अर्थ जगत: इजरायल-हमास जंग से निफ्टी पर बिकवाली का दबाव और सरकार ने चीनी के निर्यात पर प्रतिबंध बढ़ाया, जानें क्यों
मध्य पूर्व में बढ़ते संघर्ष और अमेरिका में लंबे समय तक हाई इंटेरेस्ट रेट की चिंताओं के बीच घरेलू शेयरों में बुधवार को बिकवाली का दबाव देखा गया। सरकार ने चीनी के निर्यात पर प्रतिबंध को अगले आदेश तक आगे बढ़ाने की घोषणा की है।
हुंडई, किआ ने जर्मनी की टॉप ऑटोमोटिव चिप निर्माता के साथ की पार्टनरशिप
साउथ कोरिया की प्रमुख कार निर्माता हुंडई मोटर और किआ ने बुधवार को कहा कि उन्होंने जर्मन ऑटोमोटिव चिप निर्माता इनफिनॉन टेक्नोलॉजीज एजी के साथ स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की है, ताकि इसकी पावर सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन को सुरक्षित किया जा सके।
समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी के म्यूनिख में हुई डील के तहत, कंपनियां पावर सेमीकंडक्टर डेवलप करने में सहयोग करेंगी, जो इलेक्ट्रिक पावर को कंट्रोल करने और कंवर्ट करने के लिए इको-फ्रेंडली कारों के लिए एक प्रमुख कंपोनेंट है।
उन्होंने कहा कि हुंडई और किआ 2030 तक इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों के प्रोडक्शन के लिए इनफिनियन से अपने पावर सेमीकंडक्टर का एक हिस्सा भी प्राप्त करेंगे। इन्फिनियन ऑटोमोटिव चिप मार्केट में एक वर्ल्ड लीडर है, जिसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ऑटोमोटिव माइक्रोकंट्रोलर, पावर सेमीकंडक्टर और सेंसर शामिल हैं। हुंडई और किआ 2000 के दशक की शुरुआत से जर्मन कंपनी के साथ काम कर रहे हैं।
मध्य पूर्व में संघर्ष तेज होने से निफ्टी पर बिकवाली का दबाव
मध्य पूर्व में बढ़ते संघर्ष और अमेरिका में लंबे समय तक हाई इंटेरेस्ट रेट की चिंताओं के बीच घरेलू शेयरों में बुधवार को बिकवाली का दबाव देखा गया। यह कहना है मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा अनुसंधान प्रमुख सिद्धार्थ खेमका का। निफ्टी सपाट खुला लेकिन जल्द ही लाल निशान में चला गया और 140 अंक (-0.7 प्रतिशत) के नुकसान के साथ दिन के निचले स्तर 19,671 पर बंद हुआ।
व्यापक बाजार में भी गिरावट आई और मिडकैप100 और स्मॉलकैप100 में क्रमशः 0.9 प्रतिशत और 0.3 प्रतिशत की गिरावट आई। ऑटो और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा 1.2 फीसदी की गिरावट आई।
आगे चलकर, बाजार में निकट अवधि में दबाव देखने को मिल सकता है क्योंकि कमोडिटी में ब्रेंट क्रूड और सोने की कीमतें 1 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं, जबकि यूएस 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड बढ़कर 4.8 प्रतिशत से ऊपर हो गई है। इजराइल-गाजा के बीच तनाव कम होने तक निवेशकों के सेंटीमेंट्स कमजोर रहेंगे। उन्होंने कहा, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि जैसे-जैसे कंपनियों के नतीजे घोषित होंगे, स्टॉक गतिविधियां सुधरेंगी।
कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए सरकार ने चीनी के निर्यात पर प्रतिबंध बढ़ाया
सरकार ने स्थानीय बाजार में चीनी की उपलब्धता बढ़ाने और त्योहारी सीजन के दौरान कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए बुधवार को इसके निर्यात पर प्रतिबंध को अगले आदेश तक आगे बढ़ाने की घोषणा की है।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, "चीनी (कच्ची चीनी, सफेद चीनी, परिष्कृत चीनी और जैविक चीनी) के निर्यात पर प्रतिबंध 31 अक्टूबर 2023 से अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है। अन्य शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।"
देश की खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में तीन महीने के निचले स्तर 5.02 प्रतिशत पर आ गई है, जिससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है। पांच राज्यों में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सरकार खाद्य कीमतों को नियंत्रण में रखने का प्रयास कर रही है।
ट्रैवल टेक फर्म एक्सपीडिया ने दूसरे दौर में 100 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला : रिपोर्ट
अमेरिका स्थित ट्रैवल टेक कंपनी एक्सपीडिया ग्रुप ने नौकरी में कटौती के दूसरे दौर में लगभग 100 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है, जिसका असर उसके उत्पाद और तकनीकी संगठन पर पड़ा है। स्किफ्ट के अनुसार, साल 2022 के अंत में कंपनी में 16,500 कर्मचारी थे और 100 कर्मचारी इसके वैश्विक कार्यबल के एक प्रतिशत से भी कम का प्रतिनिधित्व करते हैं।
कंपनी के एक प्रवक्ता के अनुसार, हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन यात्रा अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि मांग अधिक बनी हुई है। जैसे-जैसे हम अपने व्यवसाय परिवर्तन के साथ संचालन को संरेखित करते हैं, इसके परिणामस्वरूप कुछ भूमिकाएं समाप्त हो सकती हैं। हम अपनी रणनीति में आश्वस्त हैं और अपने सभी कर्मचारियों के योगदान को महत्व देते हैं।
एचपी ने भारतीय यूजर्स के लिए नए पवेलियन प्लस लैपटॉप किए लॉन्च
पीसी और प्रिंटर प्रमुख एचपी ने बुधवार को युवा कस्टमर्स के लिए भारत में टॉप फीचर्स के साथ अपने लेटेस्ट पवेलियन प्लस नोटबुक पेश किए। एचपी पवेलियन प्लस 16 लैपटॉप वार्म गोल्ड और नेचुरल सिल्वर कलर्स में 1,24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।
कंपनी ने कहा कि एचपी पवेलियन प्लस 14 लैपटॉप मूनलाइट ब्लू और नेचुरल सिल्वर में 91,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। नया पोर्टफोलियो सुपर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए आईमैक्स-एनहान्स डिस्प्ले के साथ आता है।
लैपटॉप लेटेस्ट 13वीं जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर, एएमडी रयजेन 7 सीरीज प्रोसेसर और निर्बाध परफॉर्मेंस के लिए एनवीडिया आरटीएक्स 3050 ग्राफिक्स द्वारा संचालित हैं। कंपनी ने कहा, स्मार्ट-एआई फीचर्स के लिए एचपी प्रेजेंस 2.0 से लैस, लैपटॉप बेहतर कोलैबोरेशन और प्रोडक्टिविटी सक्षम करते हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia