उफ्फ ये महंगाई की मार! लगातार 7वें दिन बढ़े तेल के दाम, दिल्ली में 89 रुपये के करीब पेट्रोल, परभणी में 100 के पार

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 88.99 जबकि मुंबई में 95.46 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। वहीं, दिल्ली में डीजल 79.35 रुपये तो मुंबई में 86.34 रुपये में मिलेगा। मुंबई में डीजल के दाम अपने उच्चतम स्तर पर हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

विनय कुमार

जनता पर महंगाई की मार जारी है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से लगातार सातवें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। डीजल की कीमत में 29 से 30 पैसे तो पेट्रोल की कीमत में 25 से 26 पैसे तक बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 88.99 जबकि मुंबई में 95.46 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। वहीं, दिल्ली में डीजल 79.35 रुपये तो मुंबई में 86.34 रुपये में मिलेगा। मुंबई में डीजल के दाम अपने उच्चतम स्तर पर हैं। सात दिनों के दौरान पेट्रोल के दाम में 2.06 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल में 2.27 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई।


कोलकाता में डीजल 82.94 तो पेट्रोल 90.25 तक पहुंच गई है। वहीं चेन्नई में डीजल 84.44 तो पेट्रोल 91.19 रुप में बिक रही है। देशभर में राजस्थान में ईंधन पर सबसे अधिक वैट है। इसी के चलते यहां पेट्रोल और डीजल की कीमतें सबसे अधिक हैं। श्रीगंगानगर कस्बे में पेट्रोल 99.29 और डीजल की कीमत 91.17 रुपये प्रति लीटर बिक रही है। महाराष्ट्र के परभणी जिले में रविवार को पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हो गए। परभणी जिला पेट्रोल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल भेडसुरकर ने बताया कि एडडिटिव्स पेट्रोल का दाम 100.16 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है जबकि अनलीडेड पेट्रोल 97.38 रुपये है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia