अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: उबर इंडिया में 600 कर्मचारियों की छंटनी, TVS ने भी सैलरी पर चलाई कैंची

उबर इंडिया ने भी 600 लोगों को नौकरी से निकालने की बात कही है। वहीं, टीवीएस मोटर कंपनी ने छह महीने की अवधि के लिए अपने कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत तक की कटौती की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उबर इंडिया में 600 कर्मचारियों की छंटनी, TVS ने भी सैलरी पर चलाई कैंची

कोरोना संकट के बीच अब छंटनी और सैलरी कटौती की खबरें बढ़ने लगी है। बीते दिनों ऑनलाइन कैब बुकिंग सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी ओला ने 1400 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था। अब ओला की प्रतिद्वंदी उबर इंडिया ने भी 600 लोगों को नौकरी से निकालने की बात कही है। वहीं, टीवीएस मोटर कंपनी ने छह महीने की अवधि के लिए अपने कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत तक की कटौती की है।

Bharti Airtel भी हिस्सेदारी बेचकर चुकाएगी कर्ज

भारती टेलीकॉम, दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल की होल्डिंग कंपनी है। भारती एयरटेल में भारती टेलीकॉम की 38.79 फीसदी हिस्सेदारी है, जो ब्लॉक डील के बाद 2.75 फीसदी तक घट जाएगी। एक्सचेंज डेटा के अनुसार प्रमोटर की कुल हिस्सेदारी 58.98 फीसदी है। सिंगापुर टेलीकॉम भारती एयरटेल के साथ एक रणनीतिक साझेदार है। वहीं जेपी मॉर्गन लेनदेन के लिए प्लेसमेंट एजेंट है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में 22 मई को फ्लोर कीमत 558 रुपये प्रति इक्विटी शेयर छह फीसदी की छूट के साथ 593.20 रुपये के करीब है। यह सौदा 31 मार्च, 2020 तक कुल शेयरों का 2.75 फीसदी तक 15 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए लगभग एक अरब डॉलर का होगा।


जोमेटो ने ओडिशा में शराब की होम डिलीवरी शुरू की

जोमेटो ने मंगलवार को ओडिशा में अल्कोहल (शराब, बीयर आदि) की होम डिलीवरी सेवा शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि यह सुविधा भुवनेश्वर से शुरू होकर जल्द ही राउरकेला, बालासोर, बलांगीर, संबलपुर, बेरहामपुर और कटक जैसे अन्य शहरों में भी विस्तारित की जाएगी। जोमेटो के उपाध्यक्ष राकेश रंजन ने एक बयान में कहा, हम ओडिशा में अपने उपयोगकर्ताओं की सेवा से खुश हैं, जो अब किराने और खाद्य वितरण के अलावा शराब प्राप्त करने के लिए जोमेटो का उपयोग कर सकते हैं।

रंजन ने कहा, हम सुरक्षा दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आबकारी विभागों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और ऑर्डर एवं खपत को बढ़ावा देने के लिए खपत और पहचान सत्यापन प्रोटोकॉल का भी ध्यान रख रहे हैं।

पेप्सीको ने लांच किया लेज एवं कुरकुरे का एक्सक्लुसिव ई-स्टोर, डंजो होगा डिलिवरी पार्टनर

ग्राहकों को अपने पसंदीदा ब्रांड से जोड़ने के लिए पेप्सीको इंडिया ने ऑन-डिमांड डिलीवरी सेवा प्रदाता- डंजो के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत पेप्सीको के फूड ब्रांड्स- लेज, कुरकुरे, डोरिटो और क्वेकर की अंतिम छोर तक डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी। डंजो ऐप पर 'डेली ग्रोसरी' पर टैप करके ग्राहक लेज के ई-स्टोर में विजिट कर सकते हैं और अपने ऑर्डर की डिलीवरी एक घंटे के अंदर प्राप्त कर सकते हैं। यह अभियान बैंगलुरू में एक पायलट के रूप में लॉन्च किया गया है और जल्द ही इसका विस्तार मुंबई, गुरुग्राम, दिल्ली और जयपुर में भी किया जाएगा।

उत्पादों की डिलीवरी उत्पाद की उपलब्धता के आधार पर अलग-अलग कॉम्बो एवं अलग कार्ट में की जा सकती है। ई-स्टोर के खुलने का समय राज्य सरकारों द्वारा जारी किए गए दिशा-निदेशरें के अनुरूप होगा।


शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 63 अंक टूटा

आज मंगगलवार यानी 26 मई 2020 को शेयर बाजार में गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई। आज जहां सेंसेक्स करीब 63.29 अंक की गिरावट के साथ 30609.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10.20 अंक की गिरावट के साथ 9029.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 2510 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1205 शेयर तेजी के साथ और 1120 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 185 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 29 पैसे की मजबूती के साथ 75.66 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia