जनता को तेल का झटका जारी! देश में आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या हैं नए रेट्स

आर्थिक राजधानी मुंबई तेल की कीमतें हर रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रही हैं। पेट्रोल की कीमत में 84 पैसे का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 119.67 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जनता पर तेल की कीमतों की मार जारी है। देश में आज फिर तेल के दाम बढ़ गए हैं। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। राजधानी में पेट्रोल 104.61 रुपए और 95.87 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

आर्थिक राजधानी मुंबई तेल की कीमतें हर रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रही हैं। पेट्रोल की कीमत में 84 पैसे का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 119.67 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है। वहीं डीजल के दाम में 85 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके साथ ही मुंबई में डीजल 103.92 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है।

चेन्नई में भी इसकी कीमत बढ़ाई गई। वहां पेट्रोल की कीमत अब 110.09 रुपये और डीजल की कीमत 100.18 रुपये प्रति लीटर है।


मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डील की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। 80 पैसे की बढ़ोतरी के बाद अब डीजल 100.34 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है। वहीं, पेट्रोल अब 117.27 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। बावजूद इसके भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला थम नहीं रहा है। आलम यह है कि दो हफ्ते में 13 बार पेट्रोल-डीजल के दाम में उछाल आ चुका है। 22 मार्च से तेल की कीमतों जो बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हुआ वो अभी तक काबू में आने का नाम नहीं ले रहा है। 15 दिन में सिर्फ दो दिन 24 मार्च और 1 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के रेट्स में कोई बदलाव नहीं होने से कीमतें स्थिर रहीं। धीरे-धीरे बढ़ोतरी के साथ 2 हफ्ते में अब तक दिल्ली में पेट्रोल 9.20 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 05 Apr 2022, 8:26 AM