अर्थजगतः हीरो मोटोकॉर्प स्कूटर की नई शृंखला पेश करेगी और निफ्टी हरे निशान पर बंद, सेंसेक्स भी उछला
जीई पावर इंडिया लिमिटेड (जीपीआईएल) के प्रबंध निदेशक प्रशांत जैन ने इस्तीफा दे दिया है।गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एलएंडटी फाइनेंस लि. ने भुगतान मंच क्रेड के साथ समझौता किया है। यह समझौता क्रेड के सदस्यों को व्यक्तिगत कर्ज उपलब्ध कराने के लिए है।
हीरो मोटोकॉर्प स्कूटर की नई शृंखला पेश करेगा
दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपनी स्कूटर शृंखला का विस्तार करने और 125 सीसी बाइक खंड में अपनी स्थिति मजबूत करने की तैयारी कर रही है। हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निरंजन गुप्ता ने कहा कि कंपनी की योजना पेट्रोल और इलेक्ट्रिक, दोनों प्रकार के स्कूटर पेश करने की है। कंपनी 125 सीसी बाइक ‘एक्सट्रीम 125आर’ की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उसकी उत्पादन क्षमता बढ़ाने की भी योजना बना रही है।
गुप्ता ने विश्लेषक कॉल में कहा, “स्कूटर के खंड में बड़ा कदम उठाया जाएगा। आईसीई (आंतरिक दहन इंजन) और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), दोनों खंडों में हम ऐसा करेंगे। डेस्टिनी फुल-बॉडी चेंज का जल्द ही अनावरण किया जाएगा और उसके बाद चालू वित्त वर्ष के भीतर जूम मॉडल- 125 सीसी और 160 सीसी पेश किए जाएंगे।” उन्होंने कहा कि ईवी खंड के मामले में जहां कंपनी चालू वित्त वर्ष के भीतर मध्यम और किफायती खंड में उत्पादों का विस्तार करेगी।
निफ्टी हरे निशान पर बंद, सेंसेक्स 100 अंक उछला
भारतीय शेयर बाजार में बुधवार का कारोबारी सत्र मुनाफे वाला रहा। बाजार में लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी देखी गई। कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ने 80,626 से लेकर 80,952 और निफ्टी ने 24,654 से 24,787 की रेंज में कारोबार किया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 102 अंक या 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,905 और निफ्टी 71 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 24,770 पर था। यह लगातार पांचवा दिन था, जब निफ्टी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा है।
लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अधिक खरीदारी का ट्रेंड देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 196 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,444 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 227 अंक या 1.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,067 पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया, एनर्जी और इन्फ्रा हरे निशान में बंद हुए हैं। पीएसयू बैंक, फिन सर्विस और रियल्टी गिरने वाले इंडेक्स थे। सेंसेक्स पैक में टाइटन, एशियन पेंट्स, आईटीसी, एचयूएल, नेस्ले, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, जेएडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक और टीसीएस टॉप गेनर्स थे। अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक और एसबीआई टॉप लूजर्स थे।
बाजार के जानकारों ने कहा कि पूरे कारोबारी सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी ने एक सीमित दायरे में कारोबार किया। हालांकि, डीआईआई की खरीदारी के कारण बाजार की टोन सकारात्मक थी। डिफेंसिव सेक्टर जैसे एफएमसीजी, फार्मा और कंज्यूमर में खरीदारी हुई। वैश्विक स्तर पर बाजार फेड मिनट्स का इंतजार कर रहा है। मौजूदा समय में ब्याज दरों में कमी की संभावना अधिक है, क्योंकि अमेरिका में महंगाई में कमी आई है। साथ ही विकास दर भी धीमी हुई है।
जीई पावर इंडिया के प्रबंध निदेशक प्रशांत जैन ने इस्तीफा दिया
जीई पावर इंडिया लिमिटेड (जीपीआईएल) के प्रबंध निदेशक प्रशांत जैन ने इस्तीफा दे दिया है।जीपीआईएल ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने पुनीत भाटला को अतिरिक्त निदेशक एवं प्रबंध निदेशक को नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति एक सितंबर, 2024 से 30 जून, 2027 तक प्रभावी रहेगी।
कंपनी ने कहा कि इस नियुक्ति को सदस्यों की मंजूरी मिलनी शेष है। जीपीआईएल ने कहा, “आज हुई बैठक में निदेशक मंडल ने...31 अगस्त, 2024 के कारोबारी समय की समाप्ति से प्रबंध निदेशक के पद से प्रशांत जैन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया।” जीई पावर इंडिया के परिचालन में बिजली संयंत्रों और विद्युत उपकरणों की इंजीनियरिंग, खरीद, विनिर्माण, निर्माण और सर्विसिंग आदि शामिल हैं।
कर्ज उपलब्ध कराने को एलएंडटी फाइनेंस, क्रेड के बीच समझौता
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एलएंडटी फाइनेंस लि. ने भुगतान मंच क्रेड के साथ समझौता किया है। यह समझौता क्रेड के सदस्यों को व्यक्तिगत कर्ज उपलब्ध कराने के लिए है। एल एंड टी फाइनेंस ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी से क्रेड सदस्यों को प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर आसानी से कर्ज मिल पाएगा। एलएंडटी फाइनेंस लि. अपने कर्ज कारोबार के साझेदार गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी न्यूटैप फाइनेंस प्राइवेट लि. (न्यूटैप) के साथ यह पेशकश करेगी।
एलएंडटी फाइनेंस लि. के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुदीप्त रॉय ने कहा, “हम क्रेड के साथ साझेदारी के साथ उत्साहित हैं। यह साझेदारी डिजिटल ऋण के क्षेत्र में हमारी उपस्थिति को और बढ़ाएगी। इससे क्रेड ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर लचीली पुनर्भुगतान अवधि के साथ कुछ ही मिनटों कर्ज सुलभ होगा।’’ क्रेड के संस्थापक कुणाल शाह ने कहा, “यह साझेदारी हमारे सदस्यों को सशक्त बनाने का एक अवसर है। हमारे सदस्यों को अब आसानी से कर्ज मिलेगा और वे अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त कर पाएंगे।”
एयर इंडिया ने उड़ान के दौरान बेतार मनोरंजन सेवा शुरू की
एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने चौड़े आकार के अपने मौजूदा विमानों में उड़ान के दौरान बेतार (वायरलेस) मनोरंजन सेवा उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। कई यात्री टाटा समूह के स्वामित्व वाली इस एयरलाइन के कुछ विमानों में खराबी और उड़ान के दौरान मनोरंजन प्रणाली के काम न करने की शिकायत करते रहे हैं। यह एयरलाइन अपने पुराने बेड़े में सुधार करने और नए विमान शामिल करने की प्रक्रिया में है।
बयान के अनुसार, हाल ही में चौड़े आकार के अपने मौजूदा विमान बेड़े में उड़ान के दौरान शुरू की गई नई मनोरंजन सेवा ‘विस्टा’ को छोटे विमानों में भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह हाल ही में शामिल किए गए बी777 और ए350 विमानों में उपलब्ध नहीं होगी।
इसमें कहा गया है कि विस्टा को मौजूदा बड़े विमानों के बेड़े में शामिल किया गया है ताकि ग्राहकों को निर्बाध मनोरंजन प्रदान किया जा सके। एयर इंडिया के नए बड़े विमानों में नई मनोरजंन प्रणाली है। एयरलाइन के पास 140 विमानों का परिचालन बेड़ा है। विस्टा के साथ यात्री अपने निजी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर मनोरंजन सामग्री का आनंद ले सकते हैं। इसमें उड़ान ‘ट्रैकिंग’ के लिए लाइव मानचित्र डिस्प्ले भी होगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia