अर्थ जगत की खबरें: ऑटो सेक्टर में मंदी का दौर जारी, कारों की बिक्री जनवरी में 8 प्रतिशत घटी
देश में सस्ती ऋण दर के साथ ही सरकार की कर कटौती का लगता है कि जनवरी में कार बिक्री पर कोई असर नहीं हुआ है। जनवरी में कार बिक्री पिछले वर्ष के जनवरी की तुलना में आठ प्रतिशत से अधिक घट गई।
देश में सस्ती ऋण दर के साथ ही सरकार की कर कटौती का लगता है कि जनवरी में कार बिक्री पर कोई असर नहीं हुआ है। जनवरी में कार बिक्री पिछले वर्ष के जनवरी की तुलना में आठ प्रतिशत से अधिक घट गई। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्च र्स (सियाम) के अध्यक्ष राजन वढेरा के अनुसार, भारत में वाहनों की बिक्री में गिरावट वाहन रखने की लागत में वृद्धि और जीडीपी वृद्धि दर में सुस्ती के कारण आई है। तिपहिया को छोड़कर सभी अन्य श्रेणी के वाहनों की बिक्री में गिरावट आई है।
वाहनों की बिक्री में गिरावट का यह सिलसिला एक साल से अधिक समय से जारी है। सियाम के पिछले महीने के बिक्री डेटा का पिछले साल के जनवरी के डेटा से तुलना करने पर पता चलता है कि घरेलू यात्री वाहन बिक्री 6.2 प्रतिशत घटकर 262,714 वाहनों की रह गई। कार बिक्री में गिरावट 8.1 प्रतिशत है, जबकि दोपहिया की बिक्री में गिरावट 16.06 प्रतिशत है।
अर्थव्यवस्था में औद्योगिक सेहत के संकेतक वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने 14.04 प्रतिशत घटकर 75,289 वाहनों की रही, जबकि सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री 13.83 प्रतिशत गिरावट के साथ जनवरी 2019 के 20,19,253 से घटकर 17,39,975 वाहनों की रही।
वढेरा ने हालांकि कहा कि उन्हें आशा है कि अवसंरचना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सरकार की हाल की घोषणाओं से वाहनों की बिक्री में मदद मिलेगी, खास तौर से वाणिज्यिक वाहनों और दोपहिया की श्रेणी में।
दिल्ली में 72 रुपये लीटर से कम हुआ पेट्रोल, डीजल 65 से नीचे
पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को लगातार छठे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा। पेट्रोल का भाव फिर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 16 पैसे जबकि चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। वहीं, डीजल का दाम दिल्ली और कोलकाता में 20 पैसे जबकि मुंबई में 21 पैसे जबकि चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर घट गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 72 रुपये प्रति लीटर से कम हो गया है और डीजल भी 65 रुपये प्रति लीटर से नीचे के भाव बिकने लगा है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 71.94 रुपये, 74.58 रुपये, 77.60 रुपये और 74.73 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 64.87 रुपये, 67.19 रुपये, 67.98 रुपये और 68.50 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
सेंसेक्स 237 अंक ऊपर
देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 236.52 अंकों की तेजी के साथ 41,216.14 पर और निफ्टी 76.40 अंकों की तेजी के साथ 12,107.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 203.77 अंकों की तेजी के साथ 41,183.39 पर खुला और 236.52 अंकों या 0.58 फीसदी तेजी के साथ 41,216.14 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,444.34 के ऊपरी स्तर और 41,179.14 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी रही व स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 54.92 अंकों की तेजी के साथ 15,835.65 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 26.38 अंकों की गिरावट के साथ 14,749.95 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 76.90 अंकों की तेजी के साथ 12,108.40 पर खुला और 76.40 अंकों या 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 12,107.90 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 12,172.30 के ऊपरी स्तर और 12,099.00 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। यूटीलिटिज (1.68 फीसदी), बिजली (1.50 फीसदी), धातु (0.92 फीसदी), बैंकिंग (0.80 फीसदी) व ऊर्जा (0.67 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.25 फीसदी) व दूरसंचार (0.11 फीसदी)।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia