डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर ऐतिहासिक गिरावट, 74.47 के नये स्तर पर पहुंचा

डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 10 पैसे टूटकर 74.30 पर खुला। कारोबार के कुछ ही देर के बाद रुपया गिरकर 74.47 के अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में ऐतिहासिक गिरावट जारी है। डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 10 पैसे टूटकर 74.30 पर खुला। कारोबार के कुछ ही देर के बाद रुपया गिरकर 74.47 के सबसे निचले स्तर पहुंच गया। वहीं बुधवार को रुपया 74.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

बीते शुक्रवार को आरबीआई द्वारा ब्याज दरें न बढ़ाए जाने के फैसले से रुपये पर दबाव बना हुआ है। आरबीआई की मॉनेटरी पालिसी बैठक में ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया था। जानकारों के अनुसार मुद्रा बाजार को यह उम्मीद थी कि रुपये में गिरावट रोकने के लिए रिजर्व बैंक ब्याज दरों में इजाफा कर सकता है।

डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये से जुड़े आंकड़े:

  • बुधवार को रुपया 74.30 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
  • मंगलवार को रुपया 74.39 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
  • सोमवार को रुपया 74.06 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
  • शुक्रवार को रुपया 73.77 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
  • गुरुवार को रुपया 73.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia