अर्थजगतः सेंसेक्स 236 अंक बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद और ऋषभ पंत ने इस कंपनी में हिस्सेदारी हासिल की

ग्राहक संबंधों के प्रबंधन पर केंद्रित कंपनी सेल्सफोर्स भारत में विस्तार करने को इच्छुक है और देश में अधिक जगह की तलाश कर रही है।एप्पल की ओर से हाल ही वैश्विक स्तर पर लॉन्च किए गए 'मेड इन इंडिया' आईफोन-16 के देश में प्री-ऑर्डर में इजाफा देखने को मिल रहा है।

सेंसेक्स 236 अंक बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुआ बंद
सेंसेक्स 236 अंक बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुआ बंद
user

नवजीवन डेस्क

सेंसेक्स 236 अंक बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुआ बंद

भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का कारोबारी सत्र काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने क्रमश: 83,773 और 25,611 का नया ऑल टाइम हाई बनाया। हालांकि, बाजार अंत तक ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं सका। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 236 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 83,184 और निफ्टी 38 अंक या 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,415 पर था। मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली देखने को मिली।

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 400 अंक या 0.67 प्रतिशत गिरकर 59,351 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 244 अंक या 1.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,144 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, नेस्ले, एचयूएल, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, सनफार्मा और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स थे। एलएंडटी, टीसीएस, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक, विप्रो, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और एसबीआई टॉप लूजर्स थे। एनएसई में ऑटो, फिन सर्विस, एफएमसीजी, रियल्टी और प्राइवेट बैंक सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे। फार्मा, आईटी, पीएसयू बैंक, मेटल, इन्फ्रा और पीएसई इंडेक्स दबाव के साथ बंद हुए।

ऋषभ पंत ने टेकजॉकी डॉट कॉम में दो प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की

क्रिकेटर ऋषभ पंत ने ऑनलाइन सॉफ्टवेयर मार्केटप्लेस टेकजॉकी डॉट कॉम में 7.40 करोड़ रुपये में दो प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। आकाश नांगिया ने अर्जुन मित्तल के साथ 2017 में टेकजॉकी डॉट कॉम की स्थापना की थी। यह ऐप समूचे भारत में सॉफ्टवेयर विक्रेताओं को छोटे व्यवसायों से जोड़ती है। नांगिया ने बयान में कहा कि 370 करोड़ रुपये (करीब 4.417 करोड़ अमेरिकी डॉलर) के मूल्यांकन पर ताजा पूंजी जुटाई गई, जिसमें पंत ने सौदे के तहत कंपनी में दो प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है।

पंत ने कहा कि विविध व्यवसायों में निवेश के लिए सतर्क समझ की जरूरत होती है और पेशेवर खेलों में उनके अनुभव ने उन्हें यह फैसला लेने में मदद की। उन्होंने कहा, ‘‘ क्रिकेट में लाइव स्ट्रीमिंग, कमेंट्री और डीआरएस के लिए सही तकनीक का होना बहुत जरूरी है। आपको तुरंत फैसले लेने के लिए सही उपकरण की जरूरत होती है। मैंने पाया कि सही सॉफ्टवेयर किसी व्यवसाय को कितनी कुशलता से आगे बढ़ाने में मदद कर सकता है, इसलिए टेकजॉकी डॉट कॉम में निवेश करना मुझे सही फैसला लगा।’’


ब्लैक बॉक्स ने भारत में कर्मचार‍ियों की संख्‍या बढ़ाई

डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में दुन‍िया की अग्रणी और एस्सार प्रौद्योगिकी में प्रमुख निवेश करने वाली कंपनी ब्लैक बॉक्स भारत में अपनी उपस्थिति को बढ़ाने को तैयार है। एक साक्षात्कार में, ब्लैक बॉक्स लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक संजीव वर्मा ने कंपनी की महत्वाकांक्षी विस्तार योजनाओं के बारे में बताया। पहले ही अपने कर्मचार‍ियों की संख्‍या 300 से बढ़ाकर 600 करने वाले बेंगलुरु सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अब आगे बढ़ने की राह पर है। ब्लैक बॉक्स का लक्ष्य निकट भविष्य में अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर 800-1,000 के बीच करना है। वर्मा ने बताया कि कंपनी की रणनीति व्यापक भर्ती, प्रशिक्षण, प्रक्रिया अनुकूलन और डेटा सेंटर प्रबंधन को आगे बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्‍तेमाल शामिल है।

उन्होंने कहा, " अपनी गत‍िव‍िध‍ियों के संचालन के ल‍िए भारत हमारे केंद्र में है। हम दुन‍िया भर के अपने ग्राहकों का समर्थन करने और देश की उभरती बुनियादी ढांचे की जरूरतों को पूरा करने की अपार संभावनाएं देखते हैं।" अपनी विस्तार रणनीति के तहत ब्लैक बॉक्स बैंकिंग, वित्त, स्वास्थ्य सेवा, प्रौद्योगिकी और उद्योग जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक ऊर्ध्वाधर-आधारित बाजार दृष्टिकोण अपना रहा है। इस रणनीति के तहत कंपनी का लक्ष्‍य अगले चार वर्षों में दो बिलियन डालर राजस्व अर्ज‍ित करने और स्थानीय रूप से प्रासंगिक समाधानों के साथ डिजिटल इंडिया पहल में योगदान देना है।

ब्लैक बॉक्स अपने शीर्ष 250 क्लाइंट पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है, ज‍िनसे कंपनी को कुल राजस्व का 90 प्रतिशत ह‍िस्‍सा म‍िलता है। ज‍िसे अधिक लक्षित समाधान प्रदान किए जा सके और विकास को बढ़ावा दिया जा सके। यूरोप और उत्तरी अमेरिका से अपने व्यापक अनुभव का लाभ उठाते हुए, कंपनी भारत में क्षमता और स्थानीय बाजार में अपने योगदान को बढ़ाने की योजना बना रही है इसके अतिरिक्त, ब्लैक बॉक्स भारत में डेटा वृद्धि का समर्थन करने और उपयोगकर्ता अनुभव को बढ़ाने वाले बुनियादी ढांचे के समाधानों को सह-निर्माण करने के लिए रणनीतिक साझेदारी की खोज कर रहा है। 35 देशों में आईसीटी के क्षेत्र में अग्रणी ब्लैक बॉक्स अपने परिचालन को बढ़ाने और दुन‍िया भर में अपनी पहुंच का विस्तार करने के लिए तैयार है। कंपनी के भविष्य की दिशा में भारत की भूमिका महत्‍वपूर्ण होगी।

सेल्सफोर्स भारत में विस्तार को उत्सुक, हैदराबाद, बेंगलुरु में निवेश बढ़ाएगी

ग्राहक संबंधों के प्रबंधन पर केंद्रित कंपनी सेल्सफोर्स भारत में विस्तार करने को इच्छुक है और देश में अधिक जगह की तलाश कर रही है। कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) ब्रायन मिलहम ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में कहा कि कंपनी फिलहाल भारत में विस्तार के लिए जगह तलाश रही है। कंपनी के वैश्विक परिचालन को समर्थन देने के लिए बेंगलुरु तथा हैदराबाद में केंद्र हैं। इसके अलावा, सेल्सफोर्स घरेलू बाजार में भी सेवाएं प्रदान करती है। यह लगातार दो वर्षों से किसी भी देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाला कारोबार रहा है।

उन्होंने कहा, “वृद्धि के नजरिये से भारत हमारे लिए अविश्वसनीय रहा है। हालांकि भारत में कर्मचारियों के नजरिये से जो हम देखते हैं, उसकी तुलना में अभी यह कुछ भी नहीं है।” मिलहम ने स्पष्ट किया कि वैश्विक परिचालन को दिया गया समर्थन महत्वपूर्ण है। भारत में इसकी प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा, “पिछले दो वर्ष में भारत में कर्मचारियों की संख्या दोगुनी होकर 13,000 से अधिक हो गई है। लोगों को जोड़ना जारी है....” भट्टाचार्य ने कहा कि सेल्सफोर्स सेवाओं की मांग सभी क्षेत्रों में मौजूद है और उम्मीद है कि यह लगातार तीन वर्षों तक सबसे तेजी से बढ़ने वाले बाजार का खिताब हासिल करेगी। भट्टाचार्य ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की चेयरपर्सन से लेकर वर्तमान पद तक का सफर उत्साहवर्धक रहा है और वे भविष्य में भी ग्राहक-केन्द्रित काम करती रहेंगी।


'मेड इन इंडिया' आईफोन-16 के प्री-ऑर्डर में हुआ इजाफा

एप्पल की ओर से हाल ही वैश्विक स्तर पर लॉन्च किए गए 'मेड इन इंडिया' आईफोन-16 के देश में प्री-ऑर्डर में इजाफा देखने को मिल रहा है। नया आईफोन 20 सितंबर से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि नए आईफोन-16 के बड़ी संख्या में ऑर्डर के चलते निर्यात भी बढ़ने की उम्मीद है। चैनल चेक के अनुसार, खरीदारों के बीच आईफोन-16 को लेकर मजबूत रुझान बना हुआ है। इसकी वजह आईफोन-16 में आए नए अपडेट्स और 15 सीरीज के मुकाबले कम कीमत का होना है।

भारत में नए आईफोन 20 सितंबर से रिटेल और ऑनलाइन दोनों स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। इसमें एप्पल बीकेसी (मुंबई) और एप्पल साकेत (नई दिल्ली) के स्टोर्स के साथ कंपनी के ऑथराइज्ड सेलर्स शामिल हैं। काउंटरप्वाइंट रिसर्च के डायरेक्टर तरुण पाठक ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस बार नए आईफोन के बेस वेरिएंट की अधिक मांग देखने को मिल रही है। वहीं, कंपनियां आकर्षक फाइनेंसिंग विकल्प भी उपलब्ध करा रही हैं। इस कारण लगता है कि नई 16 सीरीज पिछले पुराने रिकॉर्ड को ब्रेक कर देगी।

साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) के इंडस्ट्री रिसर्च ग्रुप के वीपी प्रभु राम ने कहा कि भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में बढ़ रही प्रीमियम फोन की मांग का फायदा एप्पल को मिलता दिखाई दे रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आईफोन-16 सीरीज के अलावा पुरानी आईफोन सीरीज जैसे 14 और 13 की बिक्री में भी बढ़त देखने को मिल रही है। इंडस्ट्री एनालिस्ट मिंग-ची कू का कहना है कि वैश्विक स्तर पर आईफोन-16 सीरीज की पहले वीकेंड की प्री-ऑर्डर बिक्री लगभग 37 मिलियन यूनिट होने का अनुमान है। भारत बाजार में वॉल्यूम के हिसाब से एप्पल की हिस्सेदारी 6 प्रतिशत और वैल्यू में 16 प्रतिशत है। एप्पल का कारोबार भारत में तेजी से बढ़ रहा है। 2025 तक इसकी आय 10 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर सकती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia