अर्थजगतः शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट और स्टारलिंक सेवा अब एक हजार से ज्यादा विमानों में शुरू
भारतीय शेयर बाजार गुरूवार को लगातार पांचवें दिन हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 109.08 अंक और निफ्टी 7.40 अंक गिरकर बंद हुआ। स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने आज बताया कि किफायती इंटरनेट सेवा स्टारलिंक अब एक हजार से ज्यादा विमानों में शुरू हो गई है।
शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट, सेंसेक्स 109 अंक और टूटा
वैश्विक बाजारों में नरमी के रुख के बीच धातु, बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से स्थानीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। बजट में प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) को बढ़ाने और अल्पावधि के पूंजीगत लाभ पर कर बढ़ाने की घोषणा के बाद से ही निवेशक अपना निवेश निकाल रहे हैं। बड़े पैमाने पर विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भी भारतीय बाजार से निकासी की है।
पिछले कुछ सत्रों की तरह गुरुवार को भी बाजार में काफी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही।बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 109.08 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,039.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 671 अंक तक लुढ़कते हुए 79,477.83 अंक पर आ गया था। लेकिन टाटा मोटर्स और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में तेजी ने बाजार में गिरावट को एक हद तक थाम लिया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 7.40 अंक यानी 0.03 प्रतिशत गिरकर 24,406.10 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान एक समय यह 202.7 अंक गिरकर 24,210.80 अंक पर आ गया था। इस तरह स्थानीय शेयर बाजारों में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट रही। इन पांच सत्रों में सेंसेक्स में कुल 1,303.66 अंक यानी 1.60 प्रतिशत और निफ्टी में कुल 394.75 अंक यानी 1.59 प्रतिशत की गिरावट आई है।
स्टारलिंक सेवा अब एक हजार से ज्यादा विमानों में शुरूः एलन मस्क
स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने गुरुवार को बताया कि किफायती इंटरनेट सेवा स्टारलिंक अब एक हजार से ज्यादा विमानों में शुरू हो गई है। कंपनी के अनुसार, स्टारलिंक यात्रियों को विमान में कदम रखते ही हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन मिलेगा। एलन मस्क ने अपने एक्स पर पोस्ट किया, "विमान में स्टारलिंक का उपयोग करने से ऐसा लगता है जैसे आप हाई-स्पीड ग्राउंड फाइबर कनेक्शन पर हैं।" एलन मस्क ने हाल ही में बताया कि अफ्रीका का सिएरा लियोन देश स्टारलिंक से जुड़ने वाला 100वां और 10वां अफ्रीकी राष्ट्र बन गया है। मई में कंपनी ने इंडोनेशिया और फिजी में स्टारलिंक लॉन्च किया था।
एलन मस्क के अनुसार, स्टारलिंक के साथ हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा का ऑर्डर देने के लिए किसी लॉन्ग-टर्म कॉन्ट्रैक्ट की जरूरत नहीं है। सेटेलाइट-बेस्ड इंटरनेट सर्विस को द्वीप राष्ट्र में इंटरनेट सेवा देने के लिए श्रीलंका से शुरुआती मंजूरी भी मिल गई है। हालांकि, इंटरनेट सेवा को अभी तक भारत सरकार से मंजूरी नहीं मिली है। कमर्शियल पहलू की जांच पूरी हो गई है, जिसमें फॉरेन इन्वेस्टमेंट और नेटवर्थ जैसे मुद्दों पर ध्यान दिया गया है। साथ ही, तकनीकी जरूरतों को भी देश में लाइसेंसिंग नियमों के हिसाब से परखा गया है। एक बार स्टारलिंक को मंजूरी मिल जाने के बाद, उसे ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन बाय सैटेलाइट (जीएमपीसीएस) सर्विसेज लाइसेंस जारी किया जाएगा, जो देश में सैटेलाइट कम्युनिकेशन सर्विसेज देने के लिए जरूरी है।
ओला से चुनौतियों के बीच गूगल मैप्स ने भारत में कई नई सुविधाएं पेश कीं
प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने अपने गूगल मैप्स पर कई नई सुविधाओं की पेशकश की है। इनमें इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन की सूचना, फ्लाईओवर कॉलआउट और चार-पहिया वाहन चालकों के लिए संकरी सड़क के उपयोग को कम करने के लिए एआई-संचालित रूटिंग क्षमता शामिल है। गूगल मैप्स ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जबकि उसे घरेलू कंपनी ओला मैप्स से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। गूगल मैप्स ने बृहस्पतिवार को नई विशेषताओं की घोषणा करते हुए कहा कि यह ‘मैपिंग’ (मानचित्रण) के लिए एक रोमांचक समय है। गूगल ने हाल ही में एक अगस्त से डेवलपर्स के लिए गूगल मैप मंच की कीमत में 70 प्रतिशत तक की कटौती करने का निर्णय लिया है।
इससे कुछ सप्ताह पहले ओला के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भाविश अग्रवाल ने खुलकर कहा था कि भारतीय डेवलपर्स को गूगल मैप्स से दूर रहना चाहिए। उन्होंने डेवलपर्स को ओला मैप्स तक एक वर्ष तक मुफ्त पहुंच जैसी आकर्षक पेशकश भी की थी। ओला से कई घोषणाएं आने के तुरंत बाद कीमत घटाने के फैसले को लेकर सवाल पर गूगल मैप्स के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि हालांकि ‘ऐसा सोचना आकर्षक है, लेकिन वास्तव में हम प्रतिस्पर्धियों पर ध्यान केंद्रित नहीं करते हैं।
टीपी रिन्यूएबल माइक्रोग्रिड और एनडीडीबी ने की साझेदारी
टाटा पावर की इकाई टीपी रिन्यूएबल माइक्रोग्रिड ने डेयरी मूल्य श्रृंखला के भीतर नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकियों को आगे बढ़ाने और विभिन्न पहलों को सुगम बनाने के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के साथ एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। बयान के अनुसार, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मीनेश शाह और टीपी रिन्यूएबल माइक्रोग्रिड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनोज गुप्ता ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस सहयोग के केन्द्र में दूध मूल्य श्रृंखला के भीतर स्थिरता और परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए कई प्रमुख पहल हैं।
इसमें डेयरी सहकारी समितियों (डीसीएस), बल्क मिल्क कूलर्स (बीएमसी) और मिल्क चिलिंग सेंटर का सौरीकरण शामिल है, जिसे अत्याधुनिक सौर माइक्रोग्रिड प्रौद्योगिकी द्वारा सुगम बनाया गया है। शाह ने कहा, ‘‘नवीकरणीय ऊर्जा समाधानों को एकीकृत करके, हमारा लक्ष्य डेयरी मूल्य श्रृंखला में परिचालन दक्षता को बढ़ावा देना तथा हरित ईंधन के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है।’’ टाटा पावर के सीईओ एवं एमडी प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘‘ एनडीडीबी के साथ हमारी साझेदारी उन्नत अक्षय ऊर्जा प्रौद्योगिकियों को एकीकृत करके, कार्बन उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी लाकर और परिचालन दक्षता बढ़ाकर डेयरी क्षेत्र में क्रांति लाएगी।’’
एडलवाइज म्यूचुअल फंड ने 1,800 करोड़ रुपये जुटाए
एडलवाइज म्यूचुअल फंड ने गुरुवार को ऐलान किया कि उसने नए बिजनेस साइकिल फंड के एनएफओ के जरिए 1,800 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) की ओर से बताया गया कि एडलवाइज बिजनेस साइकिल फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो कि 9 जुलाई से लेकर 23 जुलाई के बीच खुला था। इस दौरान फंड को 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यू के 90,000 आवेदन मिले। एडलवाइज म्यूचुअल फंड की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता का कहना है कि एडलवाइज बिजनेस साइकिल फंड के एनएफओ को शानदार प्रतिक्रिया मिलने से मुझे खुशी है। हम अपने सभी डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर्स और एडलवाइज ब्रांड पर विश्वास जताने के लिए हम निवेशकों को धन्यवाद देते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि यह सभी पक्षकारों के हम पर विश्वास और निवेश रणनीति बनाने में 15 वर्षों के शानदार ट्रैक रिकॉर्ड की पुष्टि करता है। एडलवाइज बिजनेस साइकिल फंड द्वारा सभी सेक्टर और मार्केट कैप की कंपनियों में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि फंड की ओर से फैक्टर इन्वेस्टिंग एप्रोच की मदद से तीन बास्केट बनाई जाएगी, जो कि क्वालिटी, ग्रोथ और वैल्यू स्टॉक्स का प्रतिनिधित्व करेंगी। इन तीनों बास्केट में विविधता को महत्व दिया जाएगा। इस फंड में अधिक मूमेंटम वाले स्टॉक का चयन किया जाएगा। इसका पोर्टफोलियो 50 से 60 शेयरों का होगा। इस ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम का आधार बिजनेस साइकिल निवेश थीम है। यह प्रोडक्ट उन निवेशकों के लिए अच्छा है, जो लंबी अवधि में निवेश के जरिए अपनी पूंजी को बढ़ाना चाहते हैं। गुप्ता ने आगे कहा कि म्यूचुअल फंड से इंडेक्सेशन का फायदा हटाया जा चुका है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia