निर्मला सीतारमण ने तोड़ी ‘ब्रीफकेस परंपरा’,  लाल कपड़े में दिखा बहीखाता, जानें कब-कब बदले ब्रीफकेस के रंग

आम तौर वित्त मंत्री को आपने बजट पेश करने से पहले ब्रीफकेस के साथ देखा होगा। इस ब्रीफेकस में ही बजट की कॉपी होती है। लेकिन इस बार आपको पारंपरिक भूरे रंग का ब्रीफकेस देखने को नहीं मिलेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट से जुड़ी एक परंपरा को तोड़ दिया है। निर्मला सीतरमण ने पहली बार ब्रीफकेस वाली परंपरा तोड़ दी है। आपने बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्रियों को हाथ में लाल रंग का ब्रीफकेस लेकर संसद भवन जाते हुए हमेशा देखा होगा। लेकिन पहली बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के हाथों में लाल रंग का ब्रीफकेस की जगह लाल रंग का मखमली पैकेट था। निर्मला सीतारमण ने अभी तक चली आ रही प्रथा को पूरी तरह बदल दिया। इसे बजट नहीं बल्कि बहीखाता कहा गया।

निर्मला सीतारमण ने तोड़ी ‘ब्रीफकेस परंपरा’,  लाल कपड़े में दिखा बहीखाता, जानें कब-कब बदले ब्रीफकेस के रंग

दरअसल, हर बार वित्त मंत्री ब्रीफकेस में बजट के दस्तावेज लेकर आते हैं लेकिन इस बार सीतारमण लाल कपड़े में लिपटा बहीखाता लेकर आई हैं। इस पर भारत का राष्ट्र चिन्ह बना हुआ था और इसे लाल-पीले रिबन से बांधा गया था।


गौरतलब है कि ब्रिटिशकाल से ही भारत में बजट ब्रीफकेस में पेश किया जाता रहा है लेकिन आखिरकार ये परंपरा टूट गई है। चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर केवी सुब्रमण्यम ने कहा कि ब्रीफकेस पाश्चात्य परंपरा है, “बहीखाता हमारी परंपरा है। हम आखिरकार गुलामी की परंपराओं से आगे बढ़े हैं।”

भारत में बजट और वित्त मंत्री के रेड सूटकेस के बीच का रिश्ता बहुत पुराना है। यह रिश्ता साल 1860 में बना। उस समय से लाल रंग का सूटकेस वित्त मंत्री दिखा रहे हैं। दरअसल, 1860 में ब्रिटेन के चांसलर ऑफ दी एक्सचेकर चीफ विलियम एवर्ट ग्लैडस्टन ने पहली बार भारत का बजट पेश किया था।


रंग बदलाता बजट का बैग

इतने सालों में इस बैग का आकार लगभग बराबर ही रहा। हालांकि, इसका रंग कई बार बदला है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 1991 में परिवर्तनकारी बजट पेश किया तो वह काला बैग लेकर पहुंचे थे। जवाहरलाल नेहरू, यशवंत सिन्हा भी काला बैग लेकर बजट पेश करने पहुंचे थे, जबकि प्रणब मुखर्जी लाल ब्रीफकेस के साथ पहुंचे थे। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के हाथों में ब्राउन और रेड ब्रीफकेस दिखा था। इस साल अंतरिम बजट पेश करने वाले कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल लाल ब्रीफकेस के साथ सदन में पहुंचे थे।

ब्रीफकेस से जुड़ी खास बातें

  • बजट ब्रीफकेस की शुरुआत ब्रिटिश काल से शुरू हुई थी।
  • बजट वाली दिन पहले चमड़े की बैग या ब्रीफकेस के साथ वित्त मंत्री संसद भवन पहुंचते हैं।
  • इस बजट ब्रीफकेस में देश के वित्त वर्ष का आर्थिक स्थिति का लेखा-जोखा होता है।
  • आजादी के बाद पहले वित्त मंत्री आरके शानमुखम चेट्टी लेदर के थैले के साथ संसद भवन पहुंच थे।
  • उसके बाद कई दशकों तक यहीं थैला लेकर वित्त मंत्री पहुंचते थे।
  • थैले से ब्रीफकेस में बदलने की परंपरा को पूर्व प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने तोड़ा था
  • मनमोहन सिंह ने सूट-बूट के साथ नया चमड़े का ब्रीफकेस लेकर संसद पहुंचे और देश का बजट पेश किया था।
  • मनमोहन सिंह के बाद 2019 के अंतरिम बजट तक इसी चमड़े का ब्रीफकेस में बजट की कॉपियां आई थी

बजट से संबंधित अपडेट्स यहां पढ़ें: बजट 2019 LIVE

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 05 Jul 2019, 10:55 AM