अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: 5जी के मामले में अमेरिका से 10 कदम आगे चीन और मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

गूगल के पूर्व सीईओ एरिक श्मिट ने कहा कि 5जी के मामले मे चीन अमेरिका से करीब दस कदम आगे है और यह गंभीर स्थिति किसी आपातकाल से कम नहीं है। सेंसेक्स और निफ्टी ने सोमवार को अधिकांश शुरुआती लाभ गंवा दिया और ये अंत में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

5जी के मामले में अमेरिका से 10 कदम आगे चीन : एरिक श्मिट

गूगल के पूर्व सीईओ एरिक श्मिट ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से 5जी के काम में तेजी लाने का अनुरोध किया है और इस बात की भी चेतावनी दी है कि चीन इस मामले में अमेरिका से करीब दस कदम आगे है और यह गंभीर स्थिति किसी आपातकाल से कम नहीं है।

श्मिट ने रविवार को सीएनएन को दिए साक्षात्कार में बताया, "मेरा अनुमान है कि 5जी के क्षेत्र में चीन हमसे लगभग 10 गुना आगे है। यह एक राष्ट्रीय आपातकाल है। संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए आवश्यक बैंडविड्थ और धन प्राप्त करने की आवश्यकता है ताकि इसमें आगे बढ़ा जा सके। हम पहले ही काफी पीछे चल रहे हैं और यह एक गंभीर स्थिति है।"

श्मिट की यह टिप्पणी चीन के हुवावे को लेकर है, जो कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल में 5जी तकनीक में अग्रणी बनकर उभरी है।

वेस्टर्न डिजिटल ने लॉन्च किए सैनडिस्क के दो नए पोर्टेबल एसएसडी

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: 5जी के मामले में अमेरिका से 10 कदम आगे चीन और मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

हार्ड डिस्क ड्राइव और डेटा स्टोरेज कंपनी वेस्टर्न डिजिटल ने सोमवार को अपने दो नए सैनडिस्क पोर्टेबल एसएसडी लॉन्च किए, जिनका मकसद पहली जेनरेशन के मुकाबले लगभग दोगुना स्पीड प्रदान करना है। कंपनी के मुताबिक, सैनडिस्क एक्सट्रीम और सैनडिस्क एक्सट्रीम पीआरओ पोर्टेबल एसएसडी का निर्माण नए जमाने की हाई-क्व ॉलिटी कंटेंट की मांग को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

सैनडिस्क एक्सट्रीम के 500 जीबी की कीमत 7,999 रुपये, 1 टीबी की कीमत 12,999 रुपये और 2 टीबी की कीमत 27,499 रुपये रखी गई है, जबकि इसके 4टीबी मॉडल को अप्रैल, 2021 में लॉन्च किया जाएगा।

इसी के साथ सैनडिस्क एक्सट्रीम पीआरओ के 1 टीबी की कीमत बाजार में 19,999 रुपये है और 2टीबी की कीमत 34,999 रुपये है और इसके भी 4टीबी मॉडल को अप्रैल, 2021 में लॉन्च किया जाएगा।


एप्पल की 10 साल में एआर कॉन्टैक्ट लेंस लॉन्च करने की योजना

फोटो: IANS
फोटो: IANS

विख्यात विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने दावा किया है कि एप्पल 2030 तक संवर्धित वास्तविकता संपर्क लेंस (एआर कॉन्टैक्ट लेंस) जारी करेगा। मैकरुमर्स के अनुसार, कुओ ने कहा कि लेंस विजिबल कंप्यूटिंग के युग से इनविजिबल कंप्यूटिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स लाएगा।

उन्होंने कहा, "हम अनुमान लगा रहे हैं कि एप्पल के एमआर/एआर उत्पाद रोडमैप में तीन चरण शामिल हैं : 2022 तक हेलमेट टाइप, 2025 तक ग्लासेस टाइप और 2030-2040 तक कॉन्टैक्ट लेंस टाइप।"

विश्लेषक के अनुसार, इन एआर कॉन्टैक्ट लेंस में स्वतंत्र कंप्यूटिंग शक्ति और भंडारण की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा, "यह संभव है कि वे डेटा प्राप्त करने के लिए मालिक के आईफोन से जुड़े होंगे।"

कुओ ने कहा कि इसके अलावा, एप्पल के पास अपने हेडसेट के कई प्रोटोटाइप हैं जिनका वजन 200-300 ग्राम है, लेकिन अंतिम वजन 100-200 ग्राम तक कम किया जा सकता है, अगर यह कुछ तकनीकी समस्याओं को हल कर सकता है।

सैमसंग इस हफ्ते लॉन्च करेगा गैलेक्सी ए42 5जी स्मार्टफोन

फोटो: IANS
फोटो: IANS

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की तरफ से सोमवार को कहा गया कि कंपनी द्वारा इस हफ्ते दक्षिण कोरिया में किफायती दर पर एक नए 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि गैलेक्सी ए42 5जी स्मार्टफोन की कीमत 400 डॉलर (29183.20 रुपये) रखी गई है, जो दक्षिण कोरिया में 5जी स्मार्टफोन के अन्य मॉडलों में सबसे सस्ता है। इसे शुक्रवार जारी किया जाएगा।

ए42 5जी को बीते साल यूरोप और दक्षिणपूर्व एशिया के कुछ चुनिंदा बाजारों में पहले से उपलब्ध करा दिया गया है।

इस नए स्मार्टफोन में 6.6 इंच की डिस्प्ले है। इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ 48एमपी का मेन कैमरा और वहीं शानदार सेल्फी के लिए 20 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन में 8एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5एमपी का डेप्थ सेंसर और 5एमपी का मैक्रो लेंस दिया गया है।


सेंसेक्स-निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद

फोटो: IANS
फोटो: IANS

सेंसेक्स और निफ्टी ने सोमवार को अधिकांश शुरुआती लाभ गंवा दिया और ये अंत में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। लगातार दो सत्रों की गिरावट के बाद ऊर्जा, आईटी और फार्मा शेयरों में लिवाली से बाजार अच्छी बढ़त के साथ खुले, लेकिन इसे कायम नहीं रख पाए।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 35.75 अंक या 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,441.07 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 667 अंक की बढ़त पर चल रहा था। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच यह तेजी टिकाऊ नहीं रही।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18.10 अंक या 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,956.20 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में एलएंडटी, ओएनजीसी, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और इन्फोसिस लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट आई।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia