अर्थजगतः वापस नहीं लौटे 7,261 करोड़ रुपये के दो हजार के नोट और 3300 करोड़ रुपये की सेमीकंडक्टर इकाई को मंजूरी

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट के प्रस्तावित 4,000 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को फिलहाल रोक दिया है।विदेशी कोषों के प्रवाह और अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच स्थानीय शेयर बाजार सोमवार को नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए।

वापस नहीं लौटे 7,261 करोड़ रुपये के दो हजार के नोट
वापस नहीं लौटे 7,261 करोड़ रुपये के दो हजार के नोट
user

नवजीवन डेस्क

दो हजार के 7,261 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब भी लोगों के पास

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को कहा कि 2000 रुपये मूल्य के 97.96 प्रतिशत नोट बैंकों के पास वापस आ गए हैं। लेकिन अब भी 7,261 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास हैं। आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये मूल्य के बैंक नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। केंद्रीय बैंक ने कहा कि उस समय चलन में 2000 रुपये के बैंक नोट का कुल मूल्य कारोबार की समाप्ति पर 3.56 लाख करोड़ रुपये था। इस साल 30 अगस्त को कारोबार समाप्ति पर यह घटकर 7,261 करोड़ पर आ गया।

आरबीआई ने बयान में कहा, ‘‘इस प्रकार, 19 मई, 2023 तक चलन में 2000 रुपये के 97.96 प्रतिशत बैंक नोट बैंकों के पास वापस आ गये हैं।’’ दो हजार रुपये के बैंक नोट को जमा करने या बदलने की सुविधा सात अक्टूबर, 2023 तक देश में सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी। इस मूल्य के बैंक नोट को बदलने की सुविधा 19 मई, 2023 से रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है। नौ अक्टूबर, 2023 से आरबीआई के निर्गम कार्यालय भी व्यक्तियों और संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए 2000 रुपये के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं।

इसके अलावा, लोग अपने बैंक खातों में राशि जमा करने के लिए देश के किसी भी डाकघर से आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय में 2000 रुपये के नोट भेज सकते हैं। बैंक नोटों को जमा/विनिमय करने वाले 19 आरबीआई कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं। नवंबर, 2016 में 1000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोट को चलन से हटाने के बाद 2000 रुपये के बैंक नोट लाये गये थे।

कैबिनेट ने 3,300 करोड़ रुपये की सेमीकंडक्टर इकाई को दी मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को गुजरात के साणंद में 3,300 करोड़ रुपये के निवेश से सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित करने के लिए केनेस सेमीकॉन प्राइवेट लिमिटेड के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (आईएसएम) के तहत प्रस्तावित इकाई प्रतिदिन लगभग 60 लाख चिप का उत्पादन करेगी। इस इकाई में उत्पादित चिप का इस्तेमाल कई प्रकार के उत्पादों में किया जाएगा। इनमें औद्योगिक, ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रिक वाहन, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार और मोबाइल फोन आदि जैसे क्षेत्र शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार, देश में हर उपकरण के लिए 'मेड इन इंडिया' चिप विकसित करने का सपना पूरा करने की क्षमता है। इस साल के अंत तक देश में पहली स्वदेशी चिप आ जाएगी। मार्च में पीएम मोदी ने 1.25 लाख करोड़ रुपये की तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स गुजरात के धोलेरा में एक सेमीकंडक्टर फैब और असम के मोरीगांव में एक सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित कर रही है। सीजी पावर साणंद में एक सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित कर रही है। इन इकाइयों से लाखों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के अनुसार, सभी चार सेमीकंडक्टर इकाइयों का निर्माण तेज गति से चल रहा है और इकाइयों के पास एक मजबूत सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र उभर रहा है। मंत्रालय के अनुसार, "इन चार इकाइयों से लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा। इन इकाइयों की कुल क्षमता प्रतिदिन लगभग सात करोड़ चिप बनाने की होगी।" देश में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए कार्यक्रम को 2021 में 76 हजार करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ अधिसूचित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, भारत का सेमीकंडक्टर-संबंधित बाजार 2026 में 64 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा, जो 2019 में लगभग तीन गुना हो जाएगा। केंद्रीय रेलवे और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में कहा कि अगले पांच वर्षों में देश दुनिया के सबसे बड़े सेमीकंडक्टर केंद्रों में से एक बन जाएगा।


सेबी ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट के 4,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को रोका

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट के प्रस्तावित 4,000 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को फिलहाल रोक दिया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की वेबसाइट पर सोमवार को उपलब्ध सूचना के अनुसार सेबी ने कहा कि प्रस्तावित आईपीओ को लेकर ‘टिप्पणी’ जारी करने को फिलहाल टाल दिया गया है।

विभिन्न कारोबार से जुड़े जेएसडब्ल्यू समूह की इकाई जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने 16 अगस्त को सेबी के पास आईपीओ को लेकर विवरण पुस्तिका जमा की थी। नियामक के पास जमा विवरण पुस्तिका (डीआरएचपी) के अनुसार, प्रस्तावित निर्गम में 2,000 करोड़ रुपये का नया निर्गम और शेयरधारकों की ओर से 2,000 करोड़ रुपये मूल्य की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला कायम, सेंसेक्स, निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर

विदेशी कोषों के प्रवाह और अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच स्थानीय शेयर बाजार सोमवार को नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। मानक सूचकांक सेंसेक्स 194 अंक बढ़ा जबकि निफ्टी में 43 अंक की बढ़त दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स लगातार 10वें सत्र में बढ़कर नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स ने 194.07 अंक यानी 0.24 प्रतिशत उछलकर 82,559.84 अंक के नए मुकाम को हासिल किया। दिन में कारोबार के दौरान एक समय यह 359.51 अंक बढ़कर 82,725.28 के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 42.80 अंक यानी 0.17 प्रतिशत चढ़कर 25,278.70 अंक के नए उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान इसने 25,333.65 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर को छुआ। इस तरह निफ्टी लगातार 13वें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। विश्लेषकों के मुताबिक, एनएसई निफ्टी की वर्ष 1996 में शुरुआत होने के बाद से लगातार तेजी का यह सबसे लंबा दौर है। रिकॉर्डतोड़ तेजी के इस दौर में सेंसेक्स कुल 2,135.16 अंक यानी 2.65 प्रतिशत चढ़ा है, जबकि निफ्टी ने करीब 1,140 अंक यानी 4.72 प्रतिशत की छलांग लगाई है।


एयर इंडिया ने अपने बेड़े में शामि‍ल क‍िया नया ए350 लग्जरी विमान

टाटा समूह द्वारा संचालित एयर इंडिया ने सोमवार को अपने बेड़े में नया विमान एयर बस ए 350-900 शाम‍िल किया। यह विमान दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे के लिए दिन में दो बार उड़ान भरेगा। विमान के बिजनेस क्लास में 28 निजी सिंगल केबिन सूट होंगे साथ ही प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में अतिरिक्त लेग स्पेस के साथ 24 फुल- फ्लैट बेड और इकोनॉमी क्लास में 264 आलीशान सीटें होंगी। यह विमान एयर इंडिया के पुराने हो रहे बोइंग 777-300 ईआर और बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर जैसे विमानों की जगह लेगा, जो सप्ताह में 14 से 17 बार उड़ान भरेगा। उड्डयन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, इस विमान के सेवा में आने के बाद कंपनी के दिल्ली से लंदन के हीथ्रो रूट पर हर सप्ताह करीब 336 सीटों की बढ़ोत्तरी होगी।

एयर इंडिया के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन ने इस विमान के एयर इंडिया में शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा, "दिल्ली-लंदन हीथ्रो मार्ग पर ए350 की तैनाती एयर इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। यह हमारे यात्रियों के अनुभव को विश्वस्तरीय मानकों तक बढ़ाने के लिए एयर इंडिया की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।" इस विमान में यात्रा करने वाले सभी यात्री विमान में मौजूद नई पीढ़ी के एंटरटेनमेंट सिस्टम का अनुभव ले सकेंगे। इसमें तीन हजार घंटों से ज्यादा की मनोरंजन सामग्री मौजूद होगी। जल्दी ही इस एंटरटेनमेंट सिस्टम को विमान के वाईफाई सिस्टम से जोड़ दिया जाएगा। बिजनेस और प्रीमियम इकोनॉमी में मेहमानों को नए चीनी मिट्टी के बर्तन, टेबल वेयर, कांच के बर्तन और बिस्तर के साथ 'विस्टा वर्व' की सुविधा भी मिलेगी।

इस फ्लाइट के केबिन क्रू मेंबर पहली बार मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिजाइन की गई नई ड्रेस पहनेंगे। इस ए 350 विमान में सभी सीटों पर यात्रियों के लिए नई पीढ़ी की पैनासोनिक ईएक्स3 म्यूजिक सिस्टम उड़ान के दौरान मनोरंजन प्रणाली, एचडी टीवी स्क्रीन के साथ देश की 8 स्थानीय भाषाओं समेत पूरी दुनिया की 13 भाषाओं में मनोरंजन सामग्रियां प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा विमान में बच्चों के मनोरंजन का भी विशेष ध्यान रखा गया है। उड़ान के दौरान इस विमान में बच्चों के लिए निर्धारित सामग्री का एक्सेस 100 घंटे से ज्यादा समय का होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia