कोरोना वायरस से नहीं उबर पा रहा शेयर बाजार, खुलते ही सेंसेक्स धड़ाम, 2000 अंक से ज्यादा फिसला

शेयर बाजार आज भी गिरावट के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1809.08 अंक गिरकर 27,060.43 पर आ गया। लेकिन बाद में आंकड़ा 2000 अंक तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी 490.50 पॉइंट के नुकसान के साथ 7,978.30 पर आ गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

शेयर बाजार कोरोना वायरस की मार से उबर नहीं पा रहा है। आज गुरुवार यानी शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 1497.97 अंक की गिरावट के साथ 27371.54 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 438.00 अंक की गिरावट के साथ 8030.80 अंक के स्तर पर खुला। लेकिन देखते देखते हालात बिगड़ गई और सेंसक्स 2000 अंक तक पहुंच गया। वहीं 186 कंपनियां के शेयर के दाम बिना घटे या बढे खुले।

इन शेयरों में बड़ी गिरावट:

  • भारती इंफ्राटेल का शेयर करीब 17 रुपये की गिरावट के साथ 133.00 रुपये के स्तर पर खुला।
  • बजाज फाइनेंस का शेयर करीब 316 रुपये की गिरावट के साथ 2,745.15 रुपये के स्तर पर खुला।
  • ओएनजीसी का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 60.50 रुपये के स्तर पर खुला।
  • एचसीएल टेक का शेयर करीब 53 रुपये की गिरावट के साथ 381.25 रुपये के स्तर पर खुला।
  • यस बैंक का शेयर करीब 9 रुपये की गिरावट के साथ 51.55 रुपये के स्तर पर खुला।

बता दें कि इस हफ्ते अब तक सेंसेक्स 5000 अंक से अधिक टूट चुका है। वहीं निफ्टी की बात करें तो ये 1500 अंक से अधिक लुढ़का है। बुधवार को सेंसेक्स 1709.58 अंक यानी 5.59 फीसदी लुढ़क कर 28,869.51 अंक पर बंद हुआ। अगर निफ्टी की बात करें तो ये 425.55 अंक या 4.75% की गिरावट के साथ 8,541.50 अंक पर रहा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 19 Mar 2020, 10:01 AM