अर्थजगतः शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 210 अंक फिसला और एयरटेल ने महंगे किए मोबाइल रिचार्ज प्लान

अडानी समूह की कंपनी अडाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने भारत में ही 60 एमएम रॉकेट बनाने के लिए थेल्स समूह के साथ एक करार किया है। टाटा स्टील ने अपने ब्रिटिश संयंत्र में हड़ताल की वैधता को चुनौती दी है। हड़ताल से कारखाना बंद होने की आशंका है।

शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक और एयरटेल ने महंगे किए मोबाइल रिचार्ज प्लान
शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक और एयरटेल ने महंगे किए मोबाइल रिचार्ज प्लान
user

नवजीवन डेस्क

शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 210 अंक फिसला

भारतीय शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का कारोबारी सत्र नुकसान वाला रहा। बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक लाल निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स 210 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 79,032 पर और निफ्टी 33 अंक या 0.14 प्रतिशत गिरकर 24,010 पर बंद हुआ। बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। कारोबार के पहले घंटे में ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने क्रमश: 79,671 और 24,174 का नया ऑल टाइम हाई बनाया। गिरावट का नेतृत्व बैंकिंग शेयरों ने किया। निफ्टी बैंक 469 अंक या 0.89 प्रतिशत गिरकर 52,342 पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र में छोटे मझोले शेयरों का प्रदर्शन लार्ज कैप से अच्छा रहा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 312 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 55,736 और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 152 अंक या 0.84 प्रतिशत बढ़त के साथ 18,317 पर समाप्त हुआ।

सेक्टर के हिसाब से देखें तो पीएसयू बैंक, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स में खरीदारी थी। ऑटो, फिन सर्विस और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में बिकवाली थी। सेंसेक्स पैक में रिलायंस, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, विप्रो, नेस्ले, एनटीपीसी, टाइटन और एसबीआई टॉप गेनर्स थे। इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप लूजर्स थे। शुक्रवार जून का आखिरी कारोबारी सत्र था। जून के सभी चार हफ्तों में बाजार में खरीदारी देखने को मिली है। कारोबार के हिसाब से यह 2024 का सबसे अच्छा महीना था। एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ टेक्निकल एनालिस्ट रूपक दे का कहना है कि बाजार में लगातार चार सत्रों की तेजी के बाद गिरावट हुई है। निफ्टी काफी ऊपरी स्तरों पर लग रहा है। अगर 24,000 के नीचे टिकता है तो गिरावट देखने को मिल सकती है। 23,850 और 23,700 दो सपोर्ट जोन हैं। 24,200 एक रुकावट का स्तर है।

भारती एयरटेल ने दिया झटका, महंगे किए मोबाइल रिचार्ज प्लान

दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने शुक्रवार को 3 जुलाई से मोबाइल टैरिफ में भारी बढ़ोतरी की घोषणा की। अनलिमिटेड वॉयस प्लान में कंपनी ने 179 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 199 रुपये, 455 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 599 रुपये और 1,799 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर 1,999 रुपये कर दी है। पोस्टपेड प्लान के लिए 399 रुपये वाला टैरिफ प्लान अब 449 रुपये का होगा। वहीं, 499 रुपये वाला प्लान अब 549 रुपये का मिलेगा। मौजूदा 599 रुपये वाला प्लान 699 रुपये का और 999 रुपये वाला प्लान अब 1199 रुपये का होगा। बढ़ी हुई दरें 3 जुलाई से लागू होंगी।

भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा कि भारत में दूरसंचार कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से लाभकारी बिजनेस मॉडल के लिए मोबाइल एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (एआरपीयू) 300 रुपये से ज्यादा होना चाहिए। भारती एयरटेल ने कहा, "हमारा मानना ​​है कि एआरपीयू का यह लेवल नेटवर्क टेक्नोलॉजी और स्पेक्ट्रम में जरूरी निवेश को संभव करेगा और पूंजी पर मामूली रिटर्न प्रदान करेगा।" भारती एयरटेल के शेयर सुबह के कारोबार में करीब एक प्रतिशत बढ़कर 1,491 रुपये पर पहुंच गए। इससे पहले, रिलायंस जियो ने भी मोबाइल टैरिफ में 12 से 27 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी।


अडानी डिफेंस के साथ भारत में ही 70 एमएम रॉकेट बनायेगी थेल्स

अडानी समूह की कंपनी अडाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने भारत में ही 60 एमएम रॉकेट बनाने के लिए थेल्स समूह के साथ एक करार किया है। थेल्स ने एक बयान में बताया कि यह भागीदारी न सिर्फ भारत के लिए उसकी प्रतिबद्धता के लिए महत्वपूर्ण है, "बल्कि यह वैश्विक स्तर पर हमारे पार्टनर नेटवर्क को मजबूत बनाने में भी मददगार होगी"। थेल्स समूह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "हम इस भागीदारी पर अडानी समूह को बधाई देते हैं। हम मिलकर भारत के रक्षा क्षेत्र के विकास और सफलता में योगदान देना चाहते हैं। "हम भारत में अडानी समूह के साथ भागीदारी की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। हम भारत में थेल्स के 70 एमएम रॉकेट के विनिर्माण में साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं।"

थेल्स समूह ने कहा कि भारत के बढ़ते रक्षा उद्योग के लिए 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' के विजन को जारी समर्थन में यह भागीदारी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस स्वदेशी रक्षा उत्पादों के डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण की एक अग्रणी कंपनी है। कंपनी ने इसी महीने संयुक्त अरब अमीरात के एज समूह के साथ एक महत्वपूर्ण करार किया है जो अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और रक्षा क्षेत्र की एक प्रमुख वैश्विक कंपनी है। इस करार के तहत विश्व स्तरीय प्लेटफॉर्म का निर्माण किया जाना है जिससे दोनों कंपनियों की रक्षा और एयरोस्पेस क्षमता में वृद्धि होगी, वे अपने संबंधित उत्पादों के पोर्टफोलियो को एक साथ लाएंगे, और वैश्विक तथा स्थानीय ग्राहकों की जरूरतें पूरी करेंगे।

टाटा स्टील ने ब्रिटिश संयंत्र में हड़ताल की वैधता को चुनौती दी

इस्पात उत्पादक टाटा स्टील ने शुक्रवार को कहा कि वह ब्रिटेन के पोर्ट टाल्बोट में स्थित संयंत्र के कर्मचारियों की प्रस्तावित हड़ताल की वैधता को चुनौती देने के लिए कानूनी कदम उठाने को मजबूर है। टाटा समूह की इस्पात कंपनी ने आगाह किया कि औद्योगिक हड़ताल के बीच पोर्ट टाल्बोट में उसके ब्लास्ट फर्नेस का परिचालन रोकना पड़ सकता है। टाटा स्टील ने जून के अंत तक इस संयंत्र के एक ब्लास्ट फर्नेस को बंद करने की योजना बनाई थी जबकि दूसरे फर्नेस को सितंबर तक बंद करने की तैयारी थी। हालांकि इस संयंत्र के कर्मचारी संगठन ‘यूनाइट द यूनियन’ की तरफ से आठ जुलाई से हड़ताल पर जाने की घोषणा को देखते हुए फर्नेस को समय से पहले ही बंद करने की नौबत पहले आ सकती है।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कर्मचारी संगठन के आठ जुलाई से एकतरफा हड़ताल की घोषणा के बाद टाटा स्टील दुर्भाग्यवश यूनाइट के मतपत्र की वैधता को चुनौती देने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू करने को मजबूर है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि आने वाले दिनों में हम इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हो पाते कि हड़ताल के दौरान हम अपनी परिसंपत्तियों को सुरक्षित और स्थिर रूप से संचालित करना जारी रख पाएंगे, तो हमारे पास पोर्ट टाल्बोट संयंत्र में भारी परिचालन (दोनों फर्नेस समेत) को रोकने या बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।’’


रियल टाइम डेटा एनालिसिस के लिए RBI कर रहा AI का इस्तेमाल

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से हाई फ्रीक्वेंसी और रियल टाइम डेटा की मॉनिटरिंग के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) का उपयोग किया जा रहा है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आरबीआई की 18वें सांख्यिकी दिवस कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन पर लोगों को संबोधित करते हुए दास ने कहा कि एआई और एमएल के जरिए क्षमताओं को बढ़ाने और इस पर फोकस किया जा रहा है। अनस्ट्रक्चर्ड डेटा को एनालिसिस करने पर जोर है। हालांकि, ऐसा करते समय नैतिकताओं का ध्यान रखना चाहिए और एल्गोरिदम में पूर्वाग्रह को दूर करना चाहिए। एनुअल इवेंट के दौरान उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में आधिकारिक सांख्यिकी के लिए 2025 काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। व्यापक आर्थिक आंकड़ों के संकलन के लिए (विशेष रूप से राष्ट्रीय खातों और भुगतान संतुलन के लिए) नए वैश्विक मानकों के रूप में वैश्विक प्रयास एक नए आयाम पर जाने की उम्मीद की जा रही है।

प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस के जन्मदिवस के अवसर पर सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है। भारत में आधुनिक आधिकारिक सांख्यिकी स्थापित करने में उनकी अहम भूमिका है। आरबीआई गवर्नर ने आगे कहा कि रिजर्व बैंक का कटिंग एज इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट जनता के लिए नीतियां बनाने और देश के आर्थिक विकास में बड़ी भूमिका निभा रहा है। आज से एक साल पहले हमने अगली पीढ़ी की केंद्रीकृत सूचना प्रबंधन प्रणाली (सीआईएमएस) लॉन्च किया था। इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए गए थे। कमर्शियल बैंक, शहरी को -ऑपरेटिव बैंक और गैर-वित्त कंपनियां इस नए पोर्टल को अपना चुके हैं। दास ने कहा कि नए सीआईएमएस में भारतीय अर्थव्यवस्था पर रिसर्च करने की सुविधा है। इसके साथ ही यह रिपोर्टिंग के बोझ को कम करता है। इसके अलावा बेहतर टेक्नोलॉजी के कारण डेटा उपलब्ध करने वालों और यूजर्स दोनों का अनुभव अच्छा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia