अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत में भी गिरावट और पेट्रोल के बढ़ते दाम में लगा ब्रेक!

सोने की कीमत में पिछले हफ्ते ऐतिहासिक गिरावट आने के बाद इस हफ्ते पहले दो दिनों में तेजी देखने को मिली, लेकिन तीसरे कारोबारी दिन सोना एक बार फिर से सस्ता हो गया है और कच्चे तेल के भाव में नरमी के बीच बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

एक बार फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत में भी गिरावट

सोने की कीमत में पिछले हफ्ते ऐतिहासिक गिरावट आने के बाद इस हफ्ते पहले दो दिनों में तेजी देखने को मिली, लेकिन तीसरे कारोबारी दिन सोना एक बार फिर से सस्ता हो गया है। 19 अगस्त को सोने की कीमत में बड़ी गिरावट आई, वहीं चांदी की कीमत 2863 रुपए नीचे गिर गई। सर्राफा बाजार की शुरुआत गिरावट से साथ हुई। सोने की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली। आज सोना 391 रुपए नीचे गिर गया। वहीं चांदी की कीमत में 2863 रुपए की भारी गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने का हाजिर भाव गिरकर 53424 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत 2863 रुपए गिरकर 67135 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव

कच्चे तेल के भाव में नरमी के बीच बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी जबकि डीजल के भाव स्थिर रहे थे। यह लगातार तीसरा दिन था जब पेट्रोल महंगा हुआ था। इन तीन दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 47 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव क्रमश: 80.90 रुपये, 82.43 रुपये, 87.58 रुपये और 83.99 रुपये प्रति लीटर पर बरकरार है। वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

शेयर बाजारों में तीसरे दिन दिखी तेजी

बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी रही। वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक की अगुवाई में घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को तेजी आयी और बीएसई सेंसेक्स 86 अंक बढ़त के साथ बंद हुआ। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 38,788.51 अंक तक चला गया था। लेकिन कारोबार के समाप्त होने से पहले मुनाफावसूली के कारण इसमें गिरावट आयी। अंत में यह 86.47 यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,614.79 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23.05 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,408.40 अंक पर बंद हुआ।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

अप्रैल से अब तक 1.89 करोड़ लोगों ने नौकरी गंवाई: सीएमआईई

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों के अनुसार, कोरोनोवायरस महामारी के बीच अपनी नौकरी गंवाने वाले वेतनभोगियों की संख्या अप्रैल से अब तक 1.89 करोड़ हो गई है, पिछले महीने लगभग 50 लाख लोगों ने नौकरी गंवाई है। आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल महीने में 1.77 करोड़ वेतनभोगियों की नौकरी चली गई, मई में लगभग 1 लाख, जबकि जून में लगभग 39 लाख और जुलाई में करीब 50 लाख लोगों की नौकरी चली गई। सीएमआईई सीईओ महेश व्यास ने कहा, "जबकि वेतनभोगियों की नौकरियां जल्दी नहीं जाती, लेकिन जब जाती है तो, दोबारा पाना बहुत मुश्किल होता है, इसलिए ये हमारे लिए चिंता का विषय है।" उन्होंने कहा, "2019-20 में वेतनभोगी नौकरियां औसतन लगभग 190 लाख थीं। लेकिन पिछले वित्त वर्ष में इसकी संख्या कम होकर अपने स्तर से 22 प्रतिशत नीचे चली गई।" सीएमआईई के नए आंकड़ों से यह भी पता चला है कि इस अवधि के दौरान लगभग 68 लाख दैनिक वेतन भोगियों ने अपनी नौकरी खो दी। हालांकि, इस दौरान लगभग 1.49 करोड़ लोगों ने किसानी की।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया

अमेरिका की मुद्रा डॉलर पर भी पड़ा कोरोना का असर

कोरोना वायरस महामारी का अमेरिका की मुद्रा डॉलर पर बेहद असर पड़ा है। यह दो साल के निचले स्तर पर आ गया है। डॉलर इंडेक्स मई 2018 के बाद सबसे निचले स्तर 92.36 पर आ गया है। डॉलर इंडेक्स में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई। यह इंडेक्स अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट के मुकाबले डॉलर के वैल्यू का दिखाता है। इस साल डॉलर इंडेक्स में करीब 4.2 फीसदी की गिरावट आई है। आपको बता दें, डॉलर में मार्च से ही गिरावट चल रही है, जब अमेरिका में कोरोनावायरस महामारी ने पांव पसारना शुरू किया था और देश में बड़े पैमाने पर लॉकडाउन लगाया गया था।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia