अर्थजगतः उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थिर बंद हुआ शेयर बाजार और सेबी 49 अधिकारियों की करेगा नियुक्ति
वरिष्ठ भाजपा नेता पीयूष गोयल ने मंगलवार को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का कार्यभार संभाला। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह देश की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे। साथ ही जितिन प्रसाद ने वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला।
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शेयर बाजार सपाट बंद
भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को एक सीमित दायरे में कारोबार किया और सपाट बंद हुआ। सेंसेक्स 33 अंक की मामूली गिरावट के साथ 76,456 और निफ्टी 5 अंक की बढ़त के साथ 23,264 अंक पर बंद हुआ है। लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 430 अंक या 0.81 प्रतिशत बढ़कर 53,666 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 96 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 17,571 अंक पर बंद हुआ। सेक्टर के हिसाब से देखें तो ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, रियल्टी और एनर्जी बढ़कर बंद हुए हैं। वहीं, फिन सर्विस, एफएमसीजी और फार्मा गिरकर बंद हुए हैं।
इंडिया विक्स में मंगलवार को करीब 10 प्रतिशत की बड़ी गिरावट हुई और यह 14.7 अंक पर रहा। सेंसेक्स में एलएंडटी, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक और पावर ग्रिड टॉप गेनर्स थे। कोटक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, रिलायंस, आईटीसी, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर्स थे। एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी एनालिस्ट रूपक दे का कहना है कि दिन के दौरान निफ्टी ने एक दायरे में कारोबार किया। 23,150 से लेकर 23,350 की रेंज पार करने तक निफ्टी का सेंटीमेंट साइडवेज ही रहेगा। अगर यह 23,350 को तोड़ता है तो 23,600 तक जा सकता है। वहीं, अगर 23,150 को तोड़ता है तो 23,000-22,900 तक जा सकता है।
सेबी 49 अधिकारियों की करेगा नियुक्ति, आवेदन मांगे
पूंजी बाजार नियामक सेबी ने इस साल विभिन्न विभागों में 49 अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की है। इससे सेबी को अपने नियामकीय कामकाज के तेजी से और अधिक प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन में मदद मिलेगी। यह निर्णय भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा मार्च में 97 वरिष्ठ स्तर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करने के बाद लिया गया है।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए लिंक मूल रूप से 13 अप्रैल को खुलने वाला था। हालांकि, आम चुनाव के कारण इसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया। सेबी ने मंगलवार को एक नए नोटिस में सामान्य, विधि, सूचना प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल, अनुसंधान और आधिकारिक भाषा विभाग में ऑफिसर ग्रेड ए (सहायक प्रबंधक) के 49 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए लिंक 30 जून तक खुला रहेगा। नियामक सामान्य विषय (जनरल स्ट्रीम) में 34 पद, सूचना प्रौद्योगिकी में 10, विधि दल में दो तथा इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल), अनुसंधान तथा आधिकारिक भाषा विभागों में एक-एक पद भरने की योजना बना रहा है। चयन 27 जुलाई से शुरू होकर तीन चरणों में संपन्न होगा। सेबी पिछले कुछ वर्षों से अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ा रहा है।
चालू वित्त वर्ष में इस्पात की मांग 9-12 प्रतिशत बढ़ेगी : रिपोर्ट
इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (इंड-रा) के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान इस्पात की मांग 9-12 प्रतिशत की सीमा में बढ़ने की उम्मीद है। रेटिंग एजेंसी ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा वाहन और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों जैसे अंतिम उपयोगकर्ता उद्योगों में निरंतर वृद्धि से मांग को समर्थन मिलेगा। एजेंसी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में इस्पात की मांग में सालाना आधार पर 9-12 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।
इंडिया रेटिंग्स के निदेशक एवं प्रमुख-मैटेरियल्स एंड डायवर्सिफाइड इंडस्ट्रियल्स रोहित सदाका ने कहा, ‘‘वैश्विक मांग में मामूली सुधार के कारण कच्चे माल और तैयार माल की कीमतें सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है।’’ उन्होंने कहा कि उसे उम्मीद है कि वैश्विक इस्पात की मांग स्थिर रहेगी, चीन की मांग में कुछ कमी आएगी, क्योंकि वह कम कार्बन पहल की ओर बढ़ रहा है और यूरोपीय संघ (ईयू) से मध्यम मांग है, लेकिन भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं में वृद्धि से इसे समर्थन मिलेगा।
पीयूष गोयल ने वाणिज्य मंत्रालय का कार्यभार संभाला
वरिष्ठ भाजपा नेता पीयूष गोयल ने मंगलवार को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का कार्यभार संभाला। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह देश की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे। साथ ही जितिन प्रसाद ने वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला।गोयल ने कहा कि उनका मंत्रालय 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। गोयल ने दूसरी बार वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का कार्यभार संभाला।
उन्होंने मुंबई उत्तर से अपना पहला लोकसभा चुनाव 3.5 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीता और नौ जून को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। गोयल ऐसे समय में कार्यभार संभाल रहे हैं, जब भारत का वस्तुओं का निर्यात 3.1 प्रतिशत घटकर 437 अरब डॉलर रह गया है। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं तथा मांग में कमी के कारण 2023-24 के दौरान भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 3.5 प्रतिशत घट गया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia