अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: इस हफ्ते लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, ​पहले निपटा लें सभी जरूरी काम और चमकी पीली धातु

इस हफ्ते में बैंक लगातार तीन दिन बंद रहने वाले हैं। अमेरिका में कोरोना महामारी से मिल रही चुनौतियों से निपटने के लिए 900 अरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज पर रिपब्लिकन और डेमोक्रेट के बीच सहमति बनने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पीली धातु की चमक बढ़ गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इस हफ्ते लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, ​पहले निपटा लें सभी जरूरी काम

इस हफ्ते में बैंक लगातार तीन दिन बंद रहने वाले हैं। इसलिए अगर आपको कोई जरूरी काम है तो उसे गुरुवार तक ही निपटा लें। असल में बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। इस बार 26 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार पड़ रहा है। इसके बाद रविवार को साप्ताहिक अवकाश है।

25 दिसंबर को यानी इस बार शुक्रवार को क्रिसमस का त्योहार है जिस दिन राष्ट्रीय अवकाश होता है। तो इस तरह लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। तो आपको अगर बैंक में जरूरी काम है, तो इसे गुरुवार तक ही निपटा लेना सही रहेगा।

दिल्ली हाईकोर्ट का फ्यूचर रिटेल डील हस्तक्षेप मामले में एमेजॉन पर रोक लगाने से इनकार


दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को रिलायंस रिटेल के साथ फ्यूचर रिटेल के सौदे मामले में एमेजॉन के दखल देने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता की पीठ ने कहा कि वैधानिक अधिकारी कानून के अनुसार अपनी राय बनाने के लिए स्वतंत्र है। पीठ ने आगे कहा कि प्रथम दृष्ट्या फ्यूचर रिटेल द्वारा दायर मुकदमा मेंटेनेबल है। इसने माना कि इमरजेंसी अवार्ड वैध था, और रिलायंस के साथ लेन-देन को मंजूरी देने वाली किशोर बियानी के स्वामित्व वाली कंपनी का प्रस्ताव भी वैध था।


एसकेएफ इंडिया ने कौशल विकास के लिए टाटा स्ट्राइव से की साझेदारी


बियरिंग्स बनाने वाली कंपनी एसकेएफ इंडिया ने टाटा स्ट्राइव के साथ स्किल डेवलपमेंट पहल को लेकर एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। टाटा स्ट्राइव, टाटा ट्रस्ट्स की एक ऐसी इकाई है जो देश के युवाओं के कौशल विकास के लिए काम करती है। इसके लिए वह टाटा समूह और उसके बाहर की कंपनियों, सरकारों, बैंकों और एनजीओ के साथ मिलकर काम करती है।

इसके लिए महाराष्ट्र के पुणे में 'एसकेएफ-टाटा स्ट्राइव स्किल डेवलपमेंट सेंटर' स्थापित किया गया है, जो व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र है। इस प्रोग्राम के जरिए देश के वंचित युवाओं तक पहुंचा जाएगा और उन्हें इंडस्ट्री से संबंधित स्किल्स में माहिर किया जाएगा, ताकि उनकी रोजगार क्षमता में सुधार हो।

विनीत अग्रवाल एसोचैम के नए प्रमुख नियुक्त


लॉजिस्टिक्स प्रमुख ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) के प्रबंध निदेशक विनीत अग्रवाल ने एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है। उन्होंने हीरानंदानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक निरंजन हीरानंदानी का स्थान लिया, जिन्होंने एसोचैम के शताब्दी वर्ष के दौरान अपना कार्यकाल पूरा किया।

लॉजिस्टिक कंपनी के पहले प्रमुख और भारत में शीर्ष उद्योग निकाय के प्रमुख के रूप में नियुक्त किए जाने वाले सबसे युवा प्रमुख होने के अलावा, अग्रवाल अखिल भारतीय प्रबंधन संघ में यंग लीडर्स काउंसिल के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं।


अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज से चमकी पीली धातु, 1 फीसदी चढ़ा एमसीएक्स पर सोना

अमेरिका में कोरोना महामारी से मिल रही चुनौतियों से निपटने के लिए 900 अरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज पर रिपब्लिकन और डेमोक्रेट के बीच सहमति बनने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पीली धातु की चमक बढ़ गई। वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय वायदा बाजार एमसीएक्स पर आरंभिक कारोबार के दौरान सोने में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी आई और चांदी तीन फीसदी से ज्यादा उछली।

सोमवार सुबह 9.14 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के फरवरी एक्सपायरी अनुबंध में बीत सत्र से 531 रुपये यानी 1.06 फीसदी की तेजी के साथ 50,835 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव 50,837 रुपये तक चढ़ा जोकि 17 नवंबर के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है जबकि सोने का भाव 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चढ़ा था। एमसीएक्स पर सोने के भाव का सर्वाधिक ऊंचा स्तर 56,191 रुपये प्रति 10 ग्राम है जो इसी साल सात अगस्त को था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia