अर्थ जगत: शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी और टाटा मोटर्स कारोबार को दो अलग सूचीबद्ध कंपनियों में बांटेगी

स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में दोनों मानक सूचकांक-बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए।

Getty Images
Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

एडीआईए ने स्पाइसजेट में खरीदे शेयर

अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) ने हाल ही में खुले बाजार से स्पाइसजेट के शेयर खरीदे हैं। एयरलाइन के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, "हां, एडीआईए ने खुले बाजार से एयरलाइन के शेयर हासिल किए हैं।"

एक एयरलाइन अधिकारी ने दावा किया कि स्पाइसजेट में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की हिस्सेदारी में 5.88 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो दिसंबर 2023 में 0.33 प्रतिशत से बढ़कर फरवरी 2024 में 6.21 प्रतिशत हो गई।

स्पाइसजेट ने हाल ही में एरीज़ अपॉर्चुनिटीज फंड लिमिटेड और एलारा इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड लिमिटेड सहित कुछ निवेशकों के साथ एक प्रीफेरेंशियल इश्यू से कुल 1060 करोड़ रुपए का निवेश हासिल किया था। एयरलाइन अधिकारियों के अनुसार, इन फंडों का एक हिस्सा पिछली देनदारियों को चुकाने में इस्तेमाल किया जाएगा।

शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी, नए रिकॉर्ड स्तर पर सेंसेक्स, निफ्टी

स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में दोनों मानक सूचकांक-बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। मूडीज के 2024 के लिए आर्थिक वृद्धि अनुमान बढ़ाये जाने के बीच ऊर्जा और बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी बनी रही।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 66.14 अंक यानी 0.09 प्रतिशत चढ़कर अपने अबतक के उच्चतम स्तर 73,872.29 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह एक समय 183.98 अंक तक उछल गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 27.20 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर 22,405.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह अपने अबतक के उच्चतम स्तर 22,440.90 अंक तक चला गया था। लगातार चार सत्रों से जारी तेजी में सेंसेक्स 1,567 अंक यानी 2.15 प्रतिशत जबकि निफ्टी 454 अंक यानी करीब दो प्रतिशत मजबूत हुआ


टाटा मोटर्स कारोबार को दो अलग सूचीबद्ध कंपनियों में बांटेगी

वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने कंपनी को दो अलग-अलग सूचीबद्ध इकाइयों में बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वाणिज्यिक वाहन व्यवसाय और उससे संबंधित निवेश को एक इकाई में रखा जाएगा। वहीं दूसरी इकाई में पीवी (यात्री वाहन), ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन), जेएलआर (जगुआर लैंड रोवर) सहित यात्री वाहन व्यवसाय और इससे संबंधित निवेश रहेंगे।

कंपनी ने बताया कि इस कारोबार विभाजन को एनसीएलटी व्यवस्था योजना के जरिए लागू किया जाएगा। टीएमएल (टाटा मोटर्स लिमिटेड) के सभी शेयरधारकों के पास दोनों सूचीबद्ध इकाइयों में समान हिस्सेदारी बनी रहेगी।

रुपया दो पैसे की तेजी के साथ 82.89 प्रति डॉलर पर

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की तेजी के साथ 82.89 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशों में डॉलर के कमजोर होने और शेयर बाजार में तेजी की धारणा से रुपये को समर्थन प्राप्त हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा, हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और विदेशी कोषों की निकासी के कारण रुपये पर कुछ दबाव था।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.86 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान सीमित दायरे में घट-बढ़ के बाद अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की तेजी के साथ 82.89 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपये ने 82.91 प्रति डॉलर के निचले स्तर को छुआ।

शुक्रवार को रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 82.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।


गोदरेज प्रॉपर्टीज बेंगलुरु में 5,000 करोड़ रुपये की राजस्व क्षमता वाली टाउनशिप विकसित करेगी

गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि वह बेंगलुरु में 5,000 करोड़ रुपये की अनुमानित राजस्व क्षमता वाली एक टाउनशिप विकसित करेगी। यह 62 एकड़ क्षेत्रफल में फैली होगी।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने उत्तरी बेंगलुरु में एक बड़ी टाउनशिप परियोजना विकसित करने के लिए एक भूमि स्वामित्व इकाई के साथ पक्का समझौता किया है। इस समझौते के तहत मुनाफे को साझा किया जाएगा।

कुल 62 एकड़ में फैली टाउनशिप परियोजना लगभग 56 लाख वर्ग फुट बिक्री योग्य क्षेत्र की पेशकश करेगी। इसमें मुख्य रूप से प्रीमियम आवासीय अपार्टमेंट शामिल होंगे। गोदरेज प्रॉपर्टीज को आगामी वित्त वर्ष में इस भूमि पर विकास का पहला चरण शुरू करने की उम्मीद है।

पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia