लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, ऑटो और आईटी सेक्टर में दिखी बिकवाली

बीएसई का सेंसेक्स 344.28 अंक या 0.43 प्रतिशत गिरने के बाद 79,660.76 पर कारोबार कर रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी दिन लाल निशान में खुला। शुरुआती कारोबार में ऑटो, आईटी, फिन सर्विसेज और फार्मा सेक्टर में बिकवाली देखने को मिल रही है। खबर है कि बीएसई का सेंसेक्स 344.28 अंक या 0.43 प्रतिशत गिरने के बाद 79,660.76 पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, एनएसई का निफ्टी 81.45 अंक या 0.03 प्रतिशत गिरने के बाद 24,257.70 पर कारोबार कर रहा है। बाजार का रुझान मिलाजुला बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 635 शेयर हरे, जबकि 405 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

निफ्टी बैंक 145.05 अंक या 0.28 प्रतिशत चढ़ने के बाद के 51,404.35 पर है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 8.20 अंक या 0.01 प्रतिशत फिसलने के बाद 55,728.40 स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 2.70 अंक या 0.01 प्रतिशत चढ़ने के बाद 18,065.00 पर है। सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी और एसबीआई बैंक टॉप गेनर्स थे। वहीं, भारती एयरटेल, एम एंड एम, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स थे।

निफ्टी पैक में एनटीपीसी, आयशर मोटर्स, बीएचईएल, आईसीआईसीआई बैंक और कोल इंडिया टॉप गेनर्स थे। वहीं, एम एंड एम, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, श्रीराम फाइनेंस और एचडीएफसी लाइफ टॉप लूजर्स थे। एशियाई बाजारों की बात करें तो बैंकॉक, हांगकांग और टोक्यो के बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, शंघाई, जकार्ता और सोल के बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी शेयर बाजार बीते कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुए थे।

बाजार के जानकारों के अनुसार,"निफ्टी में कल की 158 अंकों की तेजी की एक दिलचस्प विशेषता यह है कि यह तेजी तब हुई जब एफआईआई की बिक्री संख्या 3228 करोड़ रुपये थी, जो डीआईआई की खरीद संख्या 1401 करोड़ रुपये से अधिक थी। एफआईआई की लगातार बिकवाली के बावजूद रुझान में इस बदलाव का मतलब यह है कि खुदरा निवेशक फिर से खरीद के मूड में हैं। एफआईआई की बिकवाली की तीव्रता में कमी बाजार के लिए अच्छी खबर है, लेकिन एफआईआई की बिकवाली जारी रह सकती है"

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 28 अक्टूबर को 3228 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 1401 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia