सरकार के रवैये से शेयर बाजार में हाहाकार, निवेशकों के डूबे 2 लाख करोड़

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 587.44 अंकों की गिरावट के साथ 36,472.93 पर और निफ्टी 182.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,736.40 पर बंद हुआ। गुरुवार को निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा डूब गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 587.44 अंकों की गिरावट के साथ 36,472.93 पर और निफ्टी 182.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,736.40 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 27.21 अंकों की तेजी के साथ 37,087.58 पर खुला और 587.44 अंकों या 1.59 फीसदी गिरावट के साथ 36,472.93 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,087.58 के ऊपरी स्तर और 36,391.35 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 178.88 अंकों की गिरावट के साथ 13,080.60 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 270.89 अंकों की गिरावट के साथ 12,119.43 पर बंद हुआ।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.4 अंकों की गिरावट के साथ 10,905.30 पर खुला और 182.30 अंकों या 1.67 फीसदी गिरावट के साथ 10,736.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,908.25 के ऊपरी और 10,718.30 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 19 में से एक सेक्टर - सूचना प्रौद्योगिकी (0.30 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - रियल्टी (6.01 फीसदी), धातु (3.49 फीसदी), वित्त (2.69 फीसदी), तेल और गैस (2.63 फीसदी) और बैंकिंग (2.52 फीसदी)।


निवेशकों के 2 लाख करोड़ से अधिक डूबे

बुधवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,38,84,069.39 करोड़ रुपए था। वहीं गुरुवार को सेंसेक्स में बड़ी गिरावट से मार्केट कैप 2,20,836.62 करोड़ रुपए घटकर 1,36,66,251.05 करोड़ रुपए हो गया। इस लिहाज से गुरुवार को निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा डूब गए।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia