लॉकडाउन के बीच SBI ने आपके बचत पर चलाई कैंची, आज से एफडी पर मिलेगा सिर्फ इतना ब्याज
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने होम या कार लोन की ब्याज दर कम कर दी है। लेकिन आपकी बचत पर भी कैंची चलाई है। जी हां, एसबीआई ने खुदरा और एकमुश्त जमा राशि यानी FD पर ब्याज दर कम कर दी है।
कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश लॉकडाउन है। लोग अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। कितने लोगों के रोजगार छिन गए हैं। व्यापर पर भी कोरोना वायरस की मार पड़ी है। लोगों को राहत देने के लिए आरबीआई ने शुक्रवार को कई घोषणाएं कि जिसकी वजह से लोन की ब्याज दरोें में कमी आने अनुमान है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने होम या कार लोन की ब्याज दर कम कर दी है। लेकिन आपकी बचत पर भी कैंची चलाई है। जी हां, एसबीआई ने खुदरा और एकमुश्त जमा राशि यानी FD पर ब्याज दर कम कर दी है।
मतलब ये हुआ कि अगर आपने एसबीआई में फिक्स्ड डिपॉजिट कर रखा है तो आपको पहले के मुकाबले अब कम ब्याज मिलेगा। बता दें कि देश में पारंपरिक, सुरक्षित और निश्चित ब्याज इनकम के लिए बड़े पैमाने पर FD में निवेश किया जाता है। एसबीआई ने 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल एफडी पर ब्याज दरें 0.50 फीसदी तक घटा दी हैं।नई ब्याज दरें 28 मार्च से लागू होंगी।
एक महीने के अंदर दूसरी बार है जब स्टेट बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों में कटौती की है। इससे पहले 10 मार्च को भी एसबीआई की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर में कटौती दर्ज की गई थी।
नई ब्याज दरें इस प्रकार हैं:
7-45 दिन - 3.5%
46-179 दिन - 4.5%
180-210 दिन- 5%
211 दिन-1 साल से कम - 5%
1 साल से 10 साल तक की सभी अवधि की एफडी ब्याज दर 5.7 फीसदी पर आ गई है।
शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रेपो रेट में 75 आधार अंकों की कटौती की। मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) के छह में से चार सदस्यों ने रेट कट के पक्ष में वोट किया। रेपो रेट 5.15 फीसदी से घटकर 4.40 फीसदी हो गई है। इससे सभी तरह के कर्ज सस्ते होंगे। इसके बाद ही एसबीआई ने एफडी की ब्याज दर में कटौती का एलान किया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia