अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: दूसरे विश्व युद्ध के बाद की सबसे बड़ी मंदी आएगी, करोड़ों लोग हो जाएंगे गरीब

कोरोना वायरस ने भारत समेत दुनियाभर की इकोनॉमी को बुरी तरह पस्‍त किया है। इस वजह से वैश्विक इकोनॉमी में दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ी मंदी आने वाली है। वहीं, भारत की अर्थव्‍यवस्‍थ 3.2 प्रतिशत सिकुड़ेगी। ये बातें विश्व बैंक की ताजा रिपोर्ट ग्लोबल इकोनॉमिक प्रास्पेक्ट में कही गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

शेयर बाजार ने गंवाई बड़ी बढ़त, सेंसेक्‍स 34 हजार अंक के नीचे हुआ बंद

भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्‍स शुरुआती एक घंटे के कारोबार में 300 अंक से ज्‍यादा मजबूत होकर 34,500 अंक के पार पहुंच गया। इसी तरह, निफ्टी की बात करें तो ये करीब 90 अंक की बढ़त के साथ 10,300 अंक के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा।

हालांकि, कुछ देर में ही ये बढ़त गंवा दी और सेंसेक्‍स-निफ्टी लाल निशान पर आ गए। कारोबार के अंत तक सेंसेक्‍स 413.89 अंक या 1.20 फीसदी टूटकर 33,956.69 अंक पर आ गया। निफ्टी की बात करें तो 120.80 अंक या 1.19 फीसदी लुढ़क कर 10,046.65 अंक पर रहा।

दूसरे विश्व युद्ध के बाद की सबसे बड़ी मंदी आएगी, करोड़ों लोग गरीब बनेंगे: वर्ल्‍ड बैंक

कोरोना वायरस ने भारत समेत दुनियाभर की इकोनॉमी को बुरी तरह पस्‍त किया है। इस वजह से वैश्विक इकोनॉमी में दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ी मंदी आने वाली है। वहीं, भारत की अर्थव्‍यवस्‍थ 3.2 प्रतिशत सिकुड़ेगी। ये बातें विश्व बैंक की ताजा रिपोर्ट ग्लोबल इकोनॉमिक प्रास्पेक्ट (वैश्विक आर्थिक संभावना) में कही गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक इस साल वैश्विक अर्थव्यवस्था में 5.2 प्रतिशत की गिरावट आएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि विकसित देशों में मंदी दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ी होगी। वहीं उभरते और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में उत्पादन में कम से कम छह दशक में पहली बार गिरावट आएगी।

रिपोर्ट में विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपॉस ने कहा, ''केवल महामारी के कारण कोविड-19 मंदी 1870 के बाद पहली मंदी है। जिस गति और गहराई से इसने असर डाला है, उससे लगता है कि पुनरुद्धार में समय लगेगा। इसके लिए नीति निर्माताओं को अतिरिक्त हस्तक्षेप करने की जरूरत होगी।''


भारत में 2 जुलाई को वनप्लस स्मार्ट टीवी लॉन्च होगी

चीनी ब्रांड वनप्लस भारत में 2 जुलाई को ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से दो नए किफायती सेट लॉन्च करने के लिए तैयार है। वनप्लस के संस्थापक और सीईओ पेटे लाउ ने कहा, "हम स्मार्ट टीवी सीरीज को पेश करने के लिए उत्सुक हैं। वनप्लस स्मार्ट टीवी आधुनिक तकनीक से लैस है, जिससे हमारे ग्राहक किफायती दाम में अच्छा स्मार्ट टीवी अनुभव ले सकें।"

वनप्लस का लक्ष्य अपने ग्राहकों को अच्छा कनेक्टेड इकोसिस्टम अनुभव प्रदान करना है।उन्होंने कहा, "हमें विश्वास है कि वनप्लस टीवी की नई रेंज ग्राहकों को बेहतरीन गुणवत्ता, बेहतरीन प्रीमियम डिजाइन और इन-क्लास डिस्पले का अनुभव उचित दाम में प्रदान करेगा।"

लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम, कच्चा तेल भी तेज

पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 73 रुपये लीटर हो गया है और डीजल 71.17 रुपये लीटर हो गया है। इन तीन दिनों दिल्ली में पेट्रोल 1.74 रुपये लीटर महंगा हो गया, तो डीजल की कीमत 1.78 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में एक दिन की गिरावट के बाद फिर तेजी देखी जा रही है। जिससे तेल के दाम में आगे और इजाफा होने की संभावना बनी हुई है। पिछले सत्र में मुनाफावसूली के चलते बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के दाम में 5.89 फीसदी की गिरावट आई थी।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत मंगलवार को बढ़कर क्रमश: 73 रुपये, 74.98 रुपये, 80.01 रुपये और 77.08 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं, डीजल का दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 71.17 रुपये, 67.23 रुपये, 69.92 रुपये ओैर 69.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है।


चीनी मिलों पर किसानों का 22000 करोड़ बकाया

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने सोमवार को गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान समय का निर्देश दिया। मंत्रालय के अनुसार चीनी मिलों पर गन्ना उत्पादकों का बकाया 22000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है।

देश में चीनी उद्योग से संबंधित मसलों की समीक्षा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को किसानों को गन्ने के दाम का बकाया समय से भुगतान करने के लिए जरूरी दिशानिर्देश जारी करने को कहा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia