अर्थजगतः भारत-बांग्लादेश व्यापार जल्द सामान्य होने की उम्मीद और मुकेश अंबानी ने चौथे साल भी कोई वेतन नहीं लिया

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को चौतरफा खरीदारी देखी गई, जिससे सेंसेक्स 874 अंक और निफ्टी 304 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल मासिक आधार पर 10,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है।

भारत-बांग्लादेश व्यापार जल्द सामान्य होने की उम्मीद
भारत-बांग्लादेश व्यापार जल्द सामान्य होने की उम्मीद
user

नवजीवन डेस्क

भारत-बांग्लादेश व्यापार जल्द सामान्य होने की उम्मीद

बांग्लादेश में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बावजूद पश्चिम बंगाल में भूमि बंदरगाहों के जरिये भारत और पड़ोसी देश के बीच व्यापार जल्द ही सामान्य होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इनमें से एक बंदरगाह के जरिये कुछ वस्तुओं की आवाजाही की खबर है।उन्होंने बताया कि दोनों देशों के भूमि बंदरगाह अधिकारियों के बीच बुधवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर-24 परगना जिले में दक्षिण एशिया के सबसे बड़े भूमि बंदरगाह पेत्रपोल में बैठक होने वाली है, जिससे माल के परिवहन पर स्पष्टता मिलने की उम्मीद है। बांग्लादेश में संकट के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थिति की समीक्षा करने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक भी मंगलवार को पेत्रपोल में थे।

कैरीइंग एंड फॉरवर्डिंग एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी जॉयदेव सरकार ने कहा, ‘‘ट्रक तैयार हो रहे हैं और घोजादंगा के रास्ते बांग्लादेश की ओर कुछ माल की आवाजाही शुरू हो गई है। यह इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि घोजादंगा के दूसरी ओर पड़ोसी देश के भोमरा में स्थिति स्थिर बनी हुई है।’’ उत्तर-24 परगना जिले के भूमि बंदरगाह से बांग्लादेश को आंवला, मिर्च, हल्दी और गेहूं चोकर जैसी प्रमुख वस्तुएं निर्यात की जाती हैं। एक अन्य कारोबारी ने बताया कि मालदा के महादीपुर में ट्रकों को भी माल निर्यात के लिए तैयार किया जा रहा है।

बांग्लादेश को भारत का निर्यात 2022-23 में 12.21 अरब अमेरिकी डॉलर से घटकर 2023-24 में 11 अरब डॉलर रह गया। आयात भी पिछले वित्त वर्ष में घटकर 1.84 अरब डॉलर रह गया, जो 2022-23 में दो अरब डॉलर था। बांग्लादेश को भारत के मुख्य निर्यात में सब्जियां, कॉफी, चाय, मसाले, चीनी, रिफाइंड पेट्रोलियम तेल, रसायन, कपास, लोहा और इस्पात तथा वाहन आदि शामिल हैं। वहीं भारत को बांग्लादेश का निर्यात कुछ श्रेणियों जैसे वस्त्र और परिधानों तक ही सीमित है, जो उनके निर्यात का 56 प्रतिशत है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में जान गंवाने वालों की संख्या मंगलवार को 440 हो गई है। हालांकि, हिंसा प्रभावित देश में स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सेना द्वारा प्रयास जारी हैं।

मुकेश अंबानी ने लगातार चौथे साल कोई वेतन नहीं लिया

पेट्रोलियम से लेकर दूरसंचार और खुदरा क्षेत्रों में कार्यरत रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लगातार चौथे साल कोई वेतन नहीं लिया है। हालांकि, एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति अंबानी के बच्चों को देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल होने के लिए ‘सिटिंग फीस’ और ‘कमीशन’ मिला है। ‘सिटिंग फीस’ कंपनी के निदेशक मंडल के स्वतंत्र सदस्यों को बैठकों में शामिल होने के लिए दी जाती है।

अंबानी (67) ने वित्त वर्ष 2008-09 से 2019-20 तक अपने वार्षिक पारिश्रमिक को 15 करोड़ रुपये पर सीमित रखा था। वित्त वर्ष 2020-21 से उन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण तबतक अपना वेतन छोड़ने का विकल्प चुना, जबतक कंपनी और उसके सभी कारोबार पूरी तरह से अपनी कमाई की क्षमता पर वापस नहीं आ जाते। कंपनी की हालिया सालाना रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में उन्हें वेतन, भत्ते के साथ-साथ सेवानिवृत्ति लाभ के रूप में ‘शून्य’ राशि मिली।

अंबानी 1977 से रिलायंस के निदेशक मंडल में शामिल हैं। अंबानी जुलाई, 2002 में अपने पिता और समूह के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद से चेयरमैन हैं। मुकेश अंबानी को पिछले साल ही रिलायंस के प्रमुख के रूप में अप्रैल, 2029 तक पांच साल के कार्यकाल के लिए फिर से नियुक्त किया गया था। उन्होंने इस अवधि के दौरान शून्य वेतन लेने का विकल्प चुना है।


शेयर बाजार में गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 874 अंक उछला

भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का कारोबारी सत्र मुनाफे वाला रहा। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई। बाजार के करीब सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स 874 अंक या 1.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 79,468 और निफ्टी 304 अंक या 1.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,297 अंक पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,988 शेयर हरे निशान में, 945 शेयर लाल निशान में और 98 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं, जो दिखाता है कि बाजार में रुझान सकारात्मक बना हुआ है। छोटे और मझोले शेयरों में तेजी का ट्रेंड देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,358 अंक या 2.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 56,873 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 511 अंक या 2.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,383 पर बंद हुआ। इंडिया विक्स 13.71 प्रतिशत गिरकर 16.17 पर रहा, जो दिखाता है कि बाजार में स्थिरता लौट आई है।

