अर्थ जगत: तीन महीने के उच्चतम स्तर पर खुदरा महंगाई और आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र से टमाटर मंगाएगी केंद्र सरकार
जून 2023 में सीपीआई आधारित खुदरा महंगाई दर में बढ़त दर्ज की गई है। सीपीई खुदरा महंगाई दर तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर की खरीद की योजना बनाई है।
खाने पीने की चीजों की कीमतें बढ़ने से जून में खुदरा महंगाई बढ़कर 4.81% हुई
जून 2023 में सीपीआई आधारित खुदरा महंगाई दर में बढ़त दर्ज की गई है। सीपीई खुदरा महंगाई दर तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। भारत की खुदरा मुद्रास्फीति, जिसे उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) द्वारा मापा जाता है, खाद्य कीमतों में भारी बढ़ोतरी के बाद जून में बढ़कर 4.81 प्रतिशत हो गई। बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, जून में खाद्य मुद्रास्फीति 4.49 फीसदी रही।
अनाज, मांस और मछली, अंडे, दूध, सब्जियां, दालें, मसाले, कपड़े और ईंधन की कीमतें मई की तुलना में जून में तेजी से बढ़ीं। मई में खुदरा महंगाई दर 4.31 फीसदी थी जबकि खाद्य महंगाई दर 2.96 फीसदी थी। पिछले साल जून 2022 में खुदरा महंगाई दर 7.01 फीसदी और खाद्य महंगाई दर 7.75 फीसदी थी। हालांकि, जून में खुदरा मुद्रास्फीति में वृद्धि के बावजूद, यह लगातार चौथा महीना था जब सीपीआई-आधारित मुद्रास्फीति आरबीआई के टारगेट से नीचे रही, जो 2 से 6 प्रतिशत के बीच है।
आसमान छूती कीमतों के बीच आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र से टमाटर मंगाएगी केंद्र सरकार
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण देश भर में टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर की खरीद की योजना बनाई है, जहां से बड़ी मात्रा में इसकी आपूर्ति होती है।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि टमाटर का स्टॉक शुक्रवार तक दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में रियायती कीमतों पर खुदरा दुकानों के माध्यम से उपभोक्ताओं को मिलने लगेगा। मंत्रालय ने राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से तुरंत टमाटर खरीदने का निर्देश दिया है, ताकि उन प्रमुख उपभोग केंद्रों में एक साथ वितरण किया जा सके, जहां पिछले एक महीने में खुदरा कीमतों में अधिकतम वृद्धि दर्ज की गई है।
विप्रो तीन साल में एआई में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी, एआई360 किया लॉन्च
टेक क्षेत्र की प्रमुख भारतीय कंपनी विप्रो ने बुधवार को अगले तीन वर्षों में एआई क्षमताओं को आगे बढ़ाने के लिए एक अरब डॉलर के निवेश के साथ-साथ एक व्यापक एआई-फर्स्ट नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र विप्रो एआई360 के लॉन्च की घोषणा की।
यह निवेश एआई, डेटा और एनालिटिक्स सॉल्यूशंस के विस्तार, नए आरएंडडी और प्लेटफॉर्म विकसित करने के साथ-साथ 'फुलस्ट्राइड क्लाउड' और परामर्श क्षमताओं को बढ़ाने पर केंद्रित होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा, विप्रो एआई360 आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) में कंपनी के एक दशक लंबे निवेश पर आधारित है, जिसका लक्ष्य एआई को हर प्लेटफॉर्म, हर उपकरण और आंतरिक रूप से उपयोग किए जाने वाले और ग्राहकों को पेश किए जाने वाले हर समाधान में एकीकृत करना है।
विप्रो एआई360 डेटा एनालिटिक्स और एआई में 30,000 विप्रो विशेषज्ञों को चार वैश्विक व्यापार लाइनों से विप्रो की तकनीक और सलाहकार पारिस्थितिकी तंत्र के साथ एक साथ लाएगा। कंपनी ने कहा कि वह विप्रो वेंचर्स के माध्यम से अत्याधुनिक स्टार्टअप में निवेश में भी तेजी लाएगी।
कैंसर के इलाज की दवाओं, विशेष दवाओं पर जीएसटी माफ
जीएसटी परिषद ने मंगलवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में अपनी 50वीं बैठक में कैंसर उपचार दवाओं, विशेष दवाओं, चिकित्सा प्रयोजन और भोजन पर माल एवं सेवा कर यानी और से छूट दी। आठ घंटे तक चली मैराथन बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीतारमण ने कहा कि निजी पार्टियों द्वारा प्रदान की जाने वाली उपग्रह प्रक्षेपण सेवाओं पर भी कर छूट बढ़ा दी गई है।
उन्होंने कहा कि परिषद ने यह भी निर्णय लिया कि सिनेमा हॉल में परोसे जाने वाले भोजन और पेय पदार्थों पर जीएसटी 5 प्रतिशत की कम दर से लगाया जाएगा, जो पहले 18 प्रतिशत लगाया जाता था। ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो और घुड़दौड़ पर टैक्स लगाने पर वित्त मंत्री ने कहा कि इनमें से प्रत्येक गतिविधि पर 28 फीसदी जीएसटी लगाया जाएगा।
सेंसेक्स 224 अंक टूटकर बंद, निफ्टी भी 55 अंक गिरा
बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स ने अपनी बढ़त गंवा दी और बड़ी गिरावट पर बंद हुए। सेंसेक्स करीब 250 अंक कमजोर होकर बंद हुआ है तो निफ्टी भी 19450 के नीचे बंद हुआ। आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड दिखा है। निफ्टी पर एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी, पीएसयू बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। जबकि बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल, आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। फिलहाल सेंसेक्स में 224 अंकों की कमजोरी रही है और यह 65394 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 55 अंक टूटकर 19384 के लेवल पर बंद हुआ है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia