अर्थजगतः शेयर बाजार में पांच दिन से जारी गिरावट पर विराम और शाश्वत शर्मा होंगे भारती एयरटेल के नए सीईओ

शेयर बाजार में पांच दिन से जारी गिरावट थमने के बाद सोमवार को निवेशकों की संपत्ति 4.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। विदेशी बाजारों में कमजोर रुख के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 400 रुपये की गिरावट के साथ 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।

शेयर बाजार में पांच दिन से जारी गिरावट पर विराम
शेयर बाजार में पांच दिन से जारी गिरावट पर विराम
user

नवजीवन डेस्क

शेयर बाजार में पांच दिन से जारी गिरावट पर विराम, सेंसेक्स चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 603 अंक चढ़कर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख और घरेलू संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार लिवाली के बीच आईसीआईसीआई बैंक में खरीदारी से बाजार में तेजी आई। बीएसई सेंसेक्स 602.75 अंक यानी 0.76 प्रतिशत चढ़कर 80,005.04 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,137.52 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 158.35 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,339.15 अंक पर बंद हुआ।

कारोबारियों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम नरमी से भी बाजार धारणा को बल मिला। सेंसेक्स के तीस शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक तीन प्रतिशत चढ़ा। निजी क्षेत्र के बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में 14.5 प्रतिशत बढ़कर 11,746 करोड़ रुपये रहने की सूचना से उसका शेयर चढ़ा। इसके अलावा जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स और भारतीय स्टेट बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और मारुति शामिल हैं।

शाश्वत शर्मा होंगे भारती एयरटेल के नए सीईओ

भारती एयरटेल की ओर से मौजूदा सीईओ और एमडी गोपाल विठ्ठल को कंपनी का एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन बना दिया गया है। एक जनवरी, 2026 को वह यह जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके साथ ही कंपनी के मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) शाश्वत शर्मा को सीईओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कंपनी ने कहा कि शर्मा को कंपनी का नामित सीईओ नियुक्त किया जा रहा है। वह संपूर्ण उपभोक्ता कारोबार के लिए जिम्मेदार होंगे।

विठ्ठल ने कहा कि गुणवत्ता वाले ग्राहकों को जीतने और प्रीमियमीकरण को बढ़ावा देने पर हमारे फोकस ने हमें 4.2 मिलियन स्मार्टफोन ग्राहक जोड़ने में मदद की है। हम 2,000 से अधिक शहरों में एफडब्ल्यूए सेवाओं के साथ अपने वाई-फाई कवरेज का विस्तार करना जारी रखेंगे। डिजिटल टीवी बिजनेस से आय 759 करोड़ रुपये रही है और ग्राहकों की संख्या 15.8 मिलियन रही है। भारती एयरटेल का शेयर सोमवार को 0.16 प्रतिशत गिरकर 1,663.35 रुपये पर बंद हुआ है। शेयर में बीते एक साल में करीब 80 प्रतिशत की बढ़त हुई है।


शेयर बाजार संभलने से निवेशकों की पूंजी 4.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

शेयर बाजार में पांच कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद तेजी आने से सोमवार को निवेशकों की संपत्ति 4.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 602.75 अंक या 0.76 प्रतिशत उछलकर 80,005.04 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 1,137.52 अंक या 1.43 प्रतिशत बढ़कर 80,539.81 अंक पर पहुंच गया था।

बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,21,138.2 करोड़ रुपये बढ़कर 4,41,20,059.86 करोड़ रुपये हो गया। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, ''अधिक मूल्यांकन की चिंताओं के बीच पिछले सप्ताह बाजारों में तेजी से गिरावट हुई थी।’’ उन्होंने कहा कि बाजार का व्यापक रुख सुस्ती का बना हुआ है और इसलिए निवेशकों को सावधान रहने की जरूरत है।

सोने में 400 रुपये की गिरावट, चांदी स्थिर

विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 400 रुपये की गिरावट के साथ 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने ने शनिवार को क्रमश: 81,500 रुपये और 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वकालिक उच्चस्तर हासिल कर लिया था। हालांकि, चांदी 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।इस बीच, सोमवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 400 रुपये घटकर 80,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

व्यापारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में सुस्ती के रुख के बीच स्थानीय बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की मांग में कमी से सोने की कीमतों में गिरावट आई। इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलिवरी वाले सोने के अनुबंध का भाव 312 रुपये घटकर 78,220 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘इस सप्ताह की शुरुआत में सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई और कॉमेक्स में भी कमजोरी देखने को मिली, क्योंकि इजरायल-ईरान संघर्ष में तनाव कम होने के संकेतों के बीच मुनाफावसूली देखने को मिली।’’एक्सचेंज में दिसंबर डिलिवरी वाले चांदी अनुबंध की कीमत 585 रुपये की गिरावट के साथ 96,549 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।


ओला इलेक्ट्रिक के दावों की गंभीरता से जांच कर रही केंद्र सरकार

ओला इलेक्ट्रिक की ओर से केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) के रजिस्टर्ड 10,664 शिकायतों में से 99.1 प्रतिशत का निवारण करने के दावों की गंभीरता से जांच की जा रही है। यह शिकायतें खराब प्रोडक्ट क्वालिटी और सर्विस को लेकर है। भाविश अग्रवाल के नेतृत्व वाली ईवी कंपनी के खिलाफ सरकार को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। सूत्रों के हवाले से सीसीपीए की ओर से कहा गया कि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विक्रेता के दावे और शिकायतों को लेकर जांच की जा रही है। इसके बाद नियामक आसानी से ओला इलेक्ट्रिक के दावे की सत्यता जान पाएगा। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि ओला इलेक्ट्रिक के अलावा एक अन्य ईवी कंपनी को शिकायतों को लेकर सीसीपीए की ओर से नोटिस दिया गया है। राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) के समक्ष लंबित ईवी के खिलाफ शिकायतों का भी विश्लेषण किया जाएगा।

ओला इलेक्ट्रिक का शेयर सोमवार को लगभग 78 रुपये पर था, जो कि इसके सर्वकालिक उच्च स्तर 157.40 रुपये से लगभग 50 प्रतिशत कम है। इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) को पिछले एक साल में खराब उत्पाद और बिक्री के संबंधों में 10,000 से अधिक शिकायतें मिलने के बाद कंपनी को सीसीपीए से नोटिस भेजा गया था। अगर ओला इलेक्ट्रिक के दावे नियामक को संतुष्ट करने में विफल रहते हैं, तो उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है और कथित तौर पर पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट (पीएम ई-ड्राइव) योजना के तहत उसके इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलने वाली सब्सिडी से हाथ धोना पड़ सकता है।

सरकारी पोर्टल वाहन के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक ने सितंबर में 24,665 ई-स्कूटर बेचे हैं। अगस्त में यह आंकड़ा 27,587 था। ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर गिरने की वजह बाजार में प्रतिस्पर्धा का बढ़ना है। बड़ी ऑटो कंपनियां भी इलेक्ट्रिक दोपहिया सेक्टर में अपने पांव जमाने की कोशिश कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक के ईवी में ग्राहकों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है, जिसमें सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और सर्विस सेंटर से जुड़ी समस्याएं हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia