रुपये की गिरती कीमतों के बीच एक और झटका, देश का विदेशी पूंजी भंडार घटा

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, देश में विदेशी मुद्रा भंडार 21 सितंबर को 401.79 अरब डॉलर था जो 28 सितंबर को घटकर 400.52 अरब डॉलर रह गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 28 सितंबर 2018 को खत्म हुए हफ्ते में 1.26 अरब डॉलर की कमी आई। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, देश में विदेशी मुद्रा भंडार 21 सितंबर को 401.79 अरब डॉलर था जो 28 सितंबर को घटकर 400.52 अरब डॉलर रह गया।

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए), स्वर्ण भंडार, विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में आरबीआई की पोजीशन शामिल हैं।

  • एफसीए आलोच्य सप्ताह में 1.16 अरब डॉलर घटकर 376.24 अरब डॉलर रह गया।
  • स्वर्ण भंडार 7.07 करोड़ डॉलर घटकर 20.34 अरब डॉलर रह गया।
  • एसडीआर का मूल्य 1.04 करोड़ डॉलर घटकर 1.47 अरब डॉलर रह गया।
  • आईएमएफ में में देश की आरक्षित निधि 1.46 करोड़ डॉलर घटकर 2.46 अरब डॉलर रह गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia