डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकार्ड गिरावट जारी, 72.91 के नये स्तर पर पहुंचा रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपयेमें लगातार रिकार्ड गिरावट जारी है। रुपया 72.91 के स्तर पर पहुंच गया है। मंगलवारको रुपया 72.69 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार एतिहासिक गिरावट का दौर जारी है। रुपया बुधवार की सुबह 72.91 रुपये प्रति डॉलर के रिकार्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। बुधवार को रुपये की शुरुआत 72.78 प्रति डॉलर से हुई। गिरते रुपये के चलते बाजार से लेकर सरकार तक हाहाकार मचा हुआ है।
पिछले कई हफ्तों से डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट का दौर जारी है। ऐसा माना जा रहा है कि मंहगाई के दबाव के चलते रुपये में गिरावट है और डॉलर के मुकाबले इसमें गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को रुपया 72.69 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia