बजट के बाद से बिगड़े शेयर बाजार के हालात अब तक नहीं सुधरे, लगातार 7वें दिन गिरावट
शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार गिरावट के साथ शुरू हुआ और निफ्टी के अगस्त सीरीज में कमजोरी का रुख देखा गया। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 51.05 अंक की गिरावट के साथ जबकि निफ्टी 9.90 अंक की गिरावट के साथ खुला।
घरेलू शेयर बाजार पर लगातार सातवें दिन शुक्रवार को गिरावट जारी रही। हालांकि शुरूआती कारोबार के दैरान सेंसेक्स और निफ्टी में उतार चढ़ाव देखने को मिला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग से तकरीबन सपाट 37,831.36 पर खुला और 37,888.36 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 37,690.47रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 11,247.75 पर खुला और 11,267.75 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 11,210.05 रहा। सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में वेदांता, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी और टेक महिंद्रा हैं। वहीं निफ्टी बैंक, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी प्राइवेट बैंक छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टर निफ्टी आईटी और निफ्टी रियल्टी है।
इससे पहले शेयर बाजारों में गुरूवार को शुरूआती तेजी बरकरार नहीं रह पाई थी। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी गुरूवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था। यह लगातार छठा कारोबारी सत्र है जब शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गयी थी। तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 300 अंक से अधिक मजबूत हुआ लेकिन बाद में बिकवाली दबाव के कारण 16.67 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 37,830.98 अंक पर बंद हुआ था।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 26 Jul 2019, 11:23 AM