातर सब्जियां दो से तीन गुनी महंगी हो गई हैं । फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टिकटॉक को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताने से महीनों पहले ही टिकटॉक को लेकर चिंता जता चुके हैं।
सेंसेक्स 364 अंक चढ़ा, निफ्टी में 95 अंकों की बढ़त
जोरदार लिवाली से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार गुलजार रहा। सेंसेक्स 364.36 अंकों यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 38,799.08 पर बंद हुआ। निफ्टी बीते सत्र से 94.85 अंकों यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 11,466.45 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 132.24 अंकों की तेजी के साथ 38,566.96 पर खुला और 38,894.94 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,545.76 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 40.40 अंकों की तेजी के साथ 11,412 पर खुला और 11,497.25 तक उछला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,371.60 रहा।
जुकरबर्ग ने अमेरिका में टिकटॉक को लेकर चिंता जताई थी : रिपोर्ट
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टिकटॉक को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताने से महीनों पहले ही अमेरिकी सांसदों के समक्ष टिकटॉक को लेकर चिंता जता चुके हैं। समाचार पत्र द वाल स्ट्रीट जर्नल (डब्ल्यूएसजे) ने यह जानकारी दी। रविवार को रिपोर्ट में कहा गया कि जुकरबर्ग ने तर्क दिया कि चीनी कंपनी बाइटडांस के स्वामित्व वाला टिकटॉक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध नहीं है और अमेरिका के तकनीकी वर्चस्व के लिए खतरा है।
डब्ल्यूएसजे की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल अक्टूबर के अंत में, जुकरबर्ग ने चीनी इंटरनेट कंपनियों की बढ़ती पैठ के खिलाफ मजबूत तर्क भी दिया, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में फेसबुक के सीईओ के साथ एक निजी डिनर की मेजबानी की थी।
थम नहीं रही पेट्रोल की महंगाई, लगातार पांचवें दिन बढ़े दाम
पेट्रोल के दाम में सोमवार को लगातार पांचवें दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम फिर 13 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है। कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम मंे तकरीबन स्थिरता बनी हुई है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत सोमवार को बढ़कर क्रमश: 81.62 रुपये, 83.13 रुपये, 88.28 रुपये और 84.64 रुपये प्रति लीटर हो गया। हालांकि, चारों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है।
बीते 2 माह में दोगुने-तिगुने हुए सब्जियों के दाम, अभी राहत के आसार नहीं
मानूसन के मेहरबान होने से एक तरफ खरीफ फसलों की बंपर पैदावार की उम्मीद की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ, भारी बारिश और बाढ़ के कारण हरी सब्जियों की किल्लत होने से इनके दाम आसमान छू गए हैं। बीते दो महीने में ज्यादातर सब्जियां दो से तीन गुनी महंगी हो गई हैं और बरसात से देश में बने हालात के बीच सब्जियों की महंगाई से फिलहाल राहत की उम्मीद के आसार नहीं दिख रहे हैं। इस महीने हरी शाक-सब्जियों के साथ-साथ आलू और प्याज के दाम में भी काफी इजाफा हो गया है।
देश के विभिन्न भागों में हुई भारी बारिश और बाढ़ के हालात के चलते हरी सब्जियों की आवक घटने से इनकी कीमतों में भारी इजाफा हो गया है। आलू, प्याज, टमाटर समेत तमाम हरी सब्जियों के दाम आसमान चढ़ गए हैं।
नोकिया भारत में जल्द लॉन्च करेगा नया फीचर फोन, स्मार्टफोन
नोकिया ने एक टीजर वीडियो जारी किया है, जिससे पता चलता है कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जल्द ही भारत में दो नए फोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। वीडियो को देखकर लगता है कि नया स्र्माटफोन नोकिया सी3 की तरह है। हालांकि फीचर फोन अलग तरह से दिखाई दे रहा है, लेकिन इसके 4जी फीचर फोन होने की उम्मीद है।
एचएमडी ग्लोबल के मुख्य उत्पाद अधिकारी जुहो सरविकस ने नए समार्टफोन की जानकारी साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
उन्होंने ट्वीट किया, "भारत में हमारे प्यारे प्रशंसकों के लिए। नोकिया के साथ भारत के बदलते डिजिटल परिदृश्य में एक नई लहर पकड़ने के लिए तैयार रहें।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia