नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी, 2018-19 के लिए पीएफ पर 8.65% ब्याज देने का ऐलान, 6 करोड़ लोगों को होगा फायदा
नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2018-19 के लिए पीएफ पर 8.65 फीसदी ब्याज मिलेगा।
नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन बहुत खास है। श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने मंगलवार को कहा कि 6 करोड़ से अधिक ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) के सदस्यों को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए उनकी जमा राशि पर 8.65 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान किया जाएगा। पिछले महीने श्रम मंत्री ने कहा था कि श्रम मंत्रालय 2018-19 के लिए जल्द ही 8.65 फीसदी का ब्याज अधिसूचित करेगा क्योंकि वित्त मंत्रालय ने इस पर अपनी असहमति जाहिर नहीं की है।
इससे पहले श्रम मंत्री की अध्यक्षता वाली कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के लिए निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई, केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) ने 2018-19 के लिए 8.65 फीसद ब्याज देने का निर्णय किया था। इससे पहले 2017-18 में ब्याज दरें 8.55 फीसदी थी। मतलब साफ है कि ब्याज दरों में 0.10 फीसदी का इजाफा हुआ है।
बता दें कि 8.65 फीसदी की दर सरकार की अन्य छोटी बचत स्कीमों पर उपलब्ध ब्याज से ज्यादा है। छोटी बचत स्कीमों के रिटर्न की बेंचमार्किंग मार्केट रेट पर होती है। पीएफ पर ब्याज की बढ़ोतरी के बाद ही भविष्यनिधि के 6 करोड़ से ज्यादा अंशधारकों को इसका फायदा होगा। इसके अलावा, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) इस ब्याज दर पर भविष्य निधि कोष की निकासी के दावों का निपटान कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: बेतिया गैंगरेप: विपक्ष के सवालों से तिलमिलाई नीतीश सरकार ने की कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 17 Sep 2019, 2:14 PM