अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक और ई-कॉमर्स पोर्टलों की 'मनमानी' के खिलाफ कैट करेगा आंदोलन
घरेलू शेयर बाजार में लगातार रही तेजी का सिलसिला गुरुवार को थम गया। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने ई कॉमर्स कंपनियों की मनमानी और एफडीआई पॉलिसी का खुलेआम उल्लंघन करने के खिलाफ देशभर में 20 नवंबर से 31 दिसंबर तक का 40 दिवसीय तीव्र आंदोलन छेड़ने की घोषणा की है।
ई-कॉमर्स पोर्टलों की 'मनमानी' के खिलाफ कैट करेगा 40 दिनों का देशव्यापी आंदोलन
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने ई कॉमर्स कंपनियों की मनमानी और एफडीआई पॉलिसी का खुलेआम उल्लंघन करने के खिलाफ देशभर में 20 नवंबर से 31 दिसंबर तक का 40 दिवसीय तीव्र आंदोलन छेड़ने की घोषणा की है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने आंदोलन की घोषणा करते हुए कहा कि इस आंदोलन का उद्देश्य उन ई-कॉमर्स कंपनियों को बेनकाब करना है, जो सरकार की नीतियों की धज्जियां उड़ा रही हैं और देश के खुदरा व्यापार पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कब्जा करने का मंसूबा पाले हुई हैं। इनके मंसूबों को विफल करना है।
उन्होंने यह भी बताया कि इस आंदोलन के द्वारा केंद्र सरकार से एक ई-कॉमर्स पॉलिसी की तुरंत घोषणा करने, एक ई-कॉमर्स रेगुलेटरी अथॉरिटी का गठन तथा एफडीआई पॉलिसी के प्रेस नोट 2 की खामियों को दूर कर एक नया प्रेस नोट जारी करना भी है।"
शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स में 580 तो निफ्टी में 167 अंकों की गिरावट
घरेलू शेयर बाजार में लगातार रही तेजी का सिलसिला गुरुवार को थम गया। विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से सेंसेक्स बीते सत्र से 580.09 अंकों यानी 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 43,599.96 पर बंद हुआ निफ्टी भी बीते सत्र से 166.55 अंक यानी 1.29 फीसदी लुढ़ककर 12,771.70 पर ठहरा। हालांकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकॉर्ड ऊंचाई तक उछले, लेकिन आखिरी दौर में बिकवाली के दबाब में दोनों सूचकांक लुढ़क गए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 277.81 अंकों यानी 0.63 फीसदी की कमजोरी के साथ 43,902.24 पर खुला, लेकिन कारोबार के दौरान 44,230 तक उछला, जोकि अब तक का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है, हालांकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 43,518.11 तक फिसला।
फैक्ट चेक पैनल में यूट्यूब ने जोड़ा कोविड वैक्सीन संबंधी और जानकारी
यूट्यूब ने अपने तथ्य जांच पैनलों की एक दूसरी कड़ी में कोविड-19 के टीकों के बारे में अधिक जानकारियों को शामिल करना शुरू कर दिया है, जिन्हें कोरोनावायरस और कोविड-19 से संबंधित विषयों के नीचे देखा जा सकेगा। साल की शुरुआत में यूट्यूब ने कोविड-19 से संबंधित खोजों और वीडियोज में इंफॉर्मेशन पैनल को शामिल करना शुरू किया, ताकि आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यूजर्स को गलत सूचनाओं से प्रभावित होने से बचाया जा सके।
सीएनईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, अब पैनल में मौजूद दोनों लिंक यूजर्स को यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन या वल्र्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन जैसे स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों से जानकारी दिलाने में सहायक होंगे।
एमेजॉन ने फायर टीवी पर एलेक्सा के लिए जोड़ा हिंदी सपोर्ट
एमेजॉन ने गुरुवार को ऐलान किया कि कंपनी की तरफ से फायर टीवी पर एलेक्सा के लिए एक नए लैंग्वेज सपोर्ट के रूप में अब हिंदी को शामिल किया जा रहा है। इसके तहत फायर टीवी पर एलेक्सा से हिंदी में इंटरैक्शन किया जा सकेगा, स्थानीय भाषा में कई जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी, हिंदी में हजार तरह के स्किल जोड़े जाएंगे इत्यादि। यूजर्स अपने डिवाइस लैंग्वेज के रूप में हिंदी का चुनाव कर फायर टीवी में मेन्यू भी इसी भाषा में देख सकेंगे।
कंपनी ने एक बयान में कहा, "यूजर्स एलेक्सा वॉयस रिमोट के माध्यम से हिंदी को चुन सकते हैं। इसके लिए उन्हें सेटिंग्स में क्लिक कर फायर टीवी लैंग्वेज के सेटिंग्स में जाना होना, इसके बाद डिवाइस ऑप्शन में जाना होना और फिर डिवाइस लैंग्वेज को चुनना होगा। फायर टीवी के नए ग्राहक अपने डिवाइस बॉक्स को सेट करते वक्त ही भाषा का चयन कर सकते हैं।"
शादी समारोह में 50 अतिथियों का निर्णय हो वापस : फैम
बढ़ते हुए कोरोना को नियंत्रित करने के कदम में विवाह इत्यादि मांगलिक कार्यक्रमो में अतिथियों की संख्या 200 से घटा कर 50 करने के दिल्ली सरकार के फैसले पर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल (फैम) ने निराशा प्रकट की है। इस फैसले को राज्य के व्यापारियों ने राजस्व हितों के विपरीत माना है। इस संबंध में व्यापारियों की एक संस्था फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल (फैम) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पत्र लिखा है। इसकी एक कॉपी केंद्रीय गृह सचिव भारत सरकार एवं उपराज्यपाल को भी भेजी गयी है। पत्र में आग्रह किया है कि वैवाहिक व सामाजिक कर्यक्रमों में अधिकतम अतिथि की संख्या 200 से घटा कर 50 करने के निर्णय को वापस लिया जाए।
दिल्ली सरकार के इस निर्णय के वापस लेने से वैवाहिक व सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़े व्यवसाईयों और लाखों मजदूरों की आजीविका एवं जीवन की रक्षा होगी।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia