गिरती अर्थव्यवस्था से परेशान बैकफुट पर आई मोदी सरकार, कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का किया ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि निवेश करने वाली कंपनियों पर 15 फीसदी का टैक्स लगेगा। वहीं मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए भी टैक्स घटाने का फैसला किया गया है। वित्त मंत्री ने बताया कि बिना किसी छूट के इनकम टैक्स 22 फीसदी होगा।
देश की गिरती अर्थव्यवस्था के बीच मोदी सरकार बैकफुट पर आ गई है। सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि टैक्स घटाने का अध्यादेश पास किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि निवेश करने वाली कंपनियों पर 15 फीसदी का टैक्स लगेगा। वहीं मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए भी टैक्स घटाने का फैसला किया गया है।
वित्त मंत्री ने बताया कि जो कंपनी किसी प्रोत्साहन का लाभ नहीं लेगी उसके पास 22 फीसदी की दर से आयकर भुगतान करने का विकल्प होगा। उन्होंने बताया कि जो कंपनियां 22 फीसदी की दर से आयकर भुगतान करने का विकल्प चुन रही हैं, उन्हें न्यूनतम वैकल्पिक कर का भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी। अधिशेषों और उपकर समेत प्रभावी दर 25.17 प्रतिशत होगी। वित्त मंत्री ने बताया कि इक्विटी कैपिटल गेंस पर से सरचार्ज हटाने का फैसला किया गया है। कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के ऐलान से सरकार को 1.45 लाख करोड़ का नुकसान होगा।
सरकार ने किया ये ऐलान:
- न्यूनतम वैकल्पिक कर पूरी तरह खत्म करने का ऐलान
- विदेशी संविभाग निवेश पर कैपिटल गेन्स टैक्स नहीं लगेगा
- बिना किसी छूट के कॉरपोरेट टैक्स 22 प्रतिशत होगा
- सेस और सरचार्ज के साथ 25.17 प्रतिशत टैक्स होगा
- मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए टैक्स घटेगा
- कॉरपोरेट इंडिया के लिए 1.5 लाख करोड़ का राहत पैकेज
- इक्विटी कैपिटल गेन पर सरचार्ज नहीं लगेगा
- एसटीटी देने वाले निवेशकों पर बढ़ा सरचार्ज नहीं लगेगा
- 5 जुलाई के पहले का बायबैक पर 20 फीसदी टैक्स नहीं लगेगा
सरकार के इस ऐलान के बाद शेयर बाजार से निवेशकों को लिए राहत की खबर है। वित्त मंत्री जिस समय प्रेस कर रही थीं, उस दौरान सेंसेक्स 900 अंक मजबूत हुआ। वहीं निफ्टी में 250 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स 37 हजार के पार कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी ने 11 हजार के स्तर तक पहुंच गया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Modi government
- Nirmala Sitharaman
- Indian Economy
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- निर्मला सीतारम
- Corporate Tax
- कॉरपोरेट टैक्स