करीब सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, रियल्टी और मीडिया में सबसे ज्यादा तेजी थी। सेंसेक्स पैक में पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट और एलएंडटी टॉप गेनर्स रहे। इंडसइंड बैंक, एचयूएल, टेक महिंद्रा, टाइटन और भारती एयरटेल टॉप लूजर्स थे। बाजार के जानकारों का कहना है कि बैंक ऑफ जापान के गवर्नर की ओर से ब्याज दरें नहीं बढ़ाने को लेकर बयान दिए जाने के बाद दुनियाभर के बाजारों में तेजी देखी गई है। इसकी वजह है कि येन कैरी ट्रेड का खतरा अब कम हो गया है। इंडेक्सेशन का विकल्प दोबारा से लाने के चलते रियल एस्टेट सेक्टर में उछाल देखने को मिला है। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बुधवार को तेजी के साथ हुई थी। सेंसेक्स 972 अंक या 1.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 79,565 और निफ्टी 296 अंक या 1.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,289 पर खुला था।

UPI प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नई ऊंचाई पर पहुंचा

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल मासिक आधार पर 10,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है। एनपीसीआई के सीईओ की ओर से यह जानकारी दी गई है। यूपीआई, भारत के डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) का हिस्सा है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के सीईओ और प्रबंधक निदेशक दिलीप अस्बे के कहा कि यूपीआई के माध्यम से क्रेडिट कार्ड खर्च प्रति माह 10,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। एनपीसीआई के सीईओ की ओर से बताया गया कि यूपीआई अकाउंट पर क्रेडिट लाइन की सुविधा का लोग काफी इस्तेमाल कर रहे हैं और इसका आंकड़ा 100 से 200 करोड़ के बीच पहुंच गया है। उन्होंने आगे कहा कि यूपीआई प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट लाइन यूपीआई की सुविधा 6 बैंकों की ओर से ऑफर की जा रही है। आईसीआईसीआई बैंक इसका नेतृत्व कर रहा है।

एनपीसीआई ने 'क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई' सुविधा पिछले साल शुरू की थी। इसका उद्देश्य लोगों और बिजनेस को छोटे लोन उपलब्ध कराना था। आईसीआईसीआई बैंक के अलावा एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) यूपीआई प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट लाइन की सुविधा दे रहे हैं। वहीं, भीम, गूगल पे, पेटीएम, पेजैप, नावी और टाटा न्यू जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। आप रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक कर आसानी से लेनदेन कर सकते हैं। मौजूदा समय में यूपीआई प्लेटफॉर्म पर 16 बैंक रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई लिंक करने की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं।

यूपीआई लेनदेन जुलाई में सालाना आधार पर 35 प्रतिशत बढ़कर 20.64 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था, जो कि जून में 20.07 लाख करोड़ रुपये था। यूपीआई लेनदेन की संख्या जुलाई में मासिक आधार पर 4 प्रतिशत बढ़कर 14.44 अरब पर पहुंच गई थी, जो कि जून में 13.89 अरब थी। जुलाई में औसत प्रतिदिन लेनदेन की संख्या 46.6 करोड़ रही है, जो कि जून में 46.3 करोड़ थी। वहीं, प्रतिदिन होने वाले लेनदेन की औसत वैल्यू जुलाई में 66,590 करोड़ रुपये थी। यह दिखाता है कि देश में लोग तेजी के डिजिटल भुगतान को अपना रहे हैं।


टाटा मोटर्स ने लॉन्च की कर्व ईवी, कीमत 17.49 लाख से शुरू

भारतीय ऑटोमोटिव कंपनी टाटा मोटर्स की ओर से बुधवार को नई इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा कर्व ईवी को लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये रखी गई है और इसके सबसे ऊंचे मॉडल की शुरुआती कीमत 21.99 लाख रुपये है। टाटा कर्व ईवी में 45 किलोवाट और 50 किलोवाट के दो बैटरी पैक दिए गए हैं, जिनकी रेंज क्रमश: 502 किलोमीटर और 585 किलोमीटर है। यह गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड 8.6 सेकंड में छू सकती है। कंपनी की ओर से कहा गया कि ये ईवी 15 मिनट में 150 किलोमीटर की रेंज तक चार्ज हो सकती है। टाटा कर्व ईवी में तीन मोड ईको, सिटी और स्पोर्ट दिए गए हैं।

टाटा कर्व ईवी में 31.24 सेंटीमीटर की हरमन की टचस्क्रीन, 26.03 सेंटीमीटर का डिजिटल कॉकपिट और जेबीएल साउंड सिस्टम, एडवांस ओटीए क्षमताएं, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टाटा कर्व में ऑटोमेटिक हेडलैंप, ऑटोमेटिक वाइपर, ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री और पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप बटन दिया गया है। टाटा मोटर्स ने आगे कहा कि कंपनी भविष्य में दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन के इस एसयूवी को लॉन्च करेगी। यह 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी। यह गोल्ड एसेंस, डेटोना ग्रे, प्रिस्टीन व्हाइट, फ्लेम रेड, प्योर ग्रे और ओपेरा ब्लू रंगों में आएगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia