अर्थजगतः शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये डूबे और विप्रो का मुनाफा 21 प्रतिशत बढ़ा

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी 2018 से अब तक 209 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई है। घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। सेंसेक्स 495 अंक गिरकर दो महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ जबकि एनएसई निफ्टी ने 221 अंक का गोता लगाया।

शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये डूबे
शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये डूबे
user

नवजीवन डेस्क

शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये डूबे

विदेशी कोषों की निकासी के बीच शेयर बाजार में तेज गिरावट से गुरुवार को निवेशकों की संपत्ति छह लाख करोड़ रुपये घट गयी। बीएसई का 30 शेयर पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 494.75 अंक यानी 0.61 प्रतिशत गिरकर 81,006.61 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 595.72 अंक तक फिसलकर 80,905.64 अंक पर आ गया था। इससे बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 6,03,862.06 करोड़ रुपये घटकर 4,57,25,183.01 करोड़ रुपये (5.44 लाख करोड़ डॉलर) रह गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले में तीन प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट आई। दैनिक उपभोग के सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली नेस्ले का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 899.49 करोड़ रुपये रहने से इसके शेयरों में जबर्दस्त बिकवाली देखी गई।इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, टाइटन, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक और टाटा स्टील के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में तेजी रही।

विप्रो का मुनाफा दूसरी तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़ा, बोनस शेयर का किया ऐलान

दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही (दूसरी तिमाही) में 3,209 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। कंपनी के मुनाफे में तिमाही आधार 6.8 प्रतिशत और वार्षिक आधार पर 21.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। तिमाही नतीजों के साथ कंपनी द्वारा 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर का ऐलान किया गया है। वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी की सकल आय 22,300 करोड़ रुपये (2,662.6 मिलियन डॉलर) रही है। इसमें तिमाही आधार पर 1.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं, सालाना आधार पर एक प्रतिशत की गिरावट हुई है। सितंबर तिमाही में कंपनी के आईटी सर्विसेज सेगमेंट की आय 2,660 मिलियन डॉलर रही है। इसमें सालाना आधार पर 2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की ओर से बोनस इश्यू का ऐलान किया गया है। हर निवेशक को एक शेयर के बदले एक शेयर दिया जाएगा।

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आईटी सेगमेंट से आय 2,607 मिलियन डॉलर से लेकर 2,660 मिलियन डॉलर रहने की उम्मीद है। विप्रो के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीनि पालिया ने कहा कि दूसरी तिमाही में अच्छे प्रदर्शन के कारण हमारी आय, वृद्धि, बुकिंग और मार्जिन उम्मीद के मुताबिक आया है। हम लगातार अपने शीर्ष अकाउंट्स को बढ़ा रहे हैं और हमारी बड़ी डील बुकिंग एक बार फिर से एक अरब डॉलर को पार कर गई है। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी रणनीतिक प्राथमिकताओं में निवेश करना जारी रखेगी और एक मजबूत एआई-संचालित विप्रो का निर्माण करेगी। कंपनी ने घोषणा की कि तिमाही के लिए प्रति शेयर आय 6.14 रुपये थी, इसमें तिमाही आधार पर 6.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। मुख्य वित्तीय अधिकारी अपर्णा अय्यर ने कहा कि परिचालन नकदी प्रवाह दूसरी तिमाही में शुद्ध आय के 132.3 प्रतिशत पर मजबूत बना हुआ है।


भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी बढ़ी

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 700 अरब डॉलर को पार कर गया है, वहीं फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व में सोने की हिस्सेदारी में भी बड़ा इजाफा हुआ है। सोने की हिस्सेदारी 2018 से अब तक 209 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार, भारत का स्वर्ण भंडार 4 अक्टूबर तक 65.76 बिलियन डॉलर है, जबकि 7 दिसंबर 2018 को यह 21.15 बिलियन डॉलर था। शक्तिकांत दास ने दिसंबर 2018 में आरबीआई गवर्नर का पद संभाला था। उनके कार्यकाल में विदेशी मुद्रा में भी 78 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। भारत का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 7 दिसंबर, 2018 को 393.735 बिलियन डॉलर की तुलना में इस वर्ष 4 अक्टूबर को 701.176 बिलियन डॉलर हो गया है।

केंद्रीय बैंक की “विदेशी मुद्रा भंडार प्रबंधन पर अर्धवार्षिक रिपोर्ट” के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में रिजर्व बैंक की सोने की होल्डिंग 27.46 मीट्रिक टन बढ़कर 822.10 मीट्रिक टन हो गई। आरबीआई ने इस वर्ष ब्रिटेन से 100 टन से अधिक सोना भी देश में मंगवाया है। मूल्य के संदर्भ में देखें तो टोटल फॉरेन एक्सचेंज में सोने की हिस्सेदारी मार्च 2023 के अंत तक लगभग 7.81 प्रतिशत से बढ़कर मार्च 2024 के अंत तक लगभग 8.15 प्रतिशत हो गई। कुल स्वर्ण भंडार में से 408.31 मीट्रिक टन घरेलू स्तर पर रखा गया, जबकि 387.26 मीट्रिक टन बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (बीआईएस) के पास सुरक्षित रखा गया।

उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, बुधवार को एमसीएक्स में सोने की कीमत 350 रुपये की बढ़त के साथ ऊंची रही, जबकि कॉमेक्स सोना 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 2,675 डॉलर से ऊपर कारोबार कर रहा था। ट्रेडर्स को उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती को लेकर कायम रहेगा। इससे येलो मेटल के प्रति तेजी का माहौल बना हुआ है, जो सितंबर में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। तब से सोना 2,600 डॉलर प्रति औंस के निम्न से मध्यम स्तर पर स्थिर हो रहा है, क्योंकि व्यापारियों को फेड की ओर से ब्याज दरों में कम कटौती की आशंका बनी हुई है। मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक स्थिति ने सोने की सुरक्षित मांग को और बढ़ा दिया है, जिससे इसकी गति में तेजी आई है।

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 495 अंक टूटा

विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने और कुछ प्रमुख कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। बीएसई सेंसेक्स 495 अंक लुढ़कते हुए दो महीनों के निचले स्तर पर बंद हुआ जबकि एनएसई निफ्टी ने 221 अंक का गोता लगाया। विश्लेषकों ने कहा कि चुनिंदा बैंक, वाहन और रियल्टी कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली ने बाजार की धारणा को नकारात्मक रूप से प्रभावित किया।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 494.75 अंक यानी 0.61 प्रतिशत गिरकर 81,006.61 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 595.72 अंक तक फिसलकर 80,905.64 अंक पर आ गया था। सेंसेक्स में चौतरफा गिरावट रही और इसके 30 में से 21 शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 221.45 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,749.85 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले में तीन प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट आई। दैनिक उपभोग के सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली नेस्ले का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 899.49 करोड़ रुपये रहने से इसके शेयरों में जबर्दस्त बिकवाली देखी गई।इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, टाइटन, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक और टाटा स्टील के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में तेजी रही।


सोना 450 रुपये के उछाल के साथ 79,000 रुपये के पार

आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की सतत लिवाली से बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 450 रुपये की तेजी के साथ एक नये रिकॉर्ड स्तर 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। बुधवार को पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 450 रुपये चढ़कर 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि, चांदी 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।

कारोबारियों ने कहा कि त्योहारी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने और वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी से सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलिवरी वाला सोने का अनुबंध 77,019 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। हालांकि, दिसंबर डिलिवरी वाला चांदी का अनुबंध 181 रुपये या 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92,002 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।

एशियाई बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा 0.43 प्रतिशत बढ़कर 2,703 डॉलर प्रति औंस हो गया। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध के वरिष्ठ विश्लेषक मानव मोदी ने कहा, ‘‘अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट और प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के कारण सर्राफा में बढ़त रही जिससे सोना रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर बढ़ गया। साथ ही भू-राजनीतिक संघर्षों से सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने को समर्थन मिला।’’ इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी वायदा भाव 0.15 प्रतिशत गिरकर 31.93 डॉलर प्रति औंस रह गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia