अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: अमेजन को तुरंत बैन करने की मांग और हल्दीराम ने हेल्दी फूड के बिजनेस में ली एंट्री
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन को 'वैश्विक अपराधी' करार देते हुए सरकार से भारत में इसका परिचालन तुरंत प्रतिबंधित करने की मांग की है। फूड एंड बेवरेज कंपनी हल्दीराम हेल्दी फूड और बेवरेज की बढ़ती खपत को देखते हुए इस बाजार में उतर आई है।
पेटीएम मनी ने शुरू की एफ एंड ओ में निवेश की सुविधा, हर ट्रेड पर शुल्क 10 रुपये
भारत के घरेलू डिजिटल वित्तीय सेवा प्लेटफॉर्म पेटीएम ने गुरुवार को घोषणा की कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पेटीएम मनी ने फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (एफ एंड ओ) ट्रेडिंग को सभी के लिए खोल दिया है। इसका उद्देश्य एक महत्वपूर्ण धन प्रबंधन उत्पाद (वेल्थ मैनेजमेंट प्रॉडक्ट) के रूप में एफ एंड ओ ट्रेडिंग के साथ जनता को सशक्त बनाना है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसे अपने अर्ली एक्सेस प्रोग्राम के लिए 1 लाख से अधिक अनुरोधों के साथ अपने प्लेटफॉर्म पर एफएंडओ ट्रेडिंग के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। ट्रेडिंग अब सभी के लिए पेटीएम मनी एप और वेबसाइट पर लाइव है।
कंपनी ने दावा किया है कि वह फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस ट्रेडिंग के लिए 10 रुपये में सबसे कम और सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी ब्रोकरेज की सुविधा यूजर्स को दे रही है। कंपनी ने डिलीवरी के लिए शून्य और इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए प्रति ट्रांजैक्शन ट्रेडिंग फीस केवल 10 रुपये रखी है, जो कि काफी कम है। पेटीएम मनी द्वारा लिया जाने वाला यह शुल्क ग्राहकों को अन्य प्लेटफॉर्म्स की तुलना में काफी कम पड़ेगा।
रियलमी रेस को 'जीटी 5जी' के रूप में 4 मार्च को किया जाएगा लॉन्च
रियलमी ने गुरुवार को अपने आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। इसका कोडनेम 'रेस' रखा गया है, जिसे आधिकारिक तौर पर रियलमी जीटी के नाम से दुनियाभर में 4 मार्च को पेश किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, इस सीरीज के स्मार्टफोन में परफॉर्मेस का खास ध्यान रखते हुए इसे युवाओं के अनुरूप बनाया गया है।
रियलमी इंडिया और यूरोप के सीईओ और रियलमी के वाइस-प्रेसिडेंट माधव सेठ ने अपने बयान में कहा है, "रियलमी जीटी हमारे ब्रांड के टैगलाइन 'डेयर टू लीप' पर आधारित है और यह इस बात की ओर एक इशारा है कि इस साल अपने ग्राहकों के लिए रियलमी के पिटारे में क्या कुछ है। रियलमी जीटी इनोवेशन, डिजाइन और प्रोडक्ट वैल्यू के हमारे सिद्धांत का प्रतिनिधित्व करता है। यह कुछ ऐसा है जिससे युवा खुद को जोड़ पाते हैं।"
हल्दीराम ने हेल्दी फूड के बिजनेस में ली एंट्री
फूड एंड बेवरेज कंपनी हल्दीराम हेल्दी फूड और बेवरेज की बढ़ती खपत को देखते हुए इस बाजार में उतर आई है। इसके लिए कंपनी ने दक्षिण अफ्रीकी न्यूट्रीशनल फूड ब्रांड फ्यूचरलाइफ के साथ टाईअप किया है। कंपनी ने कहा है कि ये न्यूट्रीशनल फूड प्रोडक्ट्स उत्तर भारत के सभी प्रमुख राज्यों में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा ये प्रोडक्ट्स हल्दीराम के सभी आउटलेट्स के अलावा अन्य रिटेल प्लेटफार्म जैसे अमेजॅन, बिग बाजार, फ्लिपकार्ट, मिल्क बास्केट, बिग बास्केट और ग्रोफर्स में भी उपलब्ध होंगे।
इन दोनों कंपनियों ने 4 प्रोडक्ट्स की एक रेंज लॉन्च की है। इसमें स्मार्ट फूड्स, स्मार्ट ओट्स और प्राचीन अनाज, क्रंची ग्रेनोला और हाई प्रोटीन रेंज शामिल है।
दक्षिण अफ्रीका में आर्सेलर मित्तल की यूनिट में विस्फोट, 3 की मौत
दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में आर्सेलर मित्तल की यूनिट में हुए विस्फोट में कंपनी के 3 कर्मचारियों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक आर्सेलर मित्तल ने कहा है कि ऑपरेशन की कोक बैटरियों का 90 मीटर का एक हिस्सा सुबह फेल हो गया और वह कोक बैटरी कंट्रोल रूप पर गिर गया, जहां 3 कर्मचारी काम कर रहे थे।
कंपनी ने गुरुवार की सुबह कर्मचारियों के परिवारों को लेकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। आर्सेलर मित्तल दक्षिण अफ्रीका के सीईओ कोबस वर्सटर ने कहा, "हमारे कर्मचारियों और कॉन्ट्रेक्टर्स की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिक है। यह एक त्रासदी है और हम इसके पीछे के कारणों को समझने के लिए पूरी और गहन जांच करेंगे कि ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।"
अमेजन वैश्विक अपराधी, तुरंत बैन करे सरकार : कैट
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन को 'वैश्विक अपराधी' करार देते हुए सरकार से भारत में इसका परिचालन तुरंत प्रतिबंधित करने की मांग की है और कहा है कि उसकी कुप्रथाओं पर समयबद्ध जांच के आदेश देने चाहिए। कैट के अनुसार, एक मीडिया रिपोर्ट में बड़े पैमाने पर किए गए खुलासे के मद्देनजर अमेजन ने भारत के ई-कॉमर्स व्यापार को नियंत्रित करने के लिए एक सोची-समझी रणनीति बनाई और ये अब साफ हो चुका है कि अमेजन भारत सरकार के नियमों, कानूनों और नीतियों की धज्जियां उड़ाते हुए भारत के ई-कॉमर्स व्यवसाय को नियंत्रित करने की कोशिश में है।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि सरकार को तुरंत अमेजन के भारत में परिचालन पर प्रतिबंध लगाना चाहिए और उसकी कुप्रथाओं पर समयबद्ध जांच के आदेश देने चाहिए। फ्लिपकार्ट भी इसी तरह की प्रथाओं में शामिल है और इसलिए फ्लिपकार्ट की व्यावसायिक प्रथाओं पर भी अंकुश लगना चाहिए और उस पर भी जांच की जरूरत है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